शीतला चौकिया धाम,चौराहा पर पुलिस नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन

जौनपुर: चौकिया धाम चौराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का हुआ उद्घाटन 

जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र अंतर्गत स्थित चौकिया धाम चौराहा पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। यह उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

यह पुलिस बूथ श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु निर्मित किया गया है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार, चौकी प्रभारी चौकिया धाम सहित थाना क्षेत्र के अनेक संभ्रांत नागरिक एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि इस बूथ के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध होगी और क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाने में भी सहायता मिलेगी।

पुलिस प्रशासन द्वारा इस पहल को जनता ने सराहा और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त, 232 लोग सवार

*जौनपुर में आकाशीय बिजली ने बरसाया कहरदो सगे भाई सहित 6 लोगों की हुई मौत*

*पहले गले में माला पहनाया, फिर नेता जी का कालर पकड़कर कर दिया थपेड़ों से पिटाई, .....जौनपुर में सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष को पीटने का विडिओ वायरल।*