Posts

Showing posts from March 22, 2021

शिक्षक कोचिंग पढ़ाने गया और छात्रा की लूट ली अस्मत, गर्भवती होने पर खुली पोल

Image
नौगढ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चमेरबांध गांव निवासी संजय यादव ने कोचिंग की छात्रा को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल मे फंसा लिया। छात्रा के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया। जानकारी होने पर लड़की पक्ष द्वारा शादी करने का दबाव बनाया जाने लगा लेकिन सहमति नहीं बन पाने पर पीड़‍िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए अब दबिश दी जा रही है।  चमेरबांध गांव निवासी संजय यादव प्राइवेट कोचिंग (ट्यू्शन) पढाने का कार्य करता है। एक छात्रा यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल की तैयारी के लिए कोचिंग पढ़ने आती थी। इस अवधि में शिक्षक व शिष्या के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ा तो वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर आरोपित ने सोनभद्र जिले के निजी चिकित्सालय में पांच दिन पूर्व उसका गर्भपात करा दिया। लड़की के परिवार वालों ने संजय यादव पर शादी करने का दबाव बनाया लेकिन उसने इनकार कर दिया। इस बात को लेकर गांव में ही पंचायत भी हुई, बात न बनने पर पीड़‍िता के पिता ने चकरघट्टा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी थानाध्यक्ष भैर

सरकार के इन विभागों में बिना परीक्षा के बन सकते हैं अधिकारी

Image
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने डिप्टी सेकेरेट्री ग्रुप ए के 13 पदों की भर्ती (UPSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (UPSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 03 मई 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन (UPSC Recruitment 2021) अप्लाई कर सकते हैं.  इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.upsconline.nic.in/ पर क्लिक करके इन पदों (UPSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-No-52-2021-Engl_1.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (UPSC Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. इस भर्ती (UPSC Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत डिप्टी सेकेरेट्री फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरिस मिशन, पर्यावरण नीति, खाद्य प्रसंस्करण के पदों पर भरा जाएगा

दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति ने कौशांबी के दृष्टि बाधित छात्रों को दिया ब्रेल किट

Image
पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य द्वारा  संस्थापित जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय दिब्यांग छात्रों की शिक्षा, रोजगार  व पुनर्वास के क्षेत्र में हमेशा  अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० योगेश चन्द्र दुबे , कुलसचिव डा०महेंद्र  उपाध्याय, वित्त अधिकारी आर० पी० मिश्रा, पीआरओ एस० पी० मिश्रा , शंशाक शेखर मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर, अमृंतांशु मिश्रा क्रीडा अधिकारी, डा०सचिन उपाध्याय चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से चंदन मेमोरियल आवासीय दिब्यांग  विद्यालय , जी टी रोड , कौशांबी के 08 दृष्टि बाधित छात्रों को पढ़ने के लिए ब्रेल किट दिया गया।  कुलपति प्रो० योगेश चंद्र दुबे ने कहा कि आज इन सभी छात्रों को अपने शैक्षिक योग्यता को बढ़ाने में मदद  मिलेगी। दृष्टि बाधितों को ब्रेल लिपि सदैव उपयोगी है। ब्रेल लिपि में आज पुरा विश्व नयी - नयी तकनीकी विकास हो रहा है। डिजिटल लॉकर, डिजी बुक , डी जी पलेयर आपके शैक्षणिक विकास में उपयोगी सिद्ध हो रहा है। चंदन मेमोरियल विधालय प्रंबधन सामाजिक व शैक्षणिक दृष्टि में क्षेत्र के बालकों के लिए बहुत ही अ

भाजपा सरकार में लगातार मुसलमानोंपर हो रहे हैं अत्याचार- तुफानी सरोज

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित हिन्दी भवन के सभागार में आयोजित समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कमेटी घोषणा एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा कि  आज भाजपा सरकार मे लगातार मुसमलमानों पर अत्याचार हो रहा है देश की कभी भी ऐसे हालात नहीं हुए थे आज लगातार हत्या हो रही है और अपराधियों को भाजपा बचाने मे लगीं है मुसलमानों के लिए जितने भी योजनाएं समाजवादी पार्टी मे बनाए गये थे सभी को भाजपा सरकार ने बन्द कर दिया गया हिन्दुस्तान को आजादी दिलाने में मुसलमानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है लेकिन आज अगर भाजपा का बस चले तो मुसलमानों को देश से बाहर भेज दे।  आज मुसलमानों के नौकरियों को भाजपा सरकार खत्म करने की साजिस कर रही है आज भाजपा सरकार देश बेचने के राह पर चल पड़ी   हैं काफी कुछ बेंच चुके है आने वाले समय मे देश की सारी सरकारी संम्पत्ति बेच डालेंगे।  विषिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी अल्पसंख्यक के पदाधिकारियों से बहुत उम्मीद है और हमें पूरा विश्वास भी है जो समाजवादी पार्टी की उम्मीदों को पर खरा

पंचायत चुनावः प्रशासन की तैयारी शुरू डीएम का आदेश मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के लोगों से करें संवाद

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सामान्य निर्वाचन (पंचायत) के संबंध में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित ग्राम पंचायतों में बैठककर लोगो से संवाद स्थापित कर ले। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटो की समीक्षा कर लें और उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट शिकायत मिलने पर 10 मिनट के भीतर शिकायत स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।  उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथों की सूची व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कहीं भी पैसे बांटने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उप जिलाधिकारी को सूचित करें तथा उप जिलाधिकारी द्वारा इस पर सख्ती से कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शाम 6.00 बजे के बाद प्रत्याशी प्रचार-प्रसार करते न मिले। उन्होंने कहा कि गांव में अवैध शराब बनाये जाने की जानकारी सरकारी

डीएम ने किया निरीक्षण मानक के तहत जल्द सड़क बनाने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद में नमामि गंगे योजना के तहत सीवर का कार्य किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट रोड पर सीवर के पश्चात कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि सीसी रोड बनाई जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि मानक के अनुसार ही सड़क निर्माण कार्य किया जाए। सड़क निर्माण में प्रयोग की जाने वाले सामग्री अच्छी गुणवत्ता की रहे। जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राधाकृष्ण, प्रोजेक्ट मैनेजर एसपीएमएल/पीपीपीएल फर्म अभिनव सिंघल, अधिशासी अभियंता जल निगम संजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्र उपस्थित रहे।

शक में पति ने पत्नी के साथ किया अमानवीय कृत्य, पत्नी पहुंचीअस्पताल तो पति पहुंचा जेल

Image
पति की घिनौनी करतूत जहां रिस्तो को शर्मसार करती है वही पत्नी अस्पताल पहुंच गयी है तो पति को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जी हां जनपद रामपुर में एक शख्स की शर्मनाक करतूत सामने आई है. पत्नी के अवैध संबंधों के शक में नशे में धुत पति ने अपनी  पत्नी के प्राइवेट पार्ट को बिजली के तार  से सिल दिया। खबर है कि महिला घर में सो रही थी तभी इसका फायदा उठाते हुए उसके पति ने पहले तो उसे बांध दिया और फिर इस शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है। इसके पहले पति ने अपनी अमानवीय हरकत से गर्भवती पत्नी के पेट में लात मार दी थी, जिसकी वजह से उसे काफी चोट लगी थी और उसका अबॉर्शन करना पड़ गया था।  इस बार उसने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पत्नी के प्राइवेट पार्ट को बिजली के तार से सिल दिया. घायल हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती  कराया गया है. वहीं पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ पहले तो मारपीट की. इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने उसे चारपाई से बांध दिया और उसके साथ ये शर्मन

समाज के उत्थान के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना जरूरी- डॉ जान्हवी श्रीवास्तव

Image
ग्रामीण परिवेश की बालिकाओ शिक्षित होना जरूरी ,इसका लाभ समूचे समाज को होगा -  डॉ अब्दुल कादिर खान जौनपुर। नूरुद्दीन पीजी कॉलेज अफलेपुर मल्हनी में मिशन नारी शक्ति महिला सम्मान एवं सुरक्षा के संबंधित आयोजित संगोष्ठी की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाॅ जन्हवी श्रीवास्तव मिशन शक्ति समन्वयक पूर्वांचल विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि जिला महिला कल्याण अधिकारी अनीता वर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विकास सिंह रहे। प्राचार्य डाॅ जुल्फकार खान ने  कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ अब्दुल कादिर खान एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प एवं बुके देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण में डॉ जुल्फेकार खान ने कहा कि समाज में हमें महिलाओं का सम्मान करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षित भी करना हम सब का कर्तव्य है मुख्य अतिथि डॉ प्रोफेसर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा बालिकाओं को नूरुद्दीन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में इतनी बड़ी संख्या देखकर लगता है कि मिशन शक्ति का सही उद्देश्य इसी संस्थान से उजागर होता दिख रहा है समाज में हमें महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ निडर एवं साहसी होना चाहिए एवंम उनकी श

स्लो वेवसाइट के चलते फार्म भरने से वंचित छात्रों के लिए पुनःअवसर की मांग

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय से संबद्धता की वजह से एक बड़ा विश्वविद्यालय माना जाता है कोविड-19 व लॉक डाउन की वजह से विश्वविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के कई छात्र-छात्राएं कई बार विलंब शुल्क व अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बावजूद भी फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, जौनपुर जिले सहित आजमगढ़, प्रयागराज, मऊ,गाजीपुर के कई महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं का कहना है कि विलंब शुल्क के साथ कल शाम तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी लेकिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट स्लो होने की वजह से उनका फॉर्म नहीं भर पाया है जिसकी वजह से उनके सामने एक विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है उनका भविष्य अंधकारमय दिखने लगा है ऐसी हालत में विश्वविद्यालय के हजारों छात्र छात्राओं ने कुलपति से गुहार लगाई है कि उनके हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय एक बार और उनको विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म जमा करने का अवसर प्रदान करें।

महिलाओं के प्रति प्रोत्साहन का मनोभाव रखें समाज : प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
जौनपुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और सेंटर फॉर एकेडमिक लीडरशिप एंड एजुकेशन मैनेजमेंट,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा सात दिवसीय ऑनलाइन एकेडमिक नेतृत्व प्रशिक्षण कोर्स के अंतिम दिवस उच्च शिक्षा  पर  विस्तार से चर्चा हुई l प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में अपना सन्देश देते हुए  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उच्च शिक्षा के कई आयाम से प्रतिभागियों को रूबरू कराया l उन्होंने कहा की उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए महिलाओं का प्रतिभाग जरुरी है l छात्राएं उच्च शिक्षा में छात्रों से बेहतर प्रदर्शन करती हैं, लेकिन जब बात उच्च शिक्षा संस्थानों के शैक्षणिक या प्रशासनिक पद की होती है, तब महिलाओं का अनुपात बहुत कम हो जाता है l अगर इन पदों पर महिलाओं की पर्याप्त संख्या होगी तब ही उच्च शिक्षा समवेशी हो सकती है l इसके लिए परिवार और समाज का प्रोत्साहनात्मक मनोभाव जरुरी है l नई शिक्षा नीति इस समस्या को काफी हद तक समाधान देता है l महिलाओं की

पीयू में मनाया गया विश्व जल दिवस छात्रों ने ली जल संरक्षण की शपथ

Image
  जौनपुर। पर्यावरण विज्ञान विभाग के नेतृत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  विश्व जल दिवस के अवसर पर  सोमवार को जल संरक्षण अभियान में  विज्ञान संकाय, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान, दत्तोपंत ठेंगड़ी संस्थान तथा प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभाग किया।  जल संरक्षण हेतु जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से प्राप्त कराए गए  जल शपथ को दोहरा कर जल संरक्षण मे अपनी सहभागिता एवं अपने परिवारजनों मित्रों को एवं पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ न करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पर्यावरण विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. विवेक कुमार पाण्डेय  ने कहा कि पूरे विश्व में पृथ्वी पर दो तिहाई भाग जल है परंतु उसमें केवल दो फीसदी जल पीने योग्य है जिसमें संपूर्ण पीने योग्य जल का 4 फीसदी भारत में उपलब्ध है जबकि भारत की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए 16 से 17 फीसदी जल की आवश्यकता है। अगर हम आज नहीं जागे तो कल हमें शुद्ध जल पीने के लिए प्राप्त नहीं होगा l आज के समय में हर शहर एवं गांव पानी के संक

नन्दोत्सव में यशोदा को मिली बधाइयाँ, कृष्ण की मनमोहक छबि देख भाव विभोर हुए भक्त

Image
   कान्हा की नगरी मथुरा में आजकल चहुँओर आस्था की बयार बाह रही है।आज बरसाना में जहाँ लड्डू होली खेली जाएगी वही यमुना तट पर चल रहे वैष्णव कुम्भ में कान्हा के नन्दोत्सव की धूम रही ।दूर दराज से आये भक्तो ने यशोदा के दरबार मे जमकर बधाई गायी और जमकर नाचे गाये । इस दौरान मॉ यशोदा कान्हा को झुलाती रही और अपने यहां आए लोगो पर सामान लुटाती रही । कान्हा के श्रीनाथ स्वरूप की मनमोहक छबि को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया । जैसे ही श्रीमद भागवत का चतुर्थ देवश आया       वैसे ही नंदोत्सव की अनूठी छटा दिखाई दी । बड़े पालना में विराजमान होकर जब भक्तो ने श्रीनाथ जी के दर्शन किये वैसे ही सम्पूर्ण परिसर कृष्ण मई हो गया . माँ यशोदा के यहां लल्ला होने की खुशी में लोग आ रहे थे और माँ यशोदा को बधाई दे रहे थे और बड़े दिनों बाद यशोदा होने की खुशी में इठला इठला कर नाच गा रहे थे तो वही माँ यशोदा को बधाई देने वालो पर नंद के दरबारी  खुशी में भक्तो पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत कर रहे थे तो वही नंदबाबा आये ब्रजवासियो पर कान्हा के जन्म की खुशी में माल लुटा कर बधाई दे रहे थे । इस आनंद को दूर दराज से आये भक्तो ने जमकर लूट

पिता प्रेम में बाधा बना तो बेटी ने कर दिया हत्या, अब है सलाखों के पीछे

Image
प्रदेश के जनपद अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के गांव चक मजरे सरेठा की घटना है । यहां प्रेमी से शादी के लिए मना करने पर बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। बेटी ने कबूला है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बकरी को बांधने वाली रस्सी से अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराते हुए विधिक कार्यवाही कर दिया है। पटरंगा थाना क्षेत्र के चक मजरे सरैठा गांव निवासी दरबारी लाल रावत (45) पुत्र श्याम लाल रावत बीते शनिवार रात को अपनी पत्नी सुनीता देवी व लड़की रंजू के साथ भोजन करने के बाद घर के सामने रखे छप्पर के नीचे चारपाई पर सो गया था। उसके बगल में उसकी पत्नी व लड़की भी दूसरी चारपाई पर सो गई। पुलिस के अनुसार रात लगभग 11 बजे लड़की ने अपनी मां को घर के अंदर सोने के लिए भेज दिया। दूसरे दिन सुबह चार बजे जब पति को जगाने के लिए उसने कई बार आवाज लगाई लेकिन दरबारी लाल नहीं उठा। इस पर पत्नी से उनको हिलाया तो देखा कि वो मृत पड़ा है। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव व पटरंगा थाना