Posts

Showing posts from July 20, 2020

प्रदेश में जिस तरह ब्राह्मणों की हत्या और अपमान हो रहा उससे लगता है बीजेपी का अर्थ- ब्राह्मण ,जानलेवा, पार्टी हो गया -राहुल त्रिपाठी

Image
 जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा है कि जिस तरह भाजपा सरकार मे ब्राह्मण समाज व अन्य समाज की हत्यायें हो रही और कोई भी अपराधी पकड़ऩे सरकार फेल है भाजपा के सासंद मंत्री द्वारा जिस तरह ब्राह्मणों का अपमान किया जा रहा है उससे ये लग रहा है कि बीजेपी का अर्थ ब्राह्मण, जानलेवा, पाटी ,हो गया है   जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है, राज्य की प्रगति अवरूद्ध हो गई है। समाज के हर वर्ग में असंतोष है। जनता परेशान और बेहाल है।  इतनी संवेदनहीन सरकार आज तक प्रदेश की जनता ने नहीं देखी। इस सरकार का बने रहना जनता के लिए असह्य हो रहा है।       समाजवादी सरकार में राजधानी लखनऊ में लोकभवन का निर्माण इसलिए हुआ था कि बिना भेदभाव वहां जनता की शिकायतों की सुनवाई हो सके, लेकिन भाजपा सरकार में तो कोई सुनवाई नहीं होती फलतः अमेठी की दुःखी महिलाओं ने उसके गेट पर आत्महत्या के लिए आग लगा लिया। भाजपा राज में गरीब की कहीं सुनवाई नहीं होती है। सरकार इस गफलत में है कि सब कुछ नियंत्रण में है, झूठी प्रशंसा में वह बहक रही है।       सच्चाई तो यह है कि प्रदेश में कोई जनपद ऐसा नहीं जहां

भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया,आज भारत आत्मनिर्भर बन रहा है -विद्या सागर सोनकर

Image
जौनपुर। देश में मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार इस वैश्विक महामारी से लड़ते हुए विकास की मजबूत कड़ी को आगे बढ़ाने का काम किया है । साथ भाजपा भी सेवा ही संगठन  के भावों को लेकर देश की सेवा में तत्पर है। ये बातें प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य उप्र विद्या सागर सोनकर ने वर्चुअल प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है।  कोरोना संक्रमण काल से लेकर अब तक  सरकार ने देश के लगभग 80 करोड़ गरीबों को प्रतिमाह मुफ्त अनाज दे रही है ताकि देश का एक भी गरीब भूखा न रहे। साथ ही सरकार ने विकास को गति देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान करते हुए बजट जारी कर दिया है। केन्द्र सरकार की उज्वला गैस योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देश के लगभग एक करोड़ से अधिक ग़रीब महिलाओं को सिलेंडर भी मुफ़्त में दिया गया है। जन धन योजना के तहत महिलाओं के खाते में  पांच- पांच सौ रुपये सहायता के रुप मे देने का काम किया है। प्रवासी मज़दूरों और शहरी-ग्रामीण ग़रीबों की तुरंत आवश्यकता के लिए 4 करोड़ लंच पैकेज बांटा गया । महान राजनैतिक पं. दीन दयाल उपाध्याय की नीतियों के तहत एक

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी कई सूत्रीय मांग पत्र जिले के मंत्री को सौंपा

Image
जौनपुर।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय एवं पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा चिकित्सकीय सुविधा सहित  दस सूत्रीय बहुप्रतीक्षित मांगो को  जनपद के  सभी विधायक व विधानपरिषद सदस्यों के माध्यम से  मुख्यमंत्री उप्र को संबोधित ज्ञापन के अनुक्रम में जिला संयोजक सुधाकर सिंह व प्रांतीय उपाध्यक्ष  नरसिंह बहादुर सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के राज्य मंत्री एवं सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  गिरीश चन्द्र यादव से मिलकर  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  को संबोधित मांग पत्र  देकर  संगठन की 10सूत्रीय मांगों के लिए  उनका समर्थन मांगा है । संगठन द्वारा कोरोना संकट काल में वित्तविहीन शिक्षकों के वित्तीय मदद देने के लिए सरकार द्वारा कोई सहयोग न मिलने से पैदा हुई स्थिति में अपने आगे के आन्दोलन से भी मंत्री को अवगत कराया। मंत्री जी ने मांगपत्र को मुख्यमंत्री को भेजने तथा सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।      प्रतिनिधि मंडल में तहसील प्रभारी शाहगंज राजेश कुमार यादव,  जोगेंद्र यादव करंजा ब्लाक प्रभारी,  प्रशांत पांडेय जी व अन्

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप से अब कांपने लगी जनपद की आवाम

Image
जौनपुर । लाक डाऊन हटने के पश्चात कोरोना संक्रमण जनपद में अब हाहाकार मचाने लगा है।न्यायालय के परिसर से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक होते हुए हाट बाजर गांव की गलियों तक को अपने गिरफ्त में लेने लगा है। इस संक्रमण की कोई वैक्सीन अभी तक न होने के कारण आम जन मानस दहशत के साये में आ गया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से सरकारी व्यवस्थाये छोटी पड़ने लगी है।   चन्द दिवस पहले एसडीएम सदर एवं थाने के लगभग एक दर्जन पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए तो बाद में सीओ स्तर के पुलिस अधिकारी सहित अस्पताल की नर्सेज इसकी चपेट में आ गयी ।इनके उपचार चल ही रहा था कि दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बृजेश निषाद संक्रमित पाये गये हैं। अधिवक्ता को संक्रमण की सूचना पर जज मदन पाल ने 21 जुलाई 20 को दीवानी न्यायालय को बन्द कर दिया है आदेश जारी किया है कि न्यायालय परिसर को सेनेटाईजर किया जाये।  इसके पहले जिला कारागार में दो बन्दी कोरोना पाजिटिव मिले अब पूरी जेल पर खतरा मंडरा रहा है। हलांकि जेल प्रशासन सतर्कता बरतने का प्रयास कर रहा है लेकिन जेल में क्षमता से चार गुना अधिक बन्दीयों को रखने से कोरोना के खतरे को टालना कठिन

उपभोक्ता संरक्षण कानून में हुआ बदलाव, अब घटिया सामान बेचने वालों की खैर नहीं चलेगा कानून का डन्डा

Image
घटिया सामान बेचने वालों और गुमराह करने वाले विज्ञापन देने वालों की अब खैर नहीं। उपभोक्ता कानून में किए गए बदलावों के कारण ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है या भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। जुर्माने की राशि एक लाख रुपए होगी। केंद्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण कानून में कई बदलाव किए हैं। नया उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम सोमवार से लागू हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से कानून में किए गए बदलावों से उपभोक्ताओं के अधिकारों में काफी बढ़ोतरी हुई है। घटिया समान बेचने वालों और गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर अब पूरी तरह शिकंजा कस दिया गया है। बड़े नुकसान की स्थिति में ग्राहक को पांच लाख का मुआवजा देना होगा और 7 साल की जेल होगी। अगर उपभोक्ता की मौत हो जाती है तो मुआवजे की राशि दस लाख होगी। ऐसी स्थिति में 7 साल की जेल या आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। नए उपभोक्ता कानून के दायरे में ई-कॉमर्स कंपनियों को भी लाया गया है। नए कानून में यह भी प्रावधान किया गया है कि अब ग्राहक किसी भी उपभोक्ता अदालत में शिकायत कर सकेगा। अभी तक यह व्यवस्था थी कि शिकायत वहीं की जा सकती थी ज

यूपी में जल्द लागू हो सकता होम क्वारंटाइन व्यवस्था, अधिकारियों को एसओपी बनाने का निर्देश

Image
   उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी के साथ पांव पसार रहा है। रोज बड़ी संख्या में नये केस मिलने के साथ मरीजों कि मौतें भी हो रही है। लॉकडाउन लागू होने का भी कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। अस्पतालों में ज्यादातर समय बेड लगभग फुल ही रह रहे हैं। नौबत यहां तक आ चुकी है कि बेड नहीं मिलने पर मरीजों को एम्बुलेंस के अंदर ही बैठकर अपनी भर्ती का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसी तमाम दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार जल्द ही एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। जिसके तहत अब जल्द ही यूपी में होम क्वारंटाइन की व्यवस्था लागू कि जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एसओपी तैयार करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपी में 24 घंटे में 2250 कोरोना के नए मरीज यूपी में कोरोना वायरस बड़ी ही तेजी के साथ पांव पसार रहा है। बीते 24 घंटे में 2250 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें से 38 मरीजों की मौत हो गई है। अगर हम जिलेवार कोरोना मरीजों के आंकड़े पर गौर करें तो पाएंगे की बीते 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 392, कानपुर में 168, नोएडा में 125 वाराणसी