Posts

Showing posts from April 9, 2022

आइए जानते है सीओ क्यों बना दिये गये इन्सपेक्टर, जानें क्या है पूरी कहांनी

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आचरणहीनता के आरोपित निलंबित सीओ कृपा शंकर कन्नौजिया को पदावनत कर दिया गया है। निरीक्षक के पद से पदोन्नति पाकर सीओ बने कृपा शंकर इस कार्रवाई के बाद अब फिर निरीक्षक होंगे। जुलाई, 2021 में उन्नाव में सीओ बीघापुर के पद पर तैनात कृपा शंकर कानपुर के एक होटल में परिचित महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे। वह एक दिन की छुट्टी लेकर निकले थे और महिला सिपाही को लेकर कानपुर पहुंच गये थे। सीओ के घर न पहुंचने पर पत्नी ने उनकी तलाश शुरू की थी और पुलिस को भी सूचना दी थी। जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई थी और वह होटल के कमरे में महिला सिपाही के साथ मिले थे। उन्हें निलंबित कर दिया गया था और आचरण नियमावली के तहत उनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू की गई थी। यह था पूरा मामला :  तत्‍कालीन सीओ कृपा शंकर उन्नाव एक ग्रामीण सर्किल में तैनात थे और मूल रूप से गोरखपुर मंडल के एक जिले के निवासी हैं। उन्होंने घर जाने के लिए एसपी से अवकाश लिया। करीब चार बजे वह एक महिला सिपाही के साथ कानपुर के माल रोड स्थित होटल पहुंचे और वहां किराये का कमरा लेकर ठहर ग

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एमएलसी के लिए 98.28 प्रतिशत मतदान प्रक्रिया पूरी

Image
जौनपुर। एमएलसी के चुनाव में जनपद के 22 मतदान केन्द्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई है। इस चुनाव में सुबह 08 बजे से सायंकाल 04 बजे तक  मतदान हुआ। जिले में कुल 4031 मतदाताओ में 98.28 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए तीन प्रत्याशियों के भाग्य को बाक्स में बन्द कर दिया है।  बता दें एम एल सी के चुनाव में भाजपा से बृजेश सिंह प्रिन्सू और सपा से डा मनोज कुमार यादव तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप मे भानु प्रताप मैदान में थे। आज मतदान के दिन सुबह से जिला प्रशासन के अधिकारी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित पुलिस अधीक्षक अजय साहनी एवं अन्य सभी अधिकारी चक्रमण करते रहे प्रशासन की सक्रियता के चलते चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद जो जन मत मिला उसके अनुसार 12 अप्रैल को परिणाम तो साफ होही जायेगा लेकिन भाजपा के बृजेश सिंह प्रिन्सू को विधान परिषद में पहुंचना तय माना जा रहा है।

हादसा : बस ने मारी टक्कर दो छात्राओ सहित तीन गम्भीर रूप घायल,थानेदार घटना से रहे बेखबर

Image
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित भैसनी पेट्रोल पंप के पास आज दिन में हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौट रही दो छात्राओं सहित एक युवक को तेज रफ्तार बस ने जबरदस्त टक्कर मारा जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये है जिसमें बाइक सवार भाई व दो सगी बहन शामिल है मौके पर मौजूद लोगों ने 108  बुलाकर तीनो को पीएचसी करंजाकला पहुँचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र लाडलेपुर निवासी रंकज अपनी दोनों बहन को हाई स्कूल की परीक्षा एमआई पब्लिक इन्टर कालेज से दिलवा कर वापस घर की तरफ आ रहा था। तभी जैसे ही तीनों पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि जौनपुर की तरफ से आ रही बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमे ज्योति 18, संगीता 17 और रंकज 26 गम्भीर रूप से घायल हो गए। तभी पीछे की तरफ से आ रहे एमआई पब्लिक इन्टर कालेज के शिक्षक मौके पर पहुंच गए। और उन्होंने इसकी सूचना 108 पर दी और तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह तीनों को एंबुलेंस में लादकर पीएचसी करंजाकला ले गए जहां डाक्टर ने प्र

भीषण गर्मी बरसा रही है आग, जन जीवन पर जानें क्या है इसका व्यापक असर

Image
जनपद जौनपुर सहित समेत पूर्वांचल के जिलों में गर्मी इस कदर भयंकर पड़ रही है कि इस बार कई रिकॉर्ड टूटने के संकेत मिलने लगे है। जौनपुर में इस समय अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार कर गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 23 डिग्री का अंतर है।  इस सीजन में यह अधिकतम तापमान 43 दर्ज किया गया है। मौसम का रुख यही बना रहा तो आगे जल्द ही 45 डिग्री तक तापमान हो सकता है।   गर्मी का आतंक कुछ ऐसा है कि सुबह ही लोगों को लू की लपटें महसूस होने लगी हैं। आलम ये है कि गर्म हवाओं के बीच घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है। लोग मुंह ढंक कर बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है। गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। दिन चढ़ने के साथ ही मौसम का पारा भी चढ़ने लग रहा है। सौराष्ट्र से चलने वाली हवाओं के कारण वातावरण में नमी का असर कम होने से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सप्ताह में गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। यहां यह भी बता दें कि एक डायन महंगाई दूजे भीषण गर्मी का ताप गरीब मजदूर किस्म के लोंगो के समक्ष गम्भीर समस्या पैदा कर दिये है। यूं कहें कि अगर भीषण

मां की डांट पर बेटी ने लगा ली फांसी कर ली आत्महत्या, पुलिस के छानबीन से उड़ गये सभी के होश

Image
समाज में एक मान्यता है कि मां और बाप की डांट किस्मत वालों को मिलती है जो उनकी डांट सुनकर कुछ बड़ी सफलताएं अर्जित कर लेते है। लेकिन यहां तो उसके विपरीत एक छात्रा ने मां की डांट से नाराज होकर अपनी जीवन लीला को ही खत्म कर लिया है।जी हां थाना न्यू आगरा के मऊ रोड स्थित कृष्णापुरम कॉलोनी में 15 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वाले छात्रा को तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस का कहना है कि उसके पास मोबाइल मिलने पर मां ने डांट लगा दी थी। इससे क्षुब्ध होकर ही उसने आत्मघाती कदम उठाया है। थाना अध्यक्ष न्यू आगरा अरविंद निर्वाल ने बताया कि मृतका 15 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा है। शनिवार सुबह 9:30 बजे उसने घर में पंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि छात्रा के पास मोबाइल था।  पुलिस ने बताया कि इस बारे में छात्रा की मां को पता चल गया था। इस पर उन्होंने उसकी डांट लगा दी। इस वजह से उसने घर में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को पता चला तो