डीएम ने किया निरीक्षण मानक के तहत जल्द सड़क बनाने का दिया निर्देश


जौनपुर। जनपद में नमामि गंगे योजना के तहत सीवर का कार्य किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट रोड पर सीवर के पश्चात कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि सीसी रोड बनाई जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि मानक के अनुसार ही सड़क निर्माण कार्य किया जाए। सड़क निर्माण में प्रयोग की जाने वाले सामग्री अच्छी गुणवत्ता की रहे। जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राधाकृष्ण, प्रोजेक्ट मैनेजर एसपीएमएल/पीपीपीएल फर्म अभिनव सिंघल, अधिशासी अभियंता जल निगम संजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्र उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले