Posts

Showing posts from September 2, 2020

आप सांसद संजय सिंह का सीएम योगी पर सीधा हमला, कहा केवल ठाकुरो के लिये कर रहे हैं काम

Image
   लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जातिवादी है या नहीं है यह जानने के लिए फोन पर एक सर्वे कराया। लेकिन जनता की राय जानने से पहले रिजल्ट आने से पहले ही योगी सरकार ने उनके खिलाफ एक और मुकदमा कर दिया है।  बताते हुए कहा कि सर्वे में 63 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि योगी सरकार ठाकुरों के लिए काम कर रही है एक जाति की सरकार चल रही हैं, 28 प्रतिशत लोगों ने कहा कि योगी सरकार ठाकुरों के लिए काम नहीं कर रही है तथा 09 प्रतिशत की कोई राय नही है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान योगी सरकार पर एक बार फिर हमला किया और कहा कि यूपी में ब्राह्मणों की हत्या करना अपराध नहीं है, दलितों की हत्या व अत्याचार करना अपराध नहीं है बल्कि योगी सरकार जातिवादी है या नहीं इस पर आंकड़ा जानना लोगों की राय जानना एक अपराध है। उन्होंने कहा कि यूपी में योगीराज में दलितों पर ब्राह्मणों पर शोषितो पर लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा हैं ये बात सिर्फ वह या उनकी पार्टी नहीं कह रही हैं बल्कि भाजपा के विधायक राधा मोहनदा

जेल में बन्दियों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी संवैधानिक जानकारियां

Image
 जौनपुर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, द्वारा बन्दियों को भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक, संवैधानिक एवं बन्दियों के अधिकारों की जानकारी प्रदान करायी गयी।  गरीब, असहाय एवं अक्षम व्यक्तियों को अधिवक्ता प्रदान कर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाने वाली योजना के बारे बताया गया साथ ही साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री, साफ-सफाई एवं किसी बन्दी के बीमार होने पर तुरन्त चिकित्सक से इलाज की व्यवस्था तथा काढ़ा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।  इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक राज कुमार वर्मा अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

शिक्षकों की समस्यायें नियमानुसार निस्तारित होगी - प्रो निर्मला एस मौर्या

Image
शिक्षकों द्वारा अपने अभिनन्दन समारोह में यह उदगार व्यक्त किया है  जौनपुर। वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या ने शिक्षक समस्याओ पर गम्भीरता पूर्वक निराकरण करने के आश्वासन के साथ कहा कि शिक्षक अपना पठन पाठन का कार्य ईमानदारी से करे ।मै विश्वविद्यालय के शिक्षको की समस्याओं का निदान नियमानुसार करुंगी। शिक्षक की कोई कैटेगरी नहीं होती। शिक्षक एक होता है।   समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डा़०के०एस०पाठक अनुदानित महाविद्यालय /विश्व विद्यालय अनुमोदित स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश भी समारोह मे उपस्थित होकर  कुलपति का अभिनंदन करने के साथ ही प्रदेश में चल रहे विनियमितीकरण पर संघर्ष की रुपरेखा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष डा अवनीश कुमार सिंह ने कुलपति जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि कुलपति जी का सभी शिक्षको में कोई भेदभाव न कर आगे बढ़ने का संकल्प सराहनीय है। शिक्षक समस्याओं को डा हरिकेश  सिंह ने विषय रखते हुए ज्ञाप

प्रदेश में दलित उत्पीड़न के बढ़ते मामलों तथा ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में आप ने दिया ज्ञापन

Image
जौनपुर। उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी है, इसी सम्बन्ध में अपनी गंभीर चिंता को ज्ञापन पत्र के माध्यम से  आप पार्टी ने जरिये  महामहिम राज्यपाल उप्र  को प्रेषित किया है इस मौके पर उपाध्यक्ष एस एन सिंह ने कहा की आज प्रदेश ही नहीं, देशभर के समाचार पत्रो मे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की असलियत और उनके शासन मे निरंकुश हो चुकी पुलिस के काले कारनामों से भरे पड़े हैं। इस महान प्रदेश को अब अपराध प्रदेश के नाम से बुलाया जा रहा है । NCRB के डाटा के मुताबिक दलितों के प्रति, महिलाओं के प्रति अपराध में यूपी पहले स्थान पर आता है । ये शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री के उत्तरप्रदेश से चुन कर भारत सरकार मे रहने के बाद भी  यह प्रदेश हिंसा और अपराध की आग में झुलस रहा है, और जनता भय और असुरक्षा के साये में जीवन बिता रही है । यहाँ के बेखौफ अपराधियों से न तो आम जन सुरक्षित हैं, न पत्रकार,और न ही पुलिस वाले, स्वयं साफ़ दिखाई दे रहा है कि, या तो योगी जी से यह प्रदेश संभल नहीं रहा है, या उनकी इन गंभीर हालात के प्रति कोई संवेदना

डीएम द्वारा लगातार निरीक्षण के बाद भी कोविड 19 अस्पतालों के व्यवस्था पर सवाल क्यों ?

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी द्वारा लगभग प्रतिदिन कोविड 19 से संबंधित एल 2 अस्पतालोंका निरीक्षण किया जाता है लेकिन इसके बाद भी कोविड 19 के अस्पतालों की व्यवस्था में किसी तरह का सुधार देखने को नहीं मिल रहा है इसका कारण जो भी हो लेकिन इन अस्पतालो में उपचार कराने वाले मरीज व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जब जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद भी व्यवस्था खराब हो तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार लोग इसके प्रति कितने गम्भीर है।    आज भी जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने एल-1 स्तर अस्पताल श्रीनिवास रामानुजन संघ अनुसंधान भवन पूर्वांचल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत अस्पताल में उपकरणों, सुविधाओं व ईलाज आदि के बारें में जानकारी प्राप्त की। भर्ती मरीजों से ईलाज, नाश्ता, खाना आदि सुविधाओं के संबध में पूछताछ की गयी। इस दौरान मरीजो द्वारा शिकायत खाने के बाबत शिकायत दर्ज करायी गयी कहा कि दाल नही मिलती , मोटी रोटियां दी जा रही है। इसके अलावां दीवारें नहीं मिलने शिकायत दर्ज कराया।  जिलाधिकारी द्वारा कड़ा एक्शन लेने के बजाय  चिकित्साधिकारी को अस्

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन - कांग्रेस

Image
पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयन्ती पर   जौनपुर।  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 75 वीं जयंती पर विगत वर्ष से  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उसी क्रम में  इस वर्ष भी 13-14 सितंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सभी फ्रंटल अध्यक्षों ने मीडिया से मुखातिब हो कर प्रतियोगिता के संदर्भ में आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला । सभी लोगों ने संयुक्त रुप से बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के सशक्तिकरण की यात्रा से जुड़े 60 सवालो का जवाब 30 मिनट में देना होगा। विगत वर्ष 5 लाख युवाओं ने इसमें भाग लिया था। इस वर्ष यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी जिसमें अब तक 2 लाख पंजीकरण हो चुके हैं। प्रतियोगिता में इनाम स्वरूप हर जिले में लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल वह अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह एनएसयूआई अध्यक्ष शिखर द्विवेदी एवं विधि विभाग अध्यक्ष राजन तिवारी, सेवादल अध्यक्ष तालुकार दुबे एवं जिला अध्यक्ष  फैसल हसन तबरेज, शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने भाग लिया। वार्त

धर्म की मान्यता के तहत ताजिया दफन करना ताजियादरों को पड़ा मंहगा, पुलिस कार्यवाही की तैयारी में

Image
जौनपुर। शासन से भीड़ इकट्ठा होने पर लगायी गयी बन्दिश के बाद भी गत सोमवार को शिया मुसलमानों के कुछ लोगों ने इमामबाड़ा में ताजिया दफन करने जाते समय पुलिस एवं प्रशासन के साथ हुईं झड़प एवं बड़ी संख्या में इकट्ठा मुसलमानों द्वारा की गयी नारेबाजी तथा शासन के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में दर्ज मुकदमें के तहत अब पुलिस थाना कोतवाली कार्यवाही करने की तैयारी में लग गयी है। इस संबंध में शहर कोतवाल संजीव मिश्रा कहते हैं कि घटना के समय वायरल वीडियो की फुटेज को गम्भीरता से देखा जा रहा है। साथ ही बीट के सिपाहियों के जरिए भीड़ में आये  लोगों की पहचान करायी जा रही है। इसके बाद गिरफ्तारी सम्भावित है। इस कार्यवाही में कोई निर्दोश न फंसे इसके लिए खासा एहतियात बरता जा रहा है। पुलिस मान रही है कि भीड़ में सर्वाधिक नकाब पोश महिलाओं को होने से प्रशासन के निर्णय का विरोध करने वालों के पहचान में कठिनाई आ रही है लेकिन गहन छान बीन के बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। पुलिस कानून के तहत कार्रवाई करेगी। यहाँ बतादे कि की घटना के पश्चात मुसलमानों ने  प्रशासन पर आन्दोलन कर दबाव बना कर ताजिया को

डब्लूएचओ की चेतावनी लाक डाऊन तेजी से खोलना खतरे से खाली नहीं

Image
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन को इतनी तेजी से खोलना खतरनाक है और यह तबाही का कारण बन सकता है। यह चेतावनी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस गब्रेयसस ने दी है। उन्होंने कहा कि जो देश तेजी से लॉकडाउन खोलने में जुटे हुए हैं उन्हें कोरोना का संक्रमण रोकने के प्रति भी गंभीर रुख अपनाना चाहिए। ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक होंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी इस वायरस का खतरनाक रूप खत्म नहीं हुआ है और इसलिए हमें बड़े आयोजनों से बचने के साथ ही स्वयं की रक्षा और संक्रमितों का पता लगाने पर जोर देना चाहिए। इसके साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को अलग करने, जांच में तेजी लाने और संक्रमित पाए गए लोगों की उचित देखभाल करना भी जरूरी है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि नए सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि 90 फीसदी देशों में कोरोना के कारण अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है। निम्न और मध्यम आय वाले देशों की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोरोना के असर का अध्ययन करने के लिए 105 देशों में यह सर्वेक्षण किया गया था। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण से इस बात