महात्मा गाँधी अहिंसा के बहुत बड़े पैरोकार रहे- अनिल राजभर



जौनपुर। गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में गांधी चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी जयन्ती पर उनको याद किया ।, इस अवसर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और मल्हनी चुनाव प्रभारी अनिल राजभर ने कहा कि भारत के महान नेता और हम सबके राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गाँधी एक भारतीय वकील, राजनीतिज्ञ और औपनिवेशिक विरोधी राष्ट्रवादी थे, गांधी ब्रिटिश शासन के खिलाफ अत्यधिक सफल अहिंसक नेता थे, महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को एक भारतीय गुजराती परिवार में हुआ था, उनकी महानता का सूत्रपात दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, जब महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका आए तो उन्हें अपनी त्वचा के रंग के कारण नस्लीय भेदभाव से जूझना पड़ा था, उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका के पीटरमारित्ज़बर्ग में एक ट्रेन छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था, नतीजतन उन्होंने पूरी रात ट्रेन स्टेशन में कंपकंपी में बिताई, महात्मा गांधी अहिंसा के बहुत बड़े पैरोकार थे, इतने बड़े राजनीतिक पैमाने पर इस अवधारणा को लागू करने वाले पहले व्यक्ति थे। जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को दिया कोई शक नहीं कि लोग उन्हें राष्ट्र के पिता के रूप में संदर्भित करते हैं। गरीबों, शोषितों और निचली जाति के लोगों के लिए उनकी सहानुभूति बिल्कुल अनोखी है। इस महापुरुष का ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में सम्मान होता है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया, जिला मंत्री राजू दादा, आमोद सिंह, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, रागिनी सिंह, मनीष सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उसी क्रम में बैजारामपुर मण्डल में शैलेस सिंह रिंकू के अध्यक्षता और सिकरारा मण्डल के अजय मिश्रा के अध्यक्षता में गांधी जी की जयंती मनाई गई जिसमें दोनों मण्डल के देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार