पीयू में मनाया गया विश्व जल दिवस छात्रों ने ली जल संरक्षण की शपथ

 


जौनपुर। पर्यावरण विज्ञान विभाग के नेतृत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  विश्व जल दिवस के अवसर पर  सोमवार को जल संरक्षण अभियान में  विज्ञान संकाय, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान, दत्तोपंत ठेंगड़ी संस्थान तथा प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभाग किया।  जल संरक्षण हेतु जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से प्राप्त कराए गए  जल शपथ को दोहरा कर जल संरक्षण मे अपनी सहभागिता एवं अपने परिवारजनों मित्रों को एवं पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ न करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पर्यावरण विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. विवेक कुमार पाण्डेय  ने कहा कि पूरे विश्व में पृथ्वी पर दो तिहाई भाग जल है परंतु उसमें केवल दो फीसदी जल पीने योग्य है जिसमें संपूर्ण पीने योग्य जल का 4 फीसदी भारत में उपलब्ध है जबकि भारत की जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए 16 से 17 फीसदी जल की आवश्यकता है। अगर हम आज नहीं जागे तो कल हमें शुद्ध जल पीने के लिए प्राप्त नहीं होगा l आज के समय में हर शहर एवं गांव पानी के संकट से जूझते नजर आ रहे हैं सेकंड स्ट्रेट से हमनें पानी का दोहन करना शुरू कर दिया है l साथ ही साथ हर घर से निकलने वाले आरो मशीन के वेस्ट वाटर का उपयोग हम अपने लान की सिंचाई, वाशिंग मशीन में कपड़े की धुलाई एवं टॉयलेट आदि हेतु कर सकते हैं l

हमें अपने घर मे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की जरूरत है जिसमें हम  रूफ वाटर से  भूमिगत जल को रिचार्ज कर सकें। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ. आशुतोष सिंह, केंद्राध्यक्ष डॉ. रसिकेश , डॉ सुशील कुमार, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. परमेंद्र विक्रम सिंह, राजेश कुमार, डॉ. उपेंद्र यादव, डॉ. राकेश उपाध्याय, डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ.सुधांशु शेखर यादव, ऋषि श्रीवास्तव, डॉ. दिनेश कुमार, इशानी, श्री कालीचरण सेठ, मनोज कुमार त्रिपाठी, अनुपम कुमार, बलराम एवं शिवकुमार आदि उपस्थित थे l


Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी