Posts

Showing posts from April 14, 2023

तिहाड़ जेल में गैंगवार, कुख्यात बदमाश प्रिन्स तेवतिया की चाकू घोप कर हत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार की घटना सामने आई है। तिहाड़ जेल संख्या-3 में प्रिंस तेवतिया नाम के कैदी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वहीं, गैंगवार में तीन कैदी घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम तिहाड़ जेल में पहुंची है और जांच कर रही है। पुलिस की निगरानी में कैदियों का इलाज किया जा रहा है। बदमाश प्रिंस तेवतिया दिसंबर में ही तिहाड़ जेल पहुंचा था। इसका गिरोह दक्षिणी दिल्ली में सक्रिय है। इस पर लगभग 16 मामले दर्ज हैं। प्रिंस तेवतिया की हत्या का आरोप रोहित चौधरी गैंग पर लगा है। मृतक के शव को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया।

चौथे दिन अध्यक्ष पद के 05 सभासद पद के 74 नामांकन दाखिल हुए

Image
जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के चौथे दिन आज जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 26 अभ्यर्थियों द्वारा 53 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 0 अभ्यर्थियों द्वारा 0 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 02 अभ्यर्थियों द्वारा 03 सेट में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 01 अभ्यर्थियों द्वारा 01 सेट में, नगर पंचायत कचगांव में 01 अभ्यार्थी द्वारा 02 सेट में, नगर पंचायत जफराबाद में 0 अभ्यर्थियों द्वारा 0 सेट में, नगर पंचायत खेतासराय में 0 अभ्यर्थियों द्वारा 0 सेट में, नगर पंचायत मछलीशहर में 02 अभ्यर्थियों द्वारा 02 सेट में, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 0 अभ्यर्थियों द्वारा 0 सेट में, नगर पंचायत रामपुर में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 04 सेट में, नगर पंचायत बदलापुर में 15 अभ्यर्थियों द्वारा 20 सेट में, नगर पंचायत केराकत में 02 अभ्यर्थियों द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया।         जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 31 अभ्यर्थियों द्वारा 36 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 33 अभ्यर्थियों द्वारा 59 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 06

डॉ अंबेडकर जयंती पर कुद्दूपुर मे हुयी विशाल कुश्ती प्रतियोगिता

Image
कुश्ती हमारी विलुप्त होती खेल संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक : डॉ प्रदीप सिंह जौनपुर शुक्रवार  संविधान निर्माता,भारत रत्न,महान विधिवेत्ता, समाज सुधारक, समतावादी डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर विकासखंड सिरकोनी के ग्राम पंचायत कुद्दूपुर के खेल मैदान में विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माला फूल अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पहलवान महादेव सिंह परियांवा तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव को सम्मानित करते हुए दंगल प्रतियोगिता की शुरुआत हुयी। कुश्ती प्रतियोगिता में जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली,हिमाचल प्रदेश तथा नेपाल से आये नामी पुरुष एवं महिला पहलवानों ने कुश्ती कला के विभिन्न दांव पेंच दिखाते हुए अपने विशिष्ट कला कौशल से उपस्थित जनता का मनोरंजन करते हुए सबका मन मोह लिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत के सचिव डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि कुश्ती शारीरिक दमखम का प्रदर्शन ह

समानता के अधिकार को लेकर प्रतिबद्ध थे डॉ. अम्बेडकर: कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिसर इकाई द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन कुलपति सभागार में शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बाबा साहब के जीवनशैली को अपने जेहन में उतारने के  लिए छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब समाज में समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे। उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए। साथ में आज के ही दिन जन्मे आर्यभट्ट जैसे महान गणितज्ञ को भी याद करते हुए उनके तमाम समीकरण एवं शून्य के आविष्कार की विशेषताओं को भी छात्रों को बताया। बतौर मुख्य वक्ता  समन्वयक इनक्यूबेशन सेंटर प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने महिलाओं शिक्षकों, लेबर वर्ग के लिए जो कार्य बाबा साहेब ने किए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है। दुनिया के महान अर्थशास्त्री में से एक थे जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया।  विशिष्ट अतिथि  वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारत को वित्तीय

17 वर्षो पहले आतंकी घटना को अंजाम देने वाले वलीउल्लाह को आजीवन कारावास की सजा

Image
विगत 17 वर्षो पहले वाराणसी में होली के दिन बम की साजिश रचने आरडीएक्स, डेटोनेटर एवं विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किए गए आतंकी वलीउल्लाह को दो अलग-अलग आरोपों में एनआईए कोर्ट ने आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। एनआईए के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने वलीउल्लाह को बुधवार को इस मामले में दोषी ठहराया था। बृहस्पतिवार को अभियोजन की ओर से सरकारी वकील एमके सिंह ने वलीउल्लाह कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वलीउल्लाह बहुत ही खतरनाक आतंकी है, जिसके बांग्लादेशी आतंकियों और जैश ए मोहम्मद की शाखा हरकत उल जिहाद अल इस्लामी से भी संबंध है। सरकारी वकील ने कोर्ट में बताया कि वलीउल्लाह ने वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर, दशाश्वमेध घाट एवं वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन में सीरियल बम विस्फोट किया था। जिसमें 18 लोगो की मौत हो गई थी तथा 76 लोग घायल हुए थे।  इस मामले में गाजियाबाद कोर्ट पहले ही उसे मृत्युदंड की सजा सुना चुकी है।  वहीं आरोपी की ओर से उसे कम से कम सजा दिये जाने की मांग करते हुए कहा गया कि उसकी उम्र काफी ज्यादा हो

निकाय चुनाव: एआरओ के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, जानें कारण

Image
जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में वार्ड संख्या नौ से 15 तक सदस्य पद के लिए नामित सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग संजय कुमार निगम 11 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिल रहा है। प्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक साईं तेजा सीलम ने तत्काल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एआरओ की कार्यप्रणाली से स्पष्ट है कि इनके द्वारा निर्वाचन कार्य में सौंपे गए दायित्यों का निर्वहन नहीं करने के कारण निर्वाचन कार्य बाधित हुआ है।