Posts

Showing posts from October 2, 2020

विपक्षी दबाव के बाद सीएम योगी का एक्शन, हाथरस के डीएम और एसपी हुए सस्पेंड

Image
लखनऊ: पिछले चार दिनों से हाथरस कांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई योगी सरकार ने आखिरकार हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ बडा एक्शन लेते हुए उन्हे निलंबित  कर दिया है। अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे थे। पूरे मामले में हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और एसपी ने जिस तरह से कार्रवाई की उसके बाद से विपक्ष लगातार योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा था। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार पर तो गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पीड़िता के परिजनों ने प्रशासन पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा था। बताते चलें कि दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश  के जिले हाथरस में गत 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ गैंगरेप हुआ था। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने युवती का गला दबाया और कहा तो यह भी जा रहा है कि उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी। वारदात के बाद वह एक हफ्ते से ज्यादा बेहोश रही थी। हालत खराब होने के बाद किशोरी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां 29 सितम्बर को उसकी मौत हो गयी। इसके

शिक्षकों ने गांधी जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष के आह्वान पर गांधी जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया और संकल्प लिया कि पेन्सन विहीन शिक्षक सरकार के समक्ष अपनी मांगो को रखने के साथ ही पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ शिक्षण कार्य करते हुए शिक्षार्थियों का जीवन सुधारने का काम करते रहेंगे।  इस क्रम में खुद संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज शिक्षको ने खरका स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प दिवस मनाया गया। साथ ही अपनी जिम्मेदारी के बाबत संकल्प लिया गया। अध्यक्ष श्री यादव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि पुरानी पेन्सन व्यवस्था बहाल किया जाये,स्वास्थ्य की कैशलेस व्यवस्था हो, शिक्षा का निजी करण रोका जाये, शिक्षको की नियुक्ति जल्द से जल्द पूरी किया जाये आदि तमाम बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सरकार से मांग किया कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर किया जाये।  इस अवसर पर शिक्षक गण राजेश कुमार, डा सुनील कान्त तिवारी, सुदीप, राम सूरत, कमल नयन, अविनाश मौर्य, शैलेन्द्र सरोज, नागेन्द्र

संगोष्ठी के साथ स्वच्छता अभियान चला कर मनायी गयी गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती

Image
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री की जयंती संक्षिप्त संगोष्ठी एवं स्वच्छता कार्यक्रम के साथ मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती के अवसर पर संक्षिप्त संगोष्ठी तथा महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया महाविद्यालय के प्रबंधक  अशोक कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में संक्षिप्त संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में प्रबंधक  अशोक कुमार सिंह महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष  दुष्यंत सिंह, तिलकधारी महिला महाविद्यालय के उप प्रबंधक डॉ. डी.आर. सिंह एवं प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरोज सिंह ने अपने विचार रखे। संगोष्ठी के उपरांत महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया,जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजीव रतन सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम

प्रो. निर्मला एस.मौर्य को मिला महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Image
गांधी जयंती पर ऑनलाइन समारोह में दिया गया सम्मान जौनपुर। वीर बहादुर सिंह  पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य समेत विभिन्न क्षेत्र की 13 हस्तियों को शुक्रवार को दिया गया महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान शांति के उन्नायक महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर ओस्लो, नॉर्वे की संस्था भारतीय - नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम द्वारा ऑनलाइन दिया गया। यह सम्मान समाज सेवा और विश्व शांति साहित्य सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में दुनिया के प्रतिष्ठित लोगों को दिया जाता है।  गांधी जयंती पर समाजसेवा एवं विश्वशांति के लिए अमूल्य योगदान एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात चिंतक, समाजसेवी एवं सम्पादक श्री गुलाब कोठारी, जयपुर को सर्वोच्च  सम्मान मिला। इस श्रेणी में गोवा की पूर्व राज्यपाल एवं लेखिका श्रीमती मृदुला सिन्हा, नई दिल्ली, ओस्लो के समाचार पत्र आकेर्सआवीस ग्रूरुददालेन के सम्पादक यालमार शेलांद, नॉर्वे एवं यूनाइटेड किंगडम के वरिष्ठ समाजसेवी और राजनीतिज्ञ श्री वीरेन्द्र शर्मा, लन्दन को सम्मानित किया गया।  साहित्य एवं संस्कृति के क्षे

पुलिस लाइन में मनायी गयी गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती

Image
 जौनपुर। आज 2अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर  पुलिस लाइन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री , भारत रत्न स्व0 लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जौनपुर  राजकरन नय्यर द्वारा दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तथा उनके बताए गए आदर्शों , सत्य,अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए विधि के अनुरुप कार्य करने की  प्रेरणा दी गयी । अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक ने  सभी पुलिसकर्मियों को साफ-सफाई से रहने का भी निर्देश दिया। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर  द्वारा पुलिस लाइन में कार्यरत सफाईकर्मियों को अंगवस्त्र प्रदान किया गया।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

गाँधी जी ने अपना पूरा जीवन लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिये संघर्ष में लगाया- फैसल हसन तबरेज

Image
 जौनपुर। गांधी जयंती के अवसर पर जिला और शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर  द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी,  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई  । तत्पश्चात कांग्रेस जनों ने खरका तिराहे पर गांधी प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया रामधुन गाकर राष्ट्रपिता जी को याद किया गया जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया यही कारण है कि अंग्रेजो से भारत को मुक्त कराने वाले महात्मा गांधी जी को हम राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं इसी क्रम में लालबहादुर शास्त्री जी भी सच्चे गांधीवादी थे ।जिन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से दिखाया और गरीबों की सेवा में समर्पित किया भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आंदोलनों में उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण रहीं हैं।     वहां मौजूद शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा कि आज का दिन हम किसान व मजदूर दिवस के रूप में मना रहे हैं क्योंकि आज त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति महात्मा गांधी जी सहज सरल व

महात्मा गाँधी अहिंसा के बहुत बड़े पैरोकार रहे- अनिल राजभर

Image
जौनपुर। गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में गांधी चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी जयन्ती पर उनको याद किया ।, इस अवसर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और मल्हनी चुनाव प्रभारी अनिल राजभर ने कहा कि भारत के महान नेता और हम सबके राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गाँधी एक भारतीय वकील, राजनीतिज्ञ और औपनिवेशिक विरोधी राष्ट्रवादी थे, गांधी ब्रिटिश शासन के खिलाफ अत्यधिक सफल अहिंसक नेता थे, महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को एक भारतीय गुजराती परिवार में हुआ था, उनकी महानता का सूत्रपात दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, जब महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका आए तो उन्हें अपनी त्वचा के रंग के कारण नस्लीय भेदभाव से जूझना पड़ा था, उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका के पीटरमारित्ज़बर्ग में एक ट्रेन छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था, नतीजतन उन्होंने पूरी रात ट्रेन स्टेशन में कंपकंपी में बिताई, महात्मा गांधी अहिंसा के बहुत बड़े पैरोकार थे, इतने बड़े राजनीतिक पैमाने पर इस अवधारणा को लागू करने वाले पहले व्यक्ति

गाँधी जयंती पर कांग्रेसियो ने राहुल और प्रियंका को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की किया मांग

Image
  जौनपुर।  गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुफ्तीगंज ब्लाक के गांधी प्रतिमा सम्मुख कांग्रेस नेता विजय तिवारी के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रर्दशन कर हाथरस में हैवानियत की शिकार हुई बेटी को न्याय दिलाने एवं हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज तथा किसान विरोधी बिल के खिलाफ सरकार विरोधी नारेबाजी किया व ई-मेल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर कृषि विधेयक को निरस्त करने की मांग किया। धरना प्रदर्शन में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसान विरोधी है। इसलिए हम इस कृषि कानून को काला कानून कहते हुए निरस्त करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से कर रहे है,मोदी सरकार ने देश के किसान,खेत और खलिहान के खिलाफ षड़यंत्र किया है। केंद्र की भाजपा सरकार तीन काले कानूनों के माध्यम से

गांधी जी ने जो जिया वही कहा और वही लिखा -डॉ मनोज मिश्रा

Image
समकालीन समय में गांधी की पत्रकारिता की प्रासंगिकता विषयक राष्ट्रीय  वेबिनार का हुआ आयोजन जौनपुर। जनसंचार की प्रख्यात शोध पत्रिका कम्युनिकेशन टुडे के तत्वावधान में आयोजित समकालीन समय में गांधी की पत्रकारिता की प्रासंगिकता विषयक राष्ट्रीय  वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधीजी  ने जो जिया वही कहा और वही लिखा। वे स्वयं में दर्शन थे लेकिन उन्होंने कभी अपने आप को दार्शनिक नही माना।उनका व्यक्तित्व इतना चुम्बकीय था कि लोग उनसे सहज ही जुड़ जाया करते थे। गांधी जी ने समाचार पत्रों के जिन तीन उद्देश्यों की व्याख्या की वे सर्वकालिक हैं।उन्होंने पत्रकारिता के शाश्वत स्थाई मूल्यों सत्य,अन्याय का विरोध,सामाजिक सरोकार,राष्ट्रप्रेम और जनकल्याण का सदा प्रतिपादन किया।उन्होंने आज की युवा पीढ़ी से अपील की कि गांधी जी के विचारों  और उनके जनसामान्य के प्रति भाव को  आत्मसात कर अपना भविष्य मङ्गलमय करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में भी उनके द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के सूत्र से सब कुछ हासिल किया ज

मल्हनी विधानसभा सपा की थी और सपा की ही रहेगी - लाल बहादुर यादव

Image
सरकारी मशीनरी के जरिए मल्हनी जीतने के सीएम का सपना नहीं पूरा होने देंगे सपाई     म जौनपुर। जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सपा के नेताओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर  सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि हर मुद्दे पर फेल हो चुकी सरकार अब सरकारी मशीनरी के जरिए उप चुनाव में जीत का सपना संजोये हुए है लेकिन हम समाजवादी पार्टी लोग सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के इस सपने को साकार नहीं होने देंगे।  जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज नहीं रह गया है बहन बेटियां पूरी तरह से असुरक्षित हो गयी है। हाथरस, बलरामपुर, भदोही, आजमगढ़ गोरखपुर  सहित जौनपुर में बेटियों के साथ अत्याचार दुष्कर्म की घटनाओं ने यह बता दिया है कि भाजपा केवल बेटी बचाओ का नारा देती है जबकि सच यह है कि भाजपा अपराधी बचाओ में जुटी हुई है। तभी तो अपराध बढ़ रहे है खास कर महिला अपराध मे बृद्धि हुईं हैं। बेटियां आज असुरक्षित महसूस कर रही है।  आज विकास पूरी तरह से ठप हो चुका है यह सरकार पूरी तरह से जन विरोधी सरकार साबित हुईं हैं। सरकार की कथनी

प्रधानमंत्री ने राजघाट पहुंच कर बापू को तो विजय घाट पर शास्त्री जी को किया नमन

Image
   नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार सुबह श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने यहां महात्मा गांधी को नमन किया, इस दौरान भजन का भी आयोजन किया गया। बापू के आदर्श को किया याद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए भी राष्ट्रपिता को नमन किया। कहा कि हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है। बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आज लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती है, इस मौके पर पीएम ने उन्हें नमन किया।

नोयडा पुलिस ने राहुल व प्रियंका सहित 300 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा कांग्रेसियो में आक्रोश

Image
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर ईकोटेक वन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के 203 नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एफआईआर में इन लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराएं लगाई हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। इन नेताओं के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने तथा महामारी के दौरान आम लोगों का जीवन संकट में डालने को लेकर आईपीसी की धारा 188, और धारा 269, 270 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी करीब 200 कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस जाने के लिए डीएनडी के रास्ते नोएडा में दाखिल हुई थीं। इसमें करीब 50 गाड़ियां भी काफिले में शामिल थीं। पुलिस के मुताबिक, इस काफिले में शामिल सभी लोगों को जिले में धारा 144 लागू होने, कोविड-19 की स्थिति से अवगत कराते हुए आगे नहीं जाने की अपील की गई थी, लेकिन काफिले में शामिल सभी कार्यकर्ता तथा गाड़ियां यातायात के नियमों का उल्लघंन करते हुए तथा आम जनता के लिए

सूचना विभाग से अवनीश अवस्थी हटे, नवनीत सहगल को मिली जिम्मेदारी

Image
प्रदेश की योगी सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सूचना विभाग का कार्यभार देख रहे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से यह जिम्मेदारी वापस ले ली गयी है। उनकी जगह अब अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार सूचना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। अवनीश अवस्थी अन्य विभाग देखते रहेगें। प्रदेश में योगी सरकार के गठन क बाद से ही अवनीश अवस्थी सूचना विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे थे। पहली बार सूचना विभाग में दो बडे अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है मुख्यमंत्री के सचिव का काम देख रहे संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सूचना विभाग अतिरिक्त प्रभार बनाया गया। संजय प्रसाद राजनाथ सिंह सरकार में सूचना निदेशक रह चुके हैं। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल पिछली अखिलेश सरकार में प्रमुख सचिव सूचना रह चुके हैं। इसके अलावा बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याण बनाया गया। से समाज कल्याण विभाग हटा कर उन्हें अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया। इसी तरह सरोज कुमार प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।