शिक्षकों की समस्यायें नियमानुसार निस्तारित होगी - प्रो निर्मला एस मौर्या



शिक्षकों द्वारा अपने अभिनन्दन समारोह में यह उदगार व्यक्त किया है 

जौनपुर। वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या ने शिक्षक समस्याओ पर गम्भीरता पूर्वक निराकरण करने के आश्वासन के साथ कहा कि शिक्षक अपना पठन पाठन का कार्य ईमानदारी से करे ।मै विश्वविद्यालय के शिक्षको की समस्याओं का निदान नियमानुसार करुंगी। शिक्षक की कोई कैटेगरी नहीं होती। शिक्षक एक होता है। 
 समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डा़०के०एस०पाठक अनुदानित महाविद्यालय /विश्व विद्यालय अनुमोदित स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश भी समारोह मे उपस्थित होकर  कुलपति का अभिनंदन करने के साथ ही प्रदेश में चल रहे विनियमितीकरण पर संघर्ष की रुपरेखा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष डा अवनीश कुमार सिंह ने कुलपति जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि कुलपति जी का सभी शिक्षको में कोई भेदभाव न कर आगे बढ़ने का संकल्प सराहनीय है। शिक्षक समस्याओं को डा हरिकेश  सिंह ने विषय रखते हुए ज्ञापन महामंत्री डा संजय कुमार तिवारी के साथ दिया। कार्यक्रम का समापन कुलपति को म मोमेंटो देकर प्रदेश अध्यक्ष व विश्व विद्यालय अध्यक्ष ने किया। डा मनोज कुमार सिंह ने तुलसी का पौधा भेट किया गया । 
 कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संगठन मंत्री डा अनिल कुमार सिंह मऊ, डा अजीत यादव समोधपुर, डा हरेंद्र यादव ताखा, डा रविकांत सिंह ,डा तारकेश्वर, डा वृजेश श्रीवास्तव मेहरावां, डा प्रेमचद्र मौर्य, डा धर्मेंद्र सिंह डा ज्ञानप्रकाश सिंह टी डी कालेज, डा सुनील मौर्य मड़ियाहूं पी जी कालेज जौनपुर,  डा जयशंकर राय, डा उत्तम एवं डा निशांत सिंह गाजीपुर शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा मनोज कुमार सिंह रसायन राष्ट्रीय पी जी कालेज जमुहाई ने किया। 
 आभार ज्ञापन महामंत्री डा संजय कुमार तिवारी ने ज्ञापित किया है 

Comments

Popular posts from this blog

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने