Posts

Showing posts from January 3, 2023

बसपा सांसद के आवास पर आयकर विभाग का छापा,इसे लेकर बढ़ी राजनैतिक हलचल

Image
बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास और अन्य स्थानों पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा छापेमारी की जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इन्वेस्टिगेशन विंग में कई शहरों से आयकर विभाग की टीम शामिल हैं। सांसद के सहारनपुर स्थित लिंक रोड सांसद आवास, ढोलीखाल के पुराने आवास, दिल्ली स्थित आवास और पंजाब सहित हरोडा फैक्ट्री में भी छापेमारी जारी है। बता दें क‍ि स्थानीय आयकर विभाग द्वारा जब कोई कार्रवाई की जाती है तो वह सर्वे कहलाता है लेकिन इन्वेस्टिगेशन विंग की यह कार्रवाई छापे की कैटेगरी में आती है। छापे की कार्रवाई की सूचना से राजनीतिक हलकों में भी सरगर्मी बढ़ गई है। लिंक रोड स्थित सांसद के आवास के आसपास कड़ी सुरक्षा है। बताते चलें कि 2017 में बसपा के टिकट पर हाजी फजलुर्रहमान ने महापौर का चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा के संजीव वालिया से हार गए थे। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हाजी फजलुर्रहमान ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्होंने भाजपा के राघव लखन पाल शर्मा को हराया था। उस समय राघव लखन पाल शर्मा सांसद थे। हाजी फजलुर्रहमान मीट के बड़े कारोबारी हैं। गागलहेड़ी के निकट हरो

सड़क दुर्घटना: वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ गम्भीर रूप से घायल, पकड़ी गई टक्कर मारने वाली कार

Image
मंगलवार की भोर में ओवरलोड  वाहनो (ट्रको) चेकिंग में निकले एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता को कार ने मारी टक्कर घायलावस्था में उन्हे उपचार के लखनऊ वेदांता अस्पताल ले जाया गया है।खबर है कि एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता मंगलवार भोर में अपनी टीम के साथ नए यमुना पुल पर पहुंचे थे। पुल पर एक ट्रक को रोका गया था। एआरटीओ भूपेश अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ट्रक की ओर जा रहे थे, तभी नैनी की तरफ से गलत दिशा में आई कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में एआरटीओ बुरी तरह घायल हो गए। कीडगंज थाना प्रभारी राममूर्ति यादव के अनुसार कार की टक्कर से गंभीर घायल भूपेश कुमार गुप्ता को रामबाग स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल लाया गया जहां उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद उन्हें लखनऊ के वेदांता अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान उनका परिवार भी साथ था। वहीं दूसरी तरफ एआरटीओ को टक्कर मारने वाली कार को भी करछना इलाके में पकड़ लिया गया है। कार चालक का दावा है कि हनुमान मंदिर जाने की जल्दबाजी में उसने गलती से टक्कर मार दी। घटना के जानकारी मिलते ही डीएम संजय कुमार खत्री भी अस्पताल पहु

कम्बल वितरण: मुर्दे को चादर ओढ़ाने से बेहतर है जिन्दा को बचाने का प्रयास हो- जयमाला

Image
जौनपुर। देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस पर कल्याणी जन सेवा समिति सैदनपुर द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत सैदनपुर मुसहर बस्ती  में कंबल का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों के चेहरे समित द्वारा कंबल वितरित कर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया कम्बल पाकर खुशी से चेहरे खिल उठे। समिति के संस्थापक डॉ नन्द कुमार मौर्य व प्रबंधक जयमाला 'प्रखर' ने कहा कि किसी मुर्दे की कब्र या मजार पर चादर चढ़ाने से बेहतर है कि जिंदा व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए तन ढका जाए। अवकाश प्राप्त अध्यापक उदय राज यादव ने कहा कि ‌ देश की प्रथम शिक्षिका के जन्मदिन पर समिति द्वारा किया गया कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। श्री यादव ने ‌समिति को हर  संभव  मदद करने का भरोसा दिया। समित के कार्यक्रम प्रभारी  सभाजीत यादव ने बताया कि समिति द्वारा सतत कंबल वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव अशोक कुमार राव, छब्बा लाल सोनकर,सुरेंद्र कुमार मौर्य, मंजेश यादव, त्रिलोकीनाथ मौर्य, कोषाध्यक्ष संजय कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थ

शीतलहर में 250 असहाय गरीबो को डीएम और राज्य सभा सदस्य ने वितरित किया कम्बल

Image
जौनपुर। गरीबो असहायों को भीषण शीतलहर से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलायी जा रही मुहिम के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय भुईलाशाहपुर में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रहें। डॉ हरिनाथ यादव के तत्वावधान से कुल 250 कम्बल वितरण किया गया।  राज्यसभा सांसद ने पुरातन छात्रा होने के नाते अपने पढ़ाई के दौरान अनुभवों को साझा किया। कहा कि सिकरारा ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान है। उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य विद्यालयों में भी लोग जरूरत मन्दो को दान करें। शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सभी से अपील किया कि अपने अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दें।  जिलाधिकारी ने कहा कि बडा सपना देखे और उसे पूरा करने का प्रयास करे कोई भी कार्य आसान नही होता है उसे आसान बनाना पड़ता है। बच्चों में असीम क्षमता है बस उसे जगाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने पढ़ाई के दौरान किए गए संघर्षों वह नौकरी के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के अध्यापक बहुत अच्छा कार

युवा महोत्सव के लिए पीयू की प्रतिभाओं का हुआ चयन

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का तीन जनवरी को आईबीएम भवन में 16 प्रतियोगिताओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर सहित सम्बद्ध  विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों का चयन हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य के निर्देश पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रतिभागियों और प्राध्यापकों का स्वागत किया। विदित है कि इस बार युवा महोत्सव का प्रदेश स्तर का कार्यक्रम 12-13 जनवरी 2023 को प्रस्तावित है। इसमें प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालय के प्रतिभागी शामिल होंगे। संगीत , नृत्य , वाद विवाद , थियेटर और फाइन आर्ट के कुल 16 प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टीम के चयन के संयोजक डॉ. रसिकेश और प्रोफेशनल के रूप में यूनाइटेड ड्रीम्स के द्वारा चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की गई। सभी श्रेणियों में छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें से उत्कृष्ट छात्रों की टीम का फाइनल चयन सूची 10 जनवरी 2023 को नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्

कृषि अधिकारी ने बताया कोहरा और पाला से कैसे बचाये अपनी फसल

Image
जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी के0के0 सिंह ने जनपद के किसान भाइयों को सलाह दी है कि वर्तमान समय में कोहरा/पाला के कारण फसलों में लगने वाले कीटों/रोगों यथा झुलसा, बुकनी तथा गेहूँ में खरपतवार के नियन्त्रण हेतु फसलों की सतत निगरानी करते हुये बचाव कार्य करें। आलू में अगेती एवं पिछेती झुलसा से बचाव हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत घु०चू० अथवा जिनेब 75 प्रतिशत घु०चू० 2 से 2.5 कि०ग्रा० प्रति हे0 की दर से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अंतराल पर 2 से 3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियों किनारे से जलना शुरू होती है और धीरे-धीरे समूची फसल जल कर नष्ट हो जाती है। मटर की फसल में बुकनी रोग से बचाव हेतु वेटेबुल सल्फर 80 प्रतिशत घु०चू0 3 कि०ग्रा० या कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत घु०चू0 1 कि०ग्रा० प्रति हे0 की दर से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अंतराल पर 2 से 3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियों, फलियों एवं तने पर सफेद चूर्ण जमा हुआ दिखाई देता है, बाद में पत्तियां भूरी या काली होकर सूख जाती है। सरसों की फसल में झुलसा रोग से बचाव हेतु जिनेब 75 प्रतिशत घु०चू० 2 से 2.5 कि०ग्रा० प्रति हे0 की दर

समाज के सक्षम व्यक्ति को आगे आकर गरीब टीबी के मरीजो की करनी चाहिए मदत - देवेंद्र सिंह नगर मजिस्ट्रेट

Image
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक  संस्था जज कॉलोनी जौनपुर में टी.बी .मरीजों  को  पौष्टिक आहार किट वितरित करते हुए मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में सक्षम लोगों को आगे आकर इन टी. बी. पेशेंट बीमार लोगों की मदद करनी चाहिए। गरीब मरीजों की मदद यह बहुत ही पुनीत कार्य है। समय रहते अगर इसका इलाज  पूर्ण कराया जाए तो टी. बी. रोग पूरी तरह समाप्त हो सकता है । टी.बी. पीढ़ी दर पीढ़ी फैलने वाला रोग नहीं है बल्कि यह हवा के जरिए फैलने वाला एक संक्रामक रोग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ दिलीप सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को 2 सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी हो तो उसे टीवी हो सकती है। टीवी के लिए अपने बलगम की जांच नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र डीएमसी में करवाएं यह जांच पूरी तरह निशुल्क की जाती है। समाजसेवी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि टी .बी.  को जड़ से खत्म करने के लिए उसका उपचार पूरा करें।  समाजसेवी प्रधानध्यापक  सुभाष सरोज ने कहा कि कुछ निर्धन गरीब  टीवी पेशेंट हैं लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि सरक

बदलापुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश स्वाधीन सिंह को किया गिरफ्तार,भेजा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस ने इलाके के  शातिर लूटेरे बदमाश स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। पुलिस का मानना है कि इसकी गिरफ्तारी से अब क्षेत्र में लूट छिनैती और हत्या जैसी संगीन अपराधों पर अंकुश लग सकेगा। थाना प्रभारी संतोष कुमार पान्डेय के मुताबिक गत 28 दिसम्बर 22 को वाराणसी लखनऊ एन एच पर फत्तूपुर के पास स्थित जायसवाल ढाबे पर फायरिंग कर करने के बाद से ही पुलिस को इस शातिर बदमाश की तलाश थी। आज मंगलवार को थाना क्षेत्र स्थित सरोखनपुर के पास से पुलिस टीम ने इस कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्त स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू पुत्र विजय सिंह उर्फ  विज्जू निवासी ग्राम बबुरा थाना बदलापुर का मूल निवासी है इसके उपर लगभग डेढ़ दर्जन संगीन अपराधिक मुकदमें दर्ज है। इसके अपराधिक इतिहास के अनुसार  1.मु0अ0सं0-318/22  धारा-307, 34, 393, 504,506 भा0द0वि0 थाना बदलापुर जौनपुर।  2.मु0अ0सं0-365/21 धारा-307 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।3.मु0अ0स0 364/21  धारा-392/411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर। 4.मु0अ0सं0-157/21 धारा- 323/ 504

जौनपुर प्रेस क्लब की बैठक में वर्तमान कमेटी का बढ़ाया गया कार्यकाल, सेमिनार के लिए बनी कमेटी, सदस्यता अभियान पर जोर

Image
जौनपुर। नये साल के प्रथम सप्ताह में जौनपुर प्रेस क्लब की बैठक में कई अहम मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान से लेकर संगठनात्मक बिषय के साथ साथ जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में एक सेमिनार कराये जानें चर्चा की गयी।  बैठक में सदस्यता अभियान चलने के बाबत विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मत से यह तय किया गया कि जनपद मुख्यालय से लेकर तहसील तक की ईकाई के लोग 15 जनवरी 23 तक प्रत्येक दशा में सदस्यता रसीद प्राप्त कर अधिकृत सदस्य बने। सदस्यता अभियान के संचालन का जिम्मा कोषाध्यक्ष राजदेव यादव को दिया गया। इसके साथ ही जौनपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में   पत्रकारिता से संबंधित एक सेमिनार कराने का निर्णय लिया गया।जिसके लिए कार्यक्रम संयोजक कमेटी बनायी गयी जिसके अध्यक्ष अजय प्रताप पाल को बनाया गया तथा सहयोगी सदस्य के रूप में महामंत्री शम्भुनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष राजदेव यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश कान्त पान्डेय, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, संगठन मंत्री विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक एवं महर्षी सेठ