संगोष्ठी के साथ स्वच्छता अभियान चला कर मनायी गयी गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती


जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री की जयंती संक्षिप्त संगोष्ठी एवं स्वच्छता कार्यक्रम के साथ मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती के अवसर पर संक्षिप्त संगोष्ठी तथा महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया महाविद्यालय के प्रबंधक  अशोक कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में संक्षिप्त संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में प्रबंधक  अशोक कुमार सिंह महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष  दुष्यंत सिंह, तिलकधारी महिला महाविद्यालय के उप प्रबंधक डॉ. डी.आर. सिंह एवं प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरोज सिंह ने अपने विचार रखे। संगोष्ठी के उपरांत महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया,जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजीव रतन सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरिओम त्रिपाठी डॉ. मनोज कुमार सिंह , एनसीसी के मेजर डॉक्टर शैलेंद्र नाथ सिंह, डॉ. दल सिंगार सिंह, अवनीश  सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने