प्रदेश में जिस तरह ब्राह्मणों की हत्या और अपमान हो रहा उससे लगता है बीजेपी का अर्थ- ब्राह्मण ,जानलेवा, पार्टी हो गया -राहुल त्रिपाठी
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा है कि जिस तरह भाजपा सरकार मे ब्राह्मण समाज व अन्य समाज की हत्यायें हो रही और कोई भी अपराधी पकड़ऩे सरकार फेल है भाजपा के सासंद मंत्री द्वारा जिस तरह ब्राह्मणों का अपमान किया जा रहा है उससे ये लग रहा है कि बीजेपी का अर्थ ब्राह्मण, जानलेवा, पाटी ,हो गया है जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, राज्य की प्रगति अवरूद्ध हो गई है। समाज के हर वर्ग में असंतोष है। जनता परेशान और बेहाल है। इतनी संवेदनहीन सरकार आज तक प्रदेश की जनता ने नहीं देखी। इस सरकार का बने रहना जनता के लिए असह्य हो रहा है। समाजवादी सरकार में राजधानी लखनऊ में लोकभवन का निर्माण इसलिए हुआ था कि बिना भेदभाव वहां जनता की शिकायतों की सुनवाई हो सके, लेकिन भाजपा सरकार में तो कोई सुनवाई नहीं होती फलतः अमेठी की दुःखी महिलाओं ने उसके गेट पर आत्महत्या के लिए आग लगा लिया। भाजपा राज में गरीब की कहीं सुनवाई नहीं होती है। सरकार इस गफलत में है कि सब कुछ नियंत्रण में है, झूठी प्रशंसा में वह बहक रही है। सच्...