Posts

Showing posts from November, 2023

ननिहाल शादी में आयी 10 वर्षीय बच्ची की अधजली लाश मिलने से सनसनी, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित खानपुर अकबर गांव में ननिहाल शादी समारोह में शामिल होने आयी जनपद आजमगढ़ की 10 वर्षीया किशोरी की बीती रात हत्या कर अधजलि लाश मिलने से सनसनी व्याप्त है। 30 नवंबर गुरुवार की सुबह अधजली लाश घर से कुछ दूरी पर स्थित खाली पड़े प्लाट में फेंका मिला। पुलिस  टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकठ्ठा करते हुए शीघ्र मामले के खुलासे का दावा किया है।  मिली खबर के अनुसार पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना सिधारी क्षेत्र स्थित नरौली निवासी रिंकू सोनकर अपनी ससुराल खानपुर अकबर में अपने साले राधेश्याम सोनकर के यहां 28 नवंबर को सपरिवार शादी कार्यक्रम में आए थे। बुधवार की रात राधेश्याम सोनकर की पुत्री पूजा की शादी थी। परिवार के लोगों का कथन है कि रात में शादी के चलते किसी का रिंकू सोनकर की 10 वर्षीय पुत्री रागिनी की तरफ ध्यान नहीं गया। गुरुवार की सुबह नौ बजे तक जब रागिनी दिखाई नहीं पड़ी तो खोजबीन की जाने लगी। लेकिन कोई पता नहीं चला। लगभग दस बजे के आसपास घर के पास उत्तर तरफ लगभग 50 मीटर की दूर खाली जमीन पर रागिनी का शव देखा गया और सनसनी फैल गई। ग्रामीण जनो ...

योगी सरकार का बड़ा फैसला,अब यूपी में महिलाएं रोडवेज बस में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा जानें क्या है व्यवस्था किसे मिलेगा लाभ

Image
प्रदेश सरकार अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में उतरने से पहले 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने जा रही है। भाजपा ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने एक करोड़ रुपये की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की है। परिवहन निगम के बेड़े में नई बसों की खरीद के लिए100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस योजना में 250 से 300 करोड़ रुपये सालाना खर्च आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिदिन करीब 85 हजार महिलाएं लाभांवित होने की संभावना है। मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है। जिस तरह से परिवहन निगम को दिव्यांगजनों की मुफ्त बस यात्रा की प्रतिपूर्ति दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग करता है उसी तरह महिलाओं की मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति महिला कल्याण विभाग से कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इस योजना में आने वाले खर्च का बजट प्रावधान महिला कल्या...

मछलीशहर (सु0) लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले दावेदार जरिए पोस्टर क्षेत्र में नजर आने लगे,जानें किसकी क्या है सियासी हैसियत

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव का विगुल अभी भले नहीं बजा है लेकिन दावेदारो का प्रचार अभियान शुरू हो गया है। अपनी दावेदारी की ताल ठोंकने वाले सड़को के किनारे दीवारो पर अथवा सार्वजनिक स्थलो पर चिपके नजर आने लगे है तो बिजली के पोल और पेड़ो पर तथा होडिंग के सहारे हर जगह लटके दिखायी दे रहे है। किसके भाग्य में 2024 फलदायक होगा कहना कठिन है किसे पार्टियां चुनवी जंग में उतारेगी सब कुछ भविष्य के गर्भ में लेकिन दावेदार अपने आकाओ के भरोसे पोष्टरिंग करके अपना दावा ठोंक रहे है। यहां बता दे कि जनपद जौनपुर में दो लोकसभा क्षेत्र है एक सामान्य है तो दूसरा मछलीशहर सुरक्षित लोक सभा है। हम मछलीशहर सुरक्षित लोक सभा की चर्चा करें तो इस संसदीय क्षेत्र में चार विधानसभाये मछलीशहर, मड़ियाहूँ, जफराबाद, केराकत सुरक्षित जौनपुर से है तो एक विधानसभा पिन्डरा वाराणसी की शामिल है। इस लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी करने वालो में भाजपा के टिकट लेने वालो की एक लम्बी फेहरिस्त है। वर्तमान समय में इस लोक सभा पर भाजपा का कब्जा है।यहां से शासन सत्ता और प्रशासन की कृपा से महज 181 वोट से विजय पत्र प्राप्त कर वीपी सरो...

नैक मूल्यांकन में करें उत्कृष्ट प्रदर्शनः डॉ. सुधीर बोबडे

Image
अपर मुख्य सचिव ने नैक तैयारियों का लिया जायजा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को महामहिम राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर एम. बोबडे ने विश्वविद्यालय में नैक तैयारियों का जायजा लिया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के साथ विभागों के भ्रमण किया। प्रो. राजेद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकी अध्ययन एवं शोध संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों की नैक ग्रेडिंग अच्छी हो इसलिए राजभवन नैक को लेकर सक्रिय और गंभीर है। समय- समय पर विश्वविद्यालयों की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश के साथ-साथ उसकी समीक्षा भी की जा रही है। इसी के तहत लखनऊ में नैक मंथन कार्यक्रम भी किया गया जिसके परिणामस्वरूप कई विश्वविद्यालय ए++ की ग्रेडिंग में आ गए। राजभवन उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आपके अच्छे प्रदर्शन के चलते आपकी ग्रेडिंग उत्कृष्ट आएगी। इसके बाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद...

सीएम योगी का उद्यमियों से अपील युवाओ को करे प्रशिक्षित, एक वर्ष का मानदेय हम देंगे,हर सम्भव मदद का वादा

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित उद्यमियों के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि सरकार उद्यमियों को हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि नये युवाओं को प्रशिक्षित कीजिए एक वर्ष का मानदेय सरकार देगी। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में यूपी ने इंफ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण योजनाएं और विकास के दम पर दुनिया भर में नाम कमाया है। अगले चार साल में भारत दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। उद्योग जगत के योगदान के बिना ये संभव नहीं है। यूपी की एक जिला एक उत्पाद योजना देश भर में अपनाई जा रही है। आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत लोकल फॉर वोकल है। एमएसएमई ही (एक जिला एक उत्पाद) ओडीओपी है।  उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिस्पर्धा किससे है इसे देखकर क्वालिटी को बेहतर बनाना होगा। जो दिखता है, वही बिकता है इसलिए पैकेजिंग पर खास ध्यान दें। यही सबसे पहले आकृष्ट करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पैकेजिंग संस्थान खुल रहा है। इंस्पेक्टर राज को खत्म करने के लिए ही निवेश मित्र और निवेश सारथी पोर्टल लांच किए गए। ईज ऑफ डू...

जफराबाद सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल चौथे युवक की भी हो गई मौत,पूरे इलाके मातमी सन्नाटा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ताड़तला मुहल्ला में एक चाय की दुकान पर बीते 29 नवम्बर को तेज रफ्तार के चलते भीषण दुर्घटना में घायल चौथे व्यक्ति की उपचार के दौरान वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में निधन होने की खबर आयी है। बता दे 29 नवम्बर की सुबह 9.30 बजे एक कार तेज रफ्तार से काल बनकर आयी और चार लोगो को रौंद दी जिसमें तीन की तो जिला अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हो गई जिसमे ई0 शहनवाज 26,राजदेव 62,और सेवालाल 70 की मौत हो गई थी। जवाहर लाल पाल 23 को उपचार के लिए वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था जहां से मनहूस खबर आई है कि जवाहर लाल की भी मौत हो गई है। इस तरह इस सड़क हादसे में चार जिन्दगियां काल के गाल में समा गई है। यहा यह बता दे कि शहनवाज दिल्ली के किसी प्राइवेट कम्पनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत था घर में एक शादी के फंशन में भाग लेने आया था जिसे क्रूर काल ने अपने आगोश में समेट लिया और बहाना बनी तेज रफ्तार कार। हलांकि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में अपने स्तर से विधिक कार्यवाई करते हुए चालक को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है और दुर्घटना करने वाली कार...

माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग बोर्ड के अध्यक्ष की जल्द होगी नियुक्ति, जानें क्या है प्रक्रिया

Image
नए शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है। एक सप्ताह में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होने और एक से डेढ़ माह में इनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज का परिसर नए आयोग का मुख्यालय होगा। नए आयोग के अस्तित्व में आते ही सबसे पहले लंबित पड़ी शिक्षक भर्ती शुरू कराई जाएगी। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी)/प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती होनी है। इन दाेनों भर्तियों के लिए अगस्त-2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जहां 1.14 लाख आवेदन आए हैं, वहीं टीजीटी/पीजीटी भर्ती के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। नए आयोग के गठन के बाद अधूरी पड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत...

मस्जिद में उर्दू पढ़ने गयी नाबालिग छात्रा के साथ मौलवी ने किया दुष्कर्म,एफआईआर दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

Image
वासना के भूखे भेड़िए किस वेश में कहां पर बेटी की अस्मत को तार तार कर दे अब कहना कठिन हो गया है। कानून भी ऐसे दरिन्दो में अपनी दहशत नहीं कायम कर पा रहा है। जनपद हमीरपुर स्थित कुरार थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल एक मस्जिद में उर्दू की पढ़ाई करने गई नाबालिग छात्रा के साथ मौलवी ने मस्जिद में ही दुष्कर्म कर डाला। छात्रा घर पहुंच रोते हुए घटना की जानकारी अपने स्वजन को दी। इसके बाद स्वजन ने कुरारा थाने पहुच तहरीर दी। वहीं पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के बेरी गांव स्थित मस्जिद का मौलवी 24 वर्षीय मुन्तजिर आलम गांव की कई छात्र व छात्राओं को उर्दू पढ़ाता है। 29 नवम्बर बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सभी छात्र छात्राएं रोजाना की तरह मस्जिद में उर्दू पढ़ने के लिए पहुंची।एक घंटे की कक्षा के बाद जब छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो गई तो सभी मस्जिद से बाहर जाने लगे। तभी मौलवी ने एक 11 वर्षीय छात्रा को वही रुककर मस्जिद में थोड़ा सफाई करने को कहा। इस छात्रा के साथ मौजूद उसका आठ वर्षीय छोटा भाई भी वही रुक गया। सभी छात्र छात्र...

स्वस्थ शरीर के लिए नियमित व्यायाम जरूरी : प्रो. वंदना सिंह

Image
महिला छात्रावास में हुआ जिम का उद्घाट्न जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में व्यायामशाला का उद्घाटन बुधवार की शाम कुलपति प्रो. वंदना सिंह द्वारा किया गया l  कुलपति  प्रो. सिंह ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है l छात्राओं के बौद्धिकता का विकास कक्षाओं में होता है जबकि स्वस्थ शरीर नियमित व्यायाम से प्राप्त होता है।विद्यार्थियों को व्यायाम को अपने नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए   कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है । यह मन के तनाव को दूर करने में सहायक होता है।  छात्रावास मुख्य संरक्षक प्रोफेसर रजनीश भास्कर ने कहा कि बदलते परिवेश थोड़ी सी लापरवाही करने पर में बीमारियों का शरीर पर हमला करना आसान हो जाता हैl कम आयु में लोगों को दिल का दौरा पड़ जा रहा है l इसके लिए वातावरण एवं खानपान की अहम् भूमिका है l    समन्वयक आई क्यू सी. प्रो. मानस पाण्डेय ने नैक दृष्टिगत छात्रावास में सुविधाओं को बढ़ाने हेतु अपने सुझाव दिए l इस अवसर पर प्रो...

यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन सरकार पेश किया 28.760.67 करोड़ रूपए का बजट

Image
यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 का अनुपूरक बजट पेश किया। 28,760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए और 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए हैं। नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। अनुपूरक बजट को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। आज अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा...विभिन्न कार्य योजनाओं को हम पूरा करेंगे...। अनुपूरक बजट में की गई घोषणाएं:  - योगी सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है। - पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र एवं परिधान पार्क की स्थापना के लिए 510 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। - उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मारिशस के आयुर्वेद चिकित्सक डा0 राधाकिशून द्वारा स्वास्थ्य रहने के लिए योग पर जानें क्या रहा व्याख्यान

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीटृयूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में आयोजित सेमिनार में मारिशस स्वास्थ्य मंत्रालय के आयुर्वेद मेडिकल आफिसर डा0 कोमल चन्द्र राधाकिशून ने छात्रों को योग प्रणायाम के माध्यम से स्वस्थ रहते हुए अपनी शिक्षा में सफलता पाने के तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा की और योगा का हमारे वास्तविक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा योग के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय लोगों पर इसका बहुत ही सकारात्मक प्रभाव दिखाई दिया जिससे उनके अन्दर रोगों से लड़ने की शक्ति का विकास हुआ और वे इस भयानक बिमारी से अपने को सुरक्षित रख सके। उन्होंने योग निद्रा तथा हिप्नोटिजम के अन्तर को बताया और कहा कि योग एक बहुत कठिन प्रक्रिया होती है जिसे सीखने के लिए लगातार अभ्यास जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैसे हम सकारात्मक उर्जा अर्जित करें तथा योग के माध्यम से बहुत सारी बिमारियां जैसे मधुमेह, हृदय रोग, श्वास रोग आदि समस्याओं से मुक्ति मिलती है।  उन्होने बताया कि प्रणायाम से मस्तिश्क और पूरा शरीर शुद्ध होता है उन्हें बताया कि खुले वातावरण में यदि योग...

नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट में पीयू के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

Image
विद्यार्थियों ने गंगा नदी  संरक्षण एवं जल संरक्षण रखें विचार  जौनपुर। नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट (एनइवाईपी -2024) जो यूजीसी, मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट, एवं मिनिस्ट्री ऑफ़  यूथ अफेयर-भारत के तत्वाधान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने गंगा नदी  संरक्षण एवं जल संरक्षण विषय पर प्रतिभाग दिनांक 29-11-23 को  किया,  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सुधीर उपाध्याय जो पर्यावरण विषय, गंगा संरक्षण एवं जल संरक्षण पर अपने द्वारा किए गए शोध से विख्यात है, डॉ उपाध्याय के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से इन प्रतिभागियों को लगातार ट्रेनिंग करने के उपरांत आज प्रतिभाग करने का मौका मिला, इस नेशनल एनवायरमेंटल यूथ पार्लियामेंट में 18 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, बी एच् यू वाराणसी, महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, पूर्वांचल विश्वविद्यालय इत्यादि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयो ने भाग लिया, इस दो  दिवशीय आयोजन को चौध...

सेवायोजन कार्यालय‘ में रोजगार मेला‘ का आयोजन 30 नवम्बर को

Image
जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश पर ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत सेवायोजन विभाग के द्वारा 30 नवम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर में रोजगार मेला‘ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की 05 से अधिक कम्पनियॉं के द्वारा प्रतिभाग कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेंगा रोजगार मेले में हाईस्कूल, स्नातक, परास्नातक, एवं जिनकी आयुसीमा 18 से 35 वर्ष तक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में युवाओं की कैरियर कॉउन्सिलिंग एवं स्वरोजगार योजना की जानकारी दिया जायेंगा।  जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने बताया कि इस रोजगार मेला में सम्मिलित होकर बेरोजगार छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं सरकारी  योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। तथा रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ्र सहित प्रतिभाग कर सकते है।

गोदाम की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो श्रमिको की मौत,पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए विधिक कार्यवाई किया

Image
जनपद मिर्जापुर स्थित थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र में शास्त्री पुल के पास स्थित एक गोदाम में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत मलबे में दब जाने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । फील्ड यूनिट की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। खबर है कि शास्त्री पुल के पास विशाल सोनकर का एक बड़ा गोदाम है। जिसे उन्होंने टाइल्स और मसाला कम्पनी के लोगों को किराए पर दिया है। टाइल्स गोदाम में दीवार के किनारे सटाकर बड़ी मात्रा में टाइल्स रखा हुआ था। दीवार के दूसरी तरफ मसाला फैक्ट्री के दो मजदूर खाना खा रहे थे। तभी अत्यधिक दबाव के चलते दीवार गिर गई। जिसमें दबकर मजदूर राकेश वर्मा (30) पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी घंटाघर कोतवाली शहर और शाहजहां ( 40) पत्नी अशफाक निवासी गणेशगंज कोतवाली कटरा दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मलबे से सभी को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसडीएम आशाराम वर्मा सीओ सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी मैके पर  पहुंचे और शवो को निकलवाने और पोस्टमार्टम कराने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई ...

जौनपुर: जफराबाद थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगो की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार,परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना  जफराबाद क्षेत्र स्थित जफराबाद बाईपास मार्ग पर मुहल्ला ताड़तला के पास सुबह चाया की दुकान पर बैठकर चाय पीने गये चार व्यक्तियों को कार चलका ने रौंद दिये जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक की हालत गम्भीर है जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजते हुए शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। दुर्घटना के पश्चात ग्रामीण जनों ने चालक को पकड़कर दैहिक समीक्षा के साथ उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थान क्षेत्र के ही समैसा गांव निवासी ओमकार यादव के लड़की जया की शादी मंगलवार 28 नवम्बर को थी। बुधवार 29 नवम्बर की सुबह बारात विदा हो गयी दहेज का कोई जरूरी सामान छुट गया था। ओमकार का पुत्र देव आशीष यादव अपने एक साथी साथ सिरकोनी धौरहरा से वह सामान देकर लौट रहा था।लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर कार की रफ्तार अत्याधिक तेज थी। जफराबाद स्थित ताड़तला मुहल्ले के पास पहुंची तभी चालक को झपकी लगी और सड़क के किनारे गुमटी की चाय की दुकान पर आसपास के स...

डबल मर्डर काण्ड के सभी अभियुक्त घटना से 05 घन्टे के अन्दर एक मुठभेड़ में गिरफ्तार तीन के पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। थाना खेतासराय पुलिस ने थानान्तर्गत हुए डबल मर्डर की घटना के सभी छह अभियुक्तो को एक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गम्भीर रूप से घायल तीन अभियुक्तो को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया है शेष तीन पुलिस हिरासत में है विधिक कार्यवाई प्रचलित है। गिरफ्तार बदमाशो के पास से 03 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है। मिली खबर के अनुसार 28 नवम्बर की देर रात लगभग 11 बजे के आसपास थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित कस्बा खेतासराय में आयी एक बारात आई थी। दुर्गा मंदिर खेतासराय के पास अजय प्रजापति उम्र करीब 23 वर्ष व अंकित प्रजापति उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र गण फूलचंद प्रजापति निवासी वार्ड नंबर- 4 बभनौटी नगर पंचायत थाना खेतासराय की चाउमीन की दुकान लगी थी वहीं पर शराब पीने वाले बारातियों द्वारा वाद विवाद है गया विवाद के चलते अभियुक्तो ने दोनों भाइयों को चाकू मार दिया,गम्भीर रूप से घायलो को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। दोनों घायलों का उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर मनेछा गांव के 06 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0...

कोहरा और मौसम को लेकर मौसम विज्ञानियों ने जारी किया यह अलर्ट

Image
यूपी का मौसम तेजी से बदल रहा है। मंगलवार के दिन की शुरूआत जहां कोहरे से हुई तो दिन चढ़ने के साथ धूप भी निकली। कोहरे का यह असर कमोवेश पूरे यूपी में देखने को मिला। सर्दियों के मौसमी उतार-चढ़ाव तेजी से शुरू हो चुके हैं। मंगलवार को सीजन का पहला घना कोहरा प्रदेश में छाया रहा। पूर्वांचल सहित यूपी के मध्य भाग में तो दृश्यता 20 मीटर तक ही आंकी गयी। वहीं प्रदेश के कुछ जनपदो में 50 मीटर तक रही दृश्यता। मौसम विभाग ऐसे ही हाल एक दो दिन तक बने रहने के आसार जता रहा है। साथ ही दो दिसंबर से प्रदेश में बारिश के भी आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक,29 नवंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बारिश के अनुकूल सिस्टम बनाएगी। इसके चलते अरब सागर से आ रही नमी का प्रभाव दो दिसंबर तक बना रहेगा।  इसके साथ ही पुरवा हवा चलने के कारण दो दिसंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। प्रदेश के पश्चिमी भाग में 30 नवंबर तक और दक्षिण उत्तर प्रदेश में दो दिसंबर तक बूंदाबांदी के साथ ही छिटपुट बारिश हो सकती है। आगामी एक दो दिन तक प्रदेश के...

संविधान दिवस महोत्सव में संवैधानिक मूल्यों पर चलने तथा पालन करने और उसे बचाने का संकल्प

Image
महाराजगंज (जौनपुर)। संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम लमहन, विकास खंड महाराजगंज, जनपद जौनपुर में एक दिवसीय संविधान महोत्सव / संविधान जागरूकता का आयोजन सौहार्द मंच जौनपुर व सागर सोसायटी तथा बुद्धिस्ट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संविधान के उद्देशिका और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित किया गया , तत्पश्चात दलित चेतना मंच के साथियों द्वारा "दे दिया है भीम जी ने प्यारा संविधान" जैसे संवैधानिक गीतों से समा बाधा फिर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ से आए तरुण चेतना संस्थान के निदेशक नसीम अंसारी जी ने बताया की भारत का संविधान एक ऐसा अच्छा और सुंदर संविधान है जो हमे समता स्वतंत्रता न्याय और बंधुता की बात करता है , हमारा संविधान , देश और राष्ट्र की एकता और अखंडता की बात करता है , हमारा संविधान एक ऐसा आक्सीजन है जिसके बिना एक सेकेंड भी नहीं जिया जा सकता , यदि यह आक्सीजन रूपी अनमोल संविधान किन्ही कारणों से बंद हुआ तो समझो उसी दिन हमारे जीवन का अंतिम क्षण हो जाएगा , बिना इसे अंगीकृत व आत्मार्प...

चिकित्सक ने परिजनो को मृत बच्चा पैदा होने की सूचना देकर,बच्चे को बेच दिया, शिकायत पर खुली पोल,डॉक्टर गया जेल

Image
पुलिस ने अस्पताल से बच्चा बेचने का बड़ा खुलासा करते हुए प्राइवेट अस्पताल संचालको की व्यवस्था को सवालो के कटघरे खड़ा कर दिया है। जी हाँ पुलिस खुलासे के मुताबिक मिशन हॉस्पिटल में प्रसूता के बच्चे को सिद्वार्थनगर के बढ़नी में बेचने का खुलासा हुआ है। प्रसूता की शिकायत पर पुलिस ने हॉस्पिटल के संचालक व आपरेशन करने वाले चिकित्सक को गिरफ्तार कर बढ़नी में एक सभासद के घर से बच्चे को भी बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के अनुसार मामले में आगे भी जांच कराई जा रही है। खबर है कि मिशन अस्पताल एवं जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र जूड़ी कुइया पचपेड़वा में गौरा चौराहा थाने के झाउवआ गांव की पुष्पा देवी का इलाज एक माह पहले से हो रहा था। प्रसूता को दर्द होने के कारण चिकित्सक डॉ. अकरम जमाल ने आपरेशन करने की बात कही। 29 अक्तूबर को आपरेशन के बाद चिकित्सकों ने उसके घर वालों से कहा कि बच्चा मर चुका है। प्रसूता को जब इसकी जानकारी हुई तो वह सदमें में चली गई लेकिन बाद में उसका मन नहीं माना। पुष्पा देवी कहती हैं कि उन्होंने घर वालों से भी कई बार कहा कि उसका बच्चा जिंदा है। बीते 26 नवंबर को उसने थाने मे...

पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी हड़ताल हेतु सहमति पत्र जनमत संग्रह का आयोजन

Image
चरणबद्ध आन्दोलन के अन्तिम चरण की सफलता के लिए कर्मचारी शिक्षक संगठनो द्वारा बनाई गयी रणनीति जौनपुर। केंद्र,राज्य कर्मचारी, शिक्षक एवं रेलवे कर्मचारी संगठनो द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच का राष्ट्रीय स्तर पर गठन कर विगत कई माह से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमे जिला स्तर पर मशाल जुलूस,धरना प्रदर्शन,गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन व्रत रख कर माo प्रधानमंत्री एवं माo मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषण,लखनऊ एवं दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन सहित अनेकों आंदोलन किए गए किन्तु सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से क्षुब्ध हो कर "पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच" के बैनर तले माह जनवरी में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी शुरू कर दिया है।जिसके तहत रेल कर्मचारी संगठनों एवम राज्य कर्मचारी शिक्षक संगठनो ने हड़ताल शुरू करने से पूर्व कर्मचारियों शिक्षको से लिखित सहमति पत्र जनमत संग्रह प्रारंभ करने का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर  प्रारंभ कर उक्त सहमति पत्र को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यालय लखनऊ में 01 दिसंबर 2023 को मीडिया के सामने प्रस्...

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियानः 14 विकास खण्डों के 28 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ संवाद कार्यक्रम

Image
जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सिकरारा के ग्राम पंचायत गोनापुर, चांदपुर, धर्मापुर की ग्राम पंचायत सोनारी, विशुनपुर बशवत, सिरकोनी के सुल्तानपुर प्रथम, जगदीशपुर केराकत के सोहनी और अकबरपुर, डोभी के ग्राम पंचायत धनरखा और महापुर, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत विजयीपुर और बेलाव, शाहगंज के मानीकला और बंरगी, सुईथाकला की ग्राम पंचायत जुनेदपुर और देनुआ, बदलापुर की ग्राम पंचायत शाहपुर शानी और घनश्यामपुर, महाराजगंज के डोमपुर और कठार, मछलीशहर के भरहूपुर, सराययुसफ, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत देवीहिम्मतपुर, मड़वा दोदक, रामनगर की ग्राम पंचायत सरौना और जोगपुर, बरसठी के ग्राम पंचायत चकनारायनपुर, भवरास में दो-दो ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   विकास खंडो के उपरोक्त ग्राम पंचायतो में भूमि रिकार्ड का शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओ0डी0एफ0 प्लस स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति पर बल दिया गया। स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया) में लगभग 4925 लोगो का जांच की गयी जिसमें 3574 टी.बी. की जांच और 360 सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी, पीएम उज्ज्वला 1...

परिषदीय विद्यालयो का निरीक्षण बीएसए ने की कार्रवाई:एक शिक्षक निलम्बित,कई प्रधानाचार्यो से मांगा स्पष्टीकरण,वेतन भी अवरुद्ध

Image
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड मुफ्तीगंज व केराकत के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी।  कम्पोजिट विद्यालय भदेवरा वि0क्षे0 मुफ्तीगंज  निरीक्षण के दौरान  बी0एस0ए0 डा0 गोरखनाथ पटेल विद्यालय की प्रातः कालीन सभा मे सम्मिलित हुए तथा सभा मे उपस्थित छात्रों से सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत भारत देश के विभिन्न राज्यों एवं राजधानियों का नाम पूछा गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक जाफर अब्बास, दुर्गेश मौर्य पूर्वान्ह 09ः10 व सहायक अध्यापक अभिजीत कुण्डू, अनुदेशक सचिन राजभर व रामनारायण यादव  निरीक्षण के दौरान पूर्वान्ह 09ः20 पर विद्यालय मे उपस्थित हुए। उक्त अध्यापकों द्वारा शासन द्वारा निर्गत टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का अनुपालन न किये जाने के कारण बी0एस0ए0 डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये स्पष्टीकरण निर्गत क...

प्राचार्य की निगरानी में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाऐं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में शुरू

Image
मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में प्रथम पाली में शिक्षाशास्त्र विषय की सेमेस्टर परीक्षा करायी गई जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार परीक्षा से पूर्व मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में परीक्षा समिति की बैठक हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान की अध्यक्षता में समिति ने तय किया कि सेमेस्टर परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होगी। सेमेस्टर परीक्षा का समय घटाकर दो-दो घंटे किया गया। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में बीए शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा प्रथम पाली में सम्पन्न हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने कहा कि बीए/बीएससी और बीकॉम की अर्धवार्षिक परीक्षा की शुरूआत कर दी गई है।परीक्षा में उड़ाका दल सक्रिय रहा एवं प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने भी परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि आज हमारे कॉलेज में बीए शिक्षाशास्त्र की परीक्षा प्रथम पाली में समस्त प्राध्यापकों की देख-रेख में सुचारू रूप से संम्पन्न कराई गई। परीक्षा में डॉ शहनवाज खान,डॉ के के सिंह, डॉ नीलेश सिंह, डॉ ज्योत्स्ना सिंह, डॉ शाहिदा परवीन,डॉ राशिद,डॉ यूपी सिंह आदि समस्त प्राध्यापकों...

विधानमंडल का सत्र शुरू: सपाईयों ने नयी नियमावली का किया विरोध, काले वस्त्र पहन कर पहुंचे सदन के अन्दर

Image
यूपी विधानमंडल का चार दिवसीय सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के दिवंगत नेता आशुतोष टंडन को श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके निधन से हम सभी दुखी हैं। हम उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करते हैं।  सत्र में सत्ता पक्ष ने विपक्ष को हर मुद्दे पर जवाब देने की रणनीति बनाई है तो विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। सत्र प्रारंभ होने से पहले लोकभवन में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और सकारात्मक चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दें। बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों के विधायक भी मौजूद रहे। निर्देश दिया गया है कि विधानसभा सत्र में मोबाइल बाहर रख दिया गया है अतः टीवी से ही अपडेट लेने का कष्ट करें। विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के साथ शुरू हो रहा है। सपा विधायकों ने इसका विरोध किया है और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विप...

कूटरचित दस्तावेज के जरिए ठेका हथियाने के चक्कर में जिला पंचायत के ठेकेदार रत्नाकर सिंह पहुंच गए जेल,जानें खेल

Image
जौनपुर। जिला पंचायत से ठेका लेने के लिए कूटरचित दस्तावेज का सहारा लेने के आरोप में थाना लाइन बाजार पुलिस ने अहमद खां मन्डी से अभियुक्त रत्नाकर सिंह पुत्र उमानाथ सिंह निवासी हैदरपुर थाना कक्शा को गिरफ्तार करते हुए जेल रवाना कर दिया है। खबर है कि गिरफ्तार अभियुक्त ने राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत कार्यो को कराने हेतु छल- कपट व मिथ्या साक्ष्य एवं कुटरचित दास्तावेज प्रस्तुत कर फर्जी एफ0डी0आर0 से पैसे लेने का अपराध किया है। यहां बता दे कि गिरफ्तार व्यक्ति रत्नाकर सिंह  राज्य वित्त आयोग योजना के तहत ठेका प्राप्त करने के लिए छल- कपट व मिथ्या साक्ष्य एवं कुटरचित दास्तावेज प्रस्तुत कर निविदा स्वरूप मु0-13,70,000/- रूपये की एफ0डी0आर0 लगाकर कार्य को प्राप्त कर लेने के लिए जिला पंचायत में जमा किया था जिसकी छानबीन की गई तो एफ0डी0आर0 फर्जी पाया गया। इसके बाद अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने थाना लाइन बाजार में 19 अक्टूबर 23 को तहरीर देकर  मु0अ0सं0 554/23 से धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवि के तहत रत्नाकर सिंह पुत्र उमानाथ सिंह निवासी हैदरपुर सरायहरखू थाना बक्शा हाल पता अहमद खा...