जौनपुर के अन्दर अब हर हाल में बन्द होगा दोहरा डीएम ने दिलाया शपथ
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह जनपद में जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिले में कुटीर उद्योग का स्वरूप ले चुके माउथ कैंसर का जनक दोहरा से जिले को मुक्त करने का संकल्प लिया जिलाधिकारी ने अपने इस संकल्प को अमलीजामा पहनाने के लिए कठोर कदम उठा लिया है। इसी के तहत आज उन्होने के जिले के प्रमुख दोहरा व्यापारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने इसके दुष्परिणाम के बिषय में व्यापारियों बताते हुए दोहरा न बनाने एवं दोहरा न बेचने और न खाने के लिए आग्रह किया, यह कारोबार न करने तथा जिले की जनता के साथ अन्याय न करने का सलाह दिया, तो साथ ही कानूनी हंटर का भय दिखाकर उन्हे भयभीत भी किया। तत्पश्चात सभी दोहरा व्यापारियों को इस व्यापार को बन्द करने के लिए शपथ भी दिलायी। इस दौरान डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग और शहर कोतवाल को चेतानी भी दिया कि यदि अब कही दोहरा बना या बिका तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जाये । बतादे जनपद में दोहरा नामक मादक प्रदार्थ के सेवनके चलते कुछ वर्षो से इसके शौकिनो के लिए काल का कारण बन गयी है। अब तक दोहरा ख