Posts

Showing posts from February 5, 2020

जौनपुर के अन्दर अब हर हाल में बन्द होगा दोहरा डीएम ने दिलाया शपथ

Image
   जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह जनपद में जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात  जिले में कुटीर उद्योग का स्वरूप ले चुके  माउथ कैंसर का जनक दोहरा से जिले को मुक्त करने का संकल्प लिया  जिलाधिकारी ने अपने इस संकल्प को अमलीजामा पहनाने के लिए  कठोर कदम उठा लिया है।    इसी के तहत आज उन्होने के जिले के प्रमुख दोहरा व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट  सभागार में एक बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने इसके दुष्परिणाम के बिषय में  व्यापारियों बताते हुए  दोहरा न बनाने  एवं दोहरा  न बेचने और न खाने के लिए आग्रह  किया, यह कारोबार न करने तथा  जिले की जनता के साथ अन्याय न करने का सलाह दिया, तो साथ ही  कानूनी  हंटर का भय दिखाकर उन्हे भयभीत भी किया।  तत्पश्चात सभी दोहरा व्यापारियों को इस व्यापार को बन्द  करने के लिए शपथ भी दिलायी। इस दौरान  डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग और शहर कोतवाल को चेतानी भी दिया कि यदि अब कही दोहरा बना या बिका तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जाये । बतादे जनपद में दोहरा नामक मादक प्रदार्थ के सेवनके चलते कुछ वर्षो से इसके शौकिनो के लिए  काल का कारण बन गयी है। अब तक दोहरा ख

जौनपुर में ऐसा भी विद्यालय है जहाँ महज आधा दर्जन बच्चों को पढ़ाते है तीन शिक्षक

Image
 शासना देश की धज्जियां उड़ाते हुए नहीं बनता है एमडीएम के तहत भोजन        जौनपुर । प्रदेश की  योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्यो को सुधारने का दावा तो बहुत कर रही है  लेकिन  परिषद के विद्यालय सायद  न सुधरने की कसम खा रखे है । आज भी बड़ी संख्या में परिषदीय विद्यालय ऐसे है  जहाँ पर शासना देश की खुले आम अवहेलना किया  जा रहा है । विभाग के शीर्ष अधिकारी से लगायत प्रशासन के अधिकारी भी कुछ नहीं कर पा रहे है । ऐसे विद्यालय बड़े धड़ल्ले के साथ  सरकार की मंशा पर  पानी फेरने का काम कर रहे है । यही नहीं सरकार सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर  करोड़ों रुपये प्रति वर्ष पानी की तरह बहा रही है लेकिन  उसका कोई लाभ  शिक्षा के क्षेत्र में समाज को नहीं मिल रहा है क्योंकि  परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक इसके प्रति गंभीर नहीं है  । और अधिकारी कागजी बाजीगरी का खेल करके अपनी पीठ थपथपा ले रहे है । ऐसे विद्यालयों की संख्या तो जनपद जौनपुर में अधिक हो सकती है " लेकिन यहाँ पर हांड़ी के चावल का एक दाना चेक कर पूरी हांड़ी के चावल का अनुमान लगाने का मुहावरा चरितार्थ है " जी हां जनपद जौनपुर के