निकाय चुनाव: एआरओ के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, जानें कारण
जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में वार्ड संख्या नौ से 15 तक सदस्य पद के लिए नामित सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग संजय कुमार निगम 11 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिल रहा है। प्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक साईं तेजा सीलम ने तत्काल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एआरओ की कार्यप्रणाली से स्पष्ट है कि इनके द्वारा निर्वाचन कार्य में सौंपे गए दायित्यों का निर्वहन नहीं करने के कारण निर्वाचन कार्य बाधित हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें