सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल
जौनपुर – जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव निवासी सुनील प्रजापति (30) के परिवार पर मंगलवार की सुबह भारी संकट टूट पड़ा, जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील अपनी पत्नी रोली (28), पुत्री काव्या और पुत्र कार्तिक के साथ बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित बुढिया माई मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में निजमापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में मासूम कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुनील, रोली और काव्या गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को पुरुष चिकित्सालय पहुँचाया। वहाँ से उनकी हालत गंभीर देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी रोली की भी मौत हो गई। सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घायल पुत्री काव्या का शाहगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा ...