कम्बल वितरण: मुर्दे को चादर ओढ़ाने से बेहतर है जिन्दा को बचाने का प्रयास हो- जयमाला


जौनपुर। देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिवस पर कल्याणी जन सेवा समिति सैदनपुर द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत सैदनपुर मुसहर बस्ती  में कंबल का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे लोगों के चेहरे समित द्वारा कंबल वितरित कर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया कम्बल पाकर खुशी से चेहरे खिल उठे। समिति के संस्थापक डॉ नन्द कुमार मौर्य व प्रबंधक जयमाला 'प्रखर' ने कहा कि किसी मुर्दे की कब्र या मजार पर चादर चढ़ाने से बेहतर है कि जिंदा व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए तन ढका जाए। अवकाश प्राप्त अध्यापक उदय राज यादव ने कहा कि ‌ देश की प्रथम शिक्षिका के जन्मदिन पर समिति द्वारा किया गया कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। श्री यादव ने ‌समिति को हर  संभव  मदद करने का भरोसा दिया। समित के कार्यक्रम प्रभारी  सभाजीत यादव ने बताया कि समिति द्वारा सतत कंबल वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव अशोक कुमार राव, छब्बा लाल सोनकर,सुरेंद्र कुमार मौर्य, मंजेश यादव, त्रिलोकीनाथ मौर्य, कोषाध्यक्ष संजय कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार