Posts

Showing posts from June 13, 2023

घूस लेते हुए रंगेहाथ दरोगा को एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बख्शी तालाब थाने पर तैनात दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने  25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।एंटी करप्शन टीम दरोगा प्रदीप पांडेय को अपने साथ ले गई है।प्रदीप पांडेय लखनऊ के बख्शी का तालाब में तैनात था।

शख्त आदेशः तहसीलो पर पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण शिविर आयोजित कर वंचितों को करे लाभान्वित - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जनपद के समस्त पात्र कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कराने के सम्बंध में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त संबंधित अधिकारियों को बैठक कर निर्देशित किया कि आगामी 23 जून तक समस्त तहसील मुख्यालय की बैठक कर हर हाल में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक कैम्प आयोजित कर सभी पात्र किसानों को उनके अभिलेख प्राप्त कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर उन्हें भी योजना से लाभान्वित कराया जाय। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि कैम्प का पर्यवेक्षणीय निरीक्षण कर सभी संबंधित कर्मचारियों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग, राजस्व, सीएससी एवं पोस्ट ऑफिस विभाग के कर्मियों को नामित करते हुए आदेश जारी किया गया कि सभी ससमय शिविर में पहुंचकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक जय प्रकाश को निर्देशित किया कि किसानों में प्रचार प्रसार कराकर वंचित किसानों को भी शत-प्रतिशत योजना से लाभान्वित कराए। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 14वी किस्त के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर ई-...

जौनपुर में धनंजय सिंह डीसीएफ के दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये

Image
जौनपुर। जिला सहकारी फेडरेशन (डीसीएफ) के अध्यक्ष पद पर मंगलवार को चुनाव हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार धनन्जय सिंह निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है धनंजय सिंह बरसठी विधानसभा केअ पूर्व विधायक रघुराज प्रताप सिंह के पुत्र है। उपाध्यक्ष पद पर ब्रह्मदेव तिवारी एवं 11 डायरेक्टर भी निर्विरोध चुने गए साथ ही एक नामित सदस्य शैलेन्द्र पाण्डेय चुने गये। नतीजों की घोषणा होते ही भाजपाई जश्न में डूब गए। बता दे की जिला सहकारी फेडरेशन के चुनाव को लेकर कई दिन से गहमागहमी चल रही थी। सत्ताधारी दल भाजपा ने धनन्जय सिंह को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया था। प्रत्याशी सार्वजनिक होने के बाद से ही माना जा रहा था कि विपक्षी पर्चा नहीं दाखिल करेंगे। मंगलवार को हुआ भी वही। पालीटेक्निक चौराहा स्थित डीसीएफ कार्यालय में हुए नामांकन अकेले भाजपा प्रत्याशी धनञ्जय सिंह ने पर्चा दाखिल किया। शाम चार बजे निर्वाचन अधिकारी ने परिणाम की घोषणा कर दी। डीसीएफ कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस चय...

जानिए आखिर माफिया अजीत शाही कैसे बना अजीत वीर विक्रम सिंह, पुलिस ने कैसे किया खुलासा

Image
कुख्यात माफिया के अंडरग्राउंड क्राइम की जड़ों को पुलिस ने खोदा तो माफिया अजीत शाही, अजीत वीर विक्रम सिंह के रूप में सामने आया है। जांच में पता चला कि माफिया अपना नया नाम अजीत वीर विक्रम सिंह और पता डी-283 इंदिरानगर, लखनऊ का दर्ज कराकर एक नया आधार कार्ड भी बनवा लिया। इसी का इस्तेमाल कर ठेका और दूसरे काम करता है। किसी को शक न हो, इसलिए अजीत शाही नाम से भी एक आधार कार्ड बनवाकर रखा था। चूंकि अजीत वीर विक्रम सिंह पर एक भी केस दर्ज नहीं है। इस वजह से माफिया ने आसानी से चरित्र प्रमाण पत्र भी हासिल कर लिया। गीडा में प्राइवेट कंपनी के यार्ड को भी उसने इसी नाम पर हासिल किया है। लेकिन अब दरोगा आलोक राय की तहरीर पर गीडा पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। खबर है कि माफिया के संपत्तियों का भी पुलिस ब्योरा जुटा रही है। वर्तमान में अजीत शाही ने अजीत नाम लिखकर समस्त रिकॉर्ड दाखिल किए हैं। माफिया जिस मुकदमे में जेल में बंद हैं, उसमें भी सभी प्रक्रिया अजीत के नाम से की गई है। जबकि, अभी तक पुलिस, प्रशासन या न्यायालय तक में यह सूचना नहीं दी गई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि माफिया...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुफ्तीगंज का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी सेवा, पंजीकरण काउटंर, भर्ती सुविधा, प्रसव कक्ष आदि का विस्तृत निरीक्षण किया।ड्रग स्टोर के निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी लिया जिसपर फार्मासिस्ट के द्वारा बताया गया कि रैनिटिडीन टैबलेट के अलावा सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध है और रैनिटिडीन के मांग के लिए पत्र भेज दिया गया है। कम्प्यूटर कक्ष में जाकर आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी बी.सी.पी.एम.अखिलेश से प्राप्त की। बी.सी.पी.एम. द्वारा बताया कि इसके सम्बन्ध में शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने डिलीवरी कक्ष में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया, प्रभारी एमओआईसी ने बताया कि आज कोई डिलीवरी नही हुई है। उन्होंने पैरामेडिक कंचन मिश्रा से टेलीमेडिसिन के द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओेें की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्स...

रिलायंस ट्रेंड्स ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर किया पुरस्कृत

Image
जौनपुर। तहसील बदलापुर स्थिति रिलायंस ट्रेन्डस द्वारा मेधावी बच्चो को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में के  छात्राओ को अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेरिट के बड़ी संख्या में छात्र एंव छात्राओं को पत्रकार सुनील मिश्रा के हाथों मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर श्री मिश्रा ने छात्र एंव छात्राओं के लिए कहा कि आए हुए सभी लोग ऊर्जावान हैं मेहनत से पढ़िए क्षेत्र और समाज के लिए मिशाल बनकर मां,बाप के कद ऊँचा उठाते हुए स्कूल व गांव तथा जिले का सम्मान बढ़ाने काम करें। उन्होंने मेधावी छात्रों के लिए  आयोजित भव्य कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा बदलापुर में रिलायंस टेड्रर्स बेहतर तरीके से सुविधाएं तो लोगों को दे ही रहा है साथ ही समय समय पर जन सहयोगी व हितकारी कार्य कर के एक बेहतर भविष्य की परिकल्पना में प्रशंसनीय योगदान दे रहा है  पुरस्कार सम्मान आयोजन में कुल 20 मेधावियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राहक व शोरूम के सदस्य मौजूद रहे।

जीवा हत्याकांड के अभियुक्त विजय यादव को लेकर नित नये खुलासे कर रही है पुलिस तो परिजन घटना को लेकर है आश्चर्य चकित

Image
गैंगस्टर संजीव को लखनऊ के कोर्ट रूम में मौत के घाट उतारने वाले शूटर विजय यादव को लेकर घटना की विवेचना कर रही एसटीएफ की टीम नित नये खुलासे कर रही है अब उसके पास से बरामद मोबाइल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वह मोबाइल नेपाल में ही खरीदा गया था। उसमें जिन सिमों का इस्तेमाल हुआ वह भी सभी नेपाल के थे।  आगे जैसे जैसे जांच बढ़ेगी वैसे वैसे खुलासे हो रहे है।जांच टीम इस बात की पुष्टि करने में जुट गई है कि घटना की साजिश नेपाल में ही रची गई। वहीं पर मोबाइल व सिम खरीदे गए। जिससे वह जब वारदात को अंजाम दे तो पुलिस को अधिक जानकारी न मिल सके। पुलिस ने विजय का मोबइाल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। जिससे डाटा रिकवर कराया जा सके। वारदात से पहले मोबाइल का डाटा डिलीट किया गया। चूंकि जब मोबाइल की आईएमईआई नंबर रन कराया गया तब पता चला कि उसमें सात आठ सिम इस्तेमाल किए गए जो नेपाल के थे। एसआईटी प्रकरण में लगातार बयान दर्ज कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए। इसमें कुछ पुलिसकर्मी व अधिवक्ता शामिल रहे। वारदात में घायलों के भी बयान ले लिए हैं। जल्द एसआईटी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।...

किशोर द्वारा कक्षा चार के छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने किशोर को भेजा जेल

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मेढ़ा के कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है। हलांकि घटना की खबर मिलने के पश्चात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त दुष्कर्मी किशोर को गिरफ्तार कर अपराध कारित करने की धाराओ में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।                गिरफ्तार दुष्कर्मी किशोर  मिली खबर के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित मेढ़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के में पढ़ने वाला पीड़ित छात्र उसी गांव का निवासी है 12 जून को उसी गांव के 17 वर्षीय किशोर उसे बहला फुसलाकर विद्यालय परिसर में ले गया वहां पर सूनसान पाकर बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। बच्चा रोते विलखते घर पहुंच कर अपने साथ घटित घटना को बताया। घटना सुन कर परिजन के पैरो तले जमीन खिसक गई। तत्काल घटना की तहरीर थाने पर दिया पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुअसं 131 /23 धारा 377 एवं 5 (M)/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्काल अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले किशोर को दविश देकर गिरफ्त...

ससुर दामाद के विवाद में दामाद ने पहले साले को गोलियों से उड़ाया फिर खुद को गोली मारकर के कर ली आत्महत्या

Image
जनपद वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र का बखरिया और बनकट गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल, बखरिया गांव में ससुर और दामाद के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान ही दामाद ने साले पर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर बनकट गांव में रिपीटर गन से खुद का भेजा उड़ा कर जान दे दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लोहता थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है। वारदात की वजह प्रथमदृष्टया जमीन विवाद से जुड़ी पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मिर्जापुर जिले के प्रेमापुर गांव निवासी दिनेश शर्मा उर्फ पिंटू (39) की ससुराल बखरिया गांव में है। मंगलवार सुबह दिनेश और उसके ससुर राजेश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई।बात इतनी बढ़ गई कि दिनेश ने अपनी रिपीटर गन से अपने साले गोपालजी (36) को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की। असलहे से निकली तीन गोली गोपालजी के सीने सहित शरीर के अन्य हिस्से में जा लगी। गोली लगने से घायल गोपालजी के जमीन पर गिरते ही घटना को अंजाम देने के बाद दिनेश बाइक स्टार्ट कर भाग निकला। करीब एक किमी दूर बनकट गा...

नशामुक्त युवा ही रखेगा विकसित भारत की नींव: प्रो.निर्मला एस. मौर्य

Image
पीयू में नशा मुक्त परिसर एवं जन जागरूकता पखवाड़ा की हुई शुरुआत जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में नव स्थापित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र  एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण  एवं उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा स्वशासी महाविद्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में  12-26 जून, 2023 तक चलने वाले जन जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।  इसका विषय था 'नशामुक्त परिसर और समाज'।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहता है कि विश्वविद्यालय परिसर  नशामुक्त बनेंं। नशामुक्त युवा ही सक्षम एवं विकसित भारत की नींव रखने में सहायक होगा।   कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. शिव कुमार, प्राचार्य, उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा स्वशासी महाविद्यालय, जौनपुर ने कहा कि रोकथाम इलाज से बेहतर होता है। हमें नशे से ग्रसित व्यक्ति के साथ ही साथ उसके परिवार, मित्रों एवं परिवेश को भी समझने की आवश्यकता है। हमें इसके अंदर चल रही भावों एवं पीड़ा को समझने की आवश...

जीवा के हत्याकांड के आरोपी विजय यादव को रिमांड पर लेगी पुलिस, अर्जी पर सुनवाई 14 जून को

Image
जीवा हत्याकांड के आरोपी विजय यादव को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए विवेचक ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी। विवेचक और प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज मनोज मिश्रा की अर्जी पर प्रभारी सीजेएम साक्षी गर्ग ने सुनवाई के लिए 14 जून की तिथि तय की है। न्यायालय ने हत्यारोपित को अदालत में तलब करने का भी आदेश दिया है। विवेचक और एसआइटी हत्यारोपित से पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि आरोपित के साथ कोर्ट परिसर में और कौन लोग थे, इसके बारे में पुलिस पता लगाएगी। माना जा रहा है कि आरोपित को रेकी कराने वाला आसपास ही मौजूद था। हत्यारोपित पर हमला करने वाले लागों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। दूसरी ओर, पथराव में एसीपी चौक के घायल होने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई है या नहीं, इसको लेकर अफसर चुप्पी साधे हैं। एसआइटी ने कोर्ट परिसर में मौजूद रहे पुलिसकर्मियों के बयान लिए। यही नहीं, इंस्पेक्टर वजीरगंज के भी बयान लिए गए। उधर, विवेचक ने भी कुछ वकीलों, पुलिसकर्मियों और जीवा को जेल से लेकर आए सुरक्षाकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने रिमांड पर विजय से पू...