पढ़ने वाले छात्र छात्राओ को हम पूरा सहयोग करने को संकल्पबद्ध हूँ- कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

जौनपुर। सिपाह में बृहस्पतिवार को एम.बी.डी लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी सेंटर का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने अपने संबोधन में कहा की छात्रों के भविष्य निर्माण में पुस्तकालय की अहम भूमिका होती है। विद्यार्थी पुस्तकों को अपना मित्र समझे। यह लाइब्रेरी संचार सुविधा से युक्त है। आज ऐसे स्टडी सेंटर की आवश्यकता है जहां पर छात्र अपने समय का सदुपयोग कर सके। कुलपति ने छात्रों के सहयोग में अपनी तरफ से निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। घरों में जगह की कमी या शोर-शराबे तथा बिजली और इंटरनेट के अभाव के कारण छात्रों के लिए पढ़ना मुश्किल हो जाता था, उनके लिए यह पुस्तकालय एक बहुत ही मूल्यवान उपहार है। विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेश पाठक प्राचार्य मड़ियाहूं डिग्री कॉलेज ने कहा कि सेल्फ स्टडी सेंटर पूर्ण शैक्षणिक वातावरण दे रहा है पढ़ाई करने वाले छात्र इसका लाभ उठाएं।समारोह को डॉ कमर अब्बास व जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्य ने भी सम्बोधित किया।इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने फीता काट कर मां स...