Posts

Showing posts from April 21, 2021

जाने सरकारी अभिलेख में आज कोरोना की स्थिति क्या रही है,अब तक कितनी हुईं मौतें

Image
जौनपुर। जनपद में आज कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़े में 505 बतायी गयी है। जबकि मरने वालों की संख्या 120 दिखाया गया है।  सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार आज जनपद में 2493 मरीजों का सैम्पल जांच के बाद आया है जिसमें 1988 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 505की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। जिले में इस समय 3852 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है स्वास्थ्य विभाग के आकड़े के अनुसार इस समय जौनपुर में कुल 4016 एक्टिव मरीजों की संख्या है। 

चिकित्सक की अनदेखी के कारण युवक की उसकी माँ के गोंद में हो गयी मौत

Image
जौनपुर। जनपद के शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज चिकित्सक की अनदेखी के कारण एक युवक की मौत उसकी माँ की गोंद में होते ही हड़कंप मच गया लेकिन चिकित्सक की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ है। खबर है कि थाना सरपतहां क्षेत्र के मीरजापुर रुदौली गांव निवासी सिकंदर (30) वर्ष के बीमारी का उपचार पहले आजमगढ़ के एक चिकित्सक के यहाँ से चल रहा था।आज युवक की तबियत अचानक अधिक खराब होने पर उसकी माँ शारदा देवी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज पहुंची वहां बाहर फर्श पर बेटे को लिटा कर डाक्टर से उपचार के लिए मिन्नते करने लगी डाक्टर का दिल नहीं पसीजा उसने मरीज की अनदेखी कर दिया परिणाम स्वरूप कुछ ही समय के अन्दर युवक अपनी माँ की गोंद में तड़प कर काल के गाल में समा गया। अस्पताल की चौखट पर हुई इस मौत के बाद लाचार मां बेटे के शव को टैंपो में लाद कर घर ले कर चली गई। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि अस्पताल आने के बाद सिकंदर के उपचार की तैयारी कर रहे थे। इलाज शुरू होता इसके पहले ही सिकंदर की मौत हो गई। सच जो भी हो लेकिन अस्पताल की चौखट पर पहुंचने

परिवार की बंदिशो से तंग आकर प्रेमी जोड़े ने खाया जहर,प्रेमिका की मौत,प्रेमी का उपचार जारी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज के ग्राम बैहारी लोहिन्दा में आज एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या के लिये जहर खा लिया जिसके चलते प्रेमिका की तो मौत हो गयी है जबकि प्रेमी जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। खबर है कि थाना सुजानगंज क्षेत्र के रहने वाले दो स्वजातीय सत्येन्द्र गौड़ 22वर्ष एक 19वर्षीय बालिका से प्रेम सम्बन्ध हो गया था दोनों आपस में साथ जीने मरने के वादे करने लगे थे लेकिन पारिवारिक बन्दिशो के कारण दोनों का आपस में मिलना कठिन हो गया था। खबर है कि लड़की अपने पिता के घर से अपनी बहन के घर थाना महराजगंज स्थित ग्राम बैहारी लोहिन्दा गयी थी प्रेमिका से मिलने की नीयत से प्रेमी  सत्येन्द्र गौड़ भी बैहारी लोहिन्दा पहुंच गया वहां पर अकेले में मिलने के लिये प्रेमिका को बुलाया।    प्रेमिका प्रेमी से मिलने गयी पारिवारिक बन्दिशो के चलते दोनों ने अपनी जीवन लीला एक साथ खत्म करने का निर्णय ले कर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया वहीं सड़क के किनारे बेहोश हो गये। इसकी सूचना लड़की की बहन को हुईं परिजन पहुंच कर दोनों को सीएचसी उपचार के लिए ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों

सवालः कोरोना संक्रमण के मामले में सरकारी दावा क्या भौतिक धरातल पर नजर आ रहा है

Image
जौनपुर। जिला प्रशासन जौनपुर ने जनपद वासियों को अवगत कराया है कि जनपद में कोरोना के मरीज हेतु पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मटियारी, केराकत में 225 बेड, जिला अस्पताल में बने एल-1 हॉस्पिटल में 100 बेड एवं ट्रामा सेंटर में बने 30 बेड का अस्पताल कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध है। 24 वेंटीलेटर जिला अस्पताल में एवं 12 अन्य निजी अस्पतालों में चालू हालत में हैं, जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है, यदि किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो  हॉस्पिटल से संपर्क कर प्राप्त कर सकता है। जिला प्रशासन ने बताया कि कोविड-19 के मरीज कंट्रोल रूम में फोन करें, जिसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम परीक्षण करके उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराएगी साथ ही आइबर मैकटिन, विटामिन डी एवं सी डॉक्टर की सलाह पर ले एवं पेट के बल लेटकर अभ्यास करें जिससे ऑक्सीजन की मात्रा शरीर में बनी रहे। प्रशासन के ये दावे कितने सच है तो अलग का बिषय है लेकिन आज ही जिले के एक प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक ने आक्स

दो जिंदगियों को आग ने जिन्दा लील लिया,पति पत्नी एक साथ कमरे में सो रहे थे

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिद्वारी शेखनपुर में आज रात ग्रामीण  रामदेव उम्र करीब 85 वर्ष व उनकी पत्नी जयंती उम्र करीब 80 वर्ष की मौत आग से जल जाने के चलते हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।                       सीओ मड़ियाहूं  का बयान  खबर है कि दोनों पति पत्नी एक कमरे में सो रहे थे अचानक कमरे में आग लग गयी जब तक दोनों कमरे से बाहर होते आग ने पूरे कमरे को अपनी आगोश में ले लिया था और बेबस लाचार दोनों पति पत्नी जिन्दा आग में जलने को मजबूर हो गये और जब तक ग्रामीण आग को बुझा पाते दोनों को आग ने जला कर राख बना दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवोंको कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही किया है। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। हलांकि पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।    

योगी सरकार का आदेशः सड़क अथवा सार्वजनिक स्थल पर थूका तो देना होगा जुर्माना

Image
अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल या घर के बाहर चेहरे पर मास्क, गमछा, रूमाल, दुपट्टा, स्कार्फ पहने हुए नहीं मिलेगा तो पुलिस-प्रशासन के कार्मिकों द्वारा उस व्यक्ति के पहली बार पकड़े जाने पर एक हजार और अगली बार पकड़े जाने पर दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी तरह किसी व्यक्ति के सार्वजनिक स्थल पर या घर के बाहर थूकने पर पांच सौ रूपये के जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। इस बारे में मंगलवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से एक अधिसूचना जारी की गयी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए यह दण्डात्मक प्रावधान उ.प्र.महामारी कोविड-19 (आठवां संशोधन) नियमावली 2020 के तहत कये किये गये हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर चुकी है। सरकार के आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश में शनिवार और रविवार को सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं इसके अतिरिक्त जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधिय

दुःखदःकोरोना ने कलेक्ट्रेट के कर्मचारी चन्द्रेश की ले ली जान,कर्मचारियों में शोक

Image
जौनपुर। तहसील मछली शहर के उप जिलाधिकारी के पेशकार पद पर कार्यरत रहे कलेक्ट्रेट के बरिष्ट बाबू चन्द्रेश श्रीवास्तव की आज कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी है।  कलेक्ट्रेट के इस कर्मचारी के निधन की खबर वायरल होते ही कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ एवं प्रशासनिक अधिकारियों में शोक व्याप्त हो गया है।

कोरोना के कहर से भयभीत सांसद जौनपुर ने जनपद आगमन का कार्यक्रम किया स्थगित

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण ने इस समय हर व्यक्ति को दहशत के साये खड़ा कर दिया है।    जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव नवरात्रि के पावन पर्व को जनपद वासियों के बीच मनाने का सपना संजोये हुए थे। लेकिन कोरोना डायन ने उनके मंसूबे पर ऐसा पानी फेरा है कि स्वास्थ्य की चिन्ताओं के चलते जनपद आने का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है।  दूरभाष पर हुईं वार्ता के दौरान सांसद श्री यादव ने बताया कि बीते दिवस मेरे परिवार के तमाम लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये थे कुछ तो ठीक हो गये है लेकिन कुछ लोगों का उपचार अभी भी चल रहा है। इस महामारी की वजह से जनपद में हो रही असामयिक मौतों से बेहद दुखी एवं शोकाकुल हूँ। अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का दुःख दर्द बांटने की बड़ी चाहत थी लेकिन विवशता ने घर से बाहर निकलने पर लगा प्रतिबन्ध लगा दिया है।  सांसद जी ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि हमारी माँ बीमार है उनका दर्शन चाहता हूँ लेकिन कोरोना संक्रमण के कहर ने जौनपुर आने से रोक दिया है। चूंकि अभी इस संक्रमण से बड़ी मुश्किल से निजात मिली है इसलिए कोई जोखिम उठाने की सलाह चिकित्सक नहीं देते हैं उन्होंने कहा ज

आक्सीजन की भारी कमी और चिकित्सकों की लापरवाही कोरोना मरीजों के उपचार में बाधा

Image
जौनपुर।  कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के उपचार में आक्सीजन सबसे महत्वपूर्ण उपचार माना जा रहा है। लेकिन जनपद में आक्सीजन की भारी कमी मरीजों के लिए एक जबरदस्त संकट की स्थिति खड़ा कर दिया है। हलांकि सरकारी महकमा खास कर स्वास्थ्य विभाग दावा करता फिर रहा है कि आक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन आक्सीजन के अभाव में मरीज मर रहे है इसका कोई जबाब किसी के पास नहीं है। तब भगवान के उपर छोड़ने की बातें हो रही है।  कोरोना संक्रमण के मरीजों के उपचार हेतु जिला प्रशासन ने एल 2 के लगभग एक दर्जन अस्पतालों को अधिग्रहित किया और चिकित्सकों का नम्बर भी वायरल किया साथ सीएमओ ने उपचार के लिए खर्च का भी निर्धारण किया और दवा किया था कि प्राइवेट अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था किया जाने से मृत्यु दर को रोका जा सकेगा। सीएमओ के दावे के सच की पोल तब खुल गई जब जनपद के ईशा अस्पताल में भर्ती एक मरीज के उपचार के बाबत जानकारी किया गया।  यहां बतादे कि यहां भर्ती एक मरीज के उपचार हेतु बात करने का प्रयास करने पर पता चला कि  इस अस्पताल के जिम्मेदार  चिकित्सक डा रजनीश श्रीवास्तव का सम्पर्क नम्बर बन्द है। इसके बाद कंट्

कोरोना महामारी से निपटने के लिए मोर्चा संभालेगी सेना- राजनाथ सिंह

Image
देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के हालातों पर समीक्षा बैठक की। जिसमें जल, थल और वायु तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख, रक्षा सचिव, डीआरडीओ के अध्यक्ष, CDS रावत और सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज के डीजी मौजूद रहे। कोरोना वायरस के हालातों पर हुई इस समीक्षा बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक हैं, वहां पर सेना मोर्चा संभालेगी।  उन्होंने ऐलान किया कि महामारी से जंग के लिए तीनों सेनाएं बिल्कुल तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सेना को आम जनता के लिए मेडिकल फैसिलिटी खोलने के लिए कहा गया है। राज्यों को जरूरी सहायता मुहैया कराने के निर्देश इसके अलावा मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निर्देश दिया है कि राज्यों में मौजूद सेना के टॉप कमांडर अपने-अपने राज्य के मुख्यमंत्री से संपर्क करके जरूरी सहायता मुहैया कराएं। सेना को राज्य की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि अब सेना कंटेनमेंट जोन के बाहर भी मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराएगी।   गौरतलब है कि आज की इस मी