Posts

Showing posts from February 4, 2022

सांसद श्याम सिंह यादव ने लोक सभा में राष्ट्रीय राइफल संघ के चुनाव में धांधली बाजी का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की किया मांग

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव ने लोक सभा में राष्ट्रीय राइफल संघ के चुनाव में भारी धांधली बाजी का मुद्दा उठाते हुए आवाज बुलंद किया और धांधली बाजो के विरूद्ध विधिक कार्यवाई की मांग किया है। सदन में लोक सभा अध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि पिछले साल राष्ट्रीय राइफल संघ के चुनाव में हो रही घांधली बाजी के खिलाफ पत्राचार किया लेकिन इसके बाद भी नियम के विरूद्ध पंजाब के एक गद्दार घराने के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को लाभ पहुंचाने के लिए चुनाव करा दिया गया। राइफल संघ के नियमावली के अनुसार किसी एक व्यक्ति को मात्र तीन बार अध्यक्ष चुना जा सकता है जबकि पूर्व सीएम के पुत्र को चौथी बार अध्यक्ष चुना गया है जो पूरी तरह से राष्ट्रीय खेल संहिता के विरूद्ध है।  इस चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर मेहताब गिल को बनाया गया था जिसके फार्म हाउस पर रूक कर अमरिंदर सिंह ने चुनाव प्रचार किया था और अपने सीएम काल में मेहताब गिल को पंजाब का विजिलेंस कमिश्नर बनाया था। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा देश के तमाम राज्यो के स्टेट राइफल एसोसिएशन जिनकी मान्यता नही

स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षको की नियुक्ति को लेकर जानें हाईकोर्ट ने क्या दिया है आदेश

Image
हाईकोर्ट ने कहा- शिक्षा अधिनियम के विपरीत जाकर स्कूल प्रबंधन शिक्षकों की नहीं कर सकता तैनाती इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि शिक्षा अधिनियम के विपरीत जाकर स्कूल प्रबंधन को शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने कहा है कि भर्ती का अधिकार जिला विद्यालय निरीक्षक के पास है। स्कूल प्रबंधन शिक्षकों की नियुक्ति जिला विद्यालय निरीक्षक के जरिए ही कर सकेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने कृष्ण मोहन तिवारी की याचिका पर  खारिज करते हुए दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में संतोष कुमार सिंह के केस का हवाला दिया है। कहा कि इस तरह के मामले में सर्वोच्च अदालत की पूर्ण खंडपीठ ने पहले ही स्पष्ट आदेश पारित कर दिया है। मामले में 30 जून 1998 को लेक्चरर जय नारायण विश्वकर्मा के सेवानिवृत्ति होने के बाद पद रिक्त हो गया था। स्कूल प्रबंधन ने यूपी सेकेंड्री एजुकेशन सेलेक्शन बोर्ड के अधिनियमों का पालन किए बिना विज्ञापन निकालकर रिक्त पद पर याची की नियुक्ति कर ली। जबकि, स्कूल प्रबंधन को विज्ञापन निकालने और भर्ती करने का अधिकार नहीं है। यह अधिकार जिला

मौसम का मिजाज बदलते ही वर्षात और ओलावृष्टि, जन जीवन से लेकर फसलों पर जानें क्या है कुप्रभाव

Image
जौनपुर। मौसम में आये बदलाव के बाद जनपद मुख्यालय के उत्तरी क्षेत्र करंजा कला ब्लाक के कुछ इलाको में बरसात के साथ भारी ओलवृष्टि से किसानो को जहां भारी क्षति की खबर है वहीं पर इस वर्षात और ओलावृष्टि से तापमान मान में भारी गिरावट की संभावना जतायी जा रही है और गलन के साथ ठंड बढ़ने से जीव जन्तु सभी की मौश्किले बढ़ सकती है।  मिली खबर के अनुसार आज दिन में करंजा कला विकास खण्ड के कोइरीडीहा, जपटापुर, समदहा,पोटरिया आदि ग्रामीण क्षेत्रो में वर्षात के साथ भारी ओलावृष्टि हुई है। तो रात्रि के समय लगभग 08 बजे के आसपास जनपद मुख्यालय पर कुछ इलाके में बरसात के साथ ओलावृष्टि ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। वर्षात के साथ ही गलन बढ़ने लगी और तापमान का पारा नीचे भागने लगा है।  खबर है कि दिन में हुई भारी वर्षात और ओलावृष्टि दोनों को साथ साथ होने से किसानों की खड़ी फसल को भारी क्षति पहुंची है। जिसमें सरसों की फसल आलू चना मटर अरहर प्याज और साथ ही साथ गेहूं की फसल पर नुकसान पहुंचेगी जिसको लेकर किसानों में चिंता बढ़ गई की खड़ी फसल बढ़ कर कटने को तैयार हो रही है। मौसम विज्ञानी डाॅ सु

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री उषा मौर्या जमीन कब्जाने के मामले को लेकर फिर सुर्खियों में, क्या गरीब को मिल सकेगा न्याय ?

Image
जौनपुर। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री उषा मौर्या द्वारा सत्ता के दम पर जबरिया गरीब व्यक्ति की जमीन कब्जा करने का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीड़ित न्याय के लिए शासन प्रशासन और सत्ता के शीर्ष को शिकायत करने की बात करते हुए सीधे कह रहा है कि किसी भी स्तर से न्याय नहीं मिल सका है।  पीड़ित राम आसरे निषाद निवासी ग्राम जमैथा थाना जफराबाद ने शोसल मीडिया पर वायरल अपने वीडियो में कहा है कि थाना लाइन बाजार स्थित पंचहटिया में बन रहे सीवर प्लांट के पीछ उसके पत्नी रीना निषाद के नाम की जमीन है। जमीन बेश कीमती है। जमीन के एक विस्वा क्षेत्रफल पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री उषा मौर्या एवं दीपक मौर्य तथा मनोज राय ने मिल कर जबरिया कब्जा करते हुए बाउण्ड्री वाल बना लिया है।  राम आसरे का यह भी कहना है कि भाजपा नेत्री उषा मौर्या ने उसे धमकी दिया है कि हमारी सरकार दुबरा बनने पर घर से उठवा लूंगी और बची हुई जमीन को भी कब्जा कर लिया जायेगा तुम कुछ नहीं कर सकोगे। पीड़ित राम आसरे निषाद ने यह भी कहा कि भाजपा नेत्री द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत डीएम एसपी सहित प्रदेश सरकार क

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, बदमाश के बांये पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम के मुठभेड में अंतर्जनपदीय, पच्चीस हजार के इनामी, शातिर अभियुक्त को किया  गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की बोलेरो, मोबाइल व नकदी बरामद किया और विधिक कार्यवाई कार्यवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।  पुलिस द्वारा जारी की गयी कहांनी के मुताबिक  आगामी चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान दुधौरा की तरफ से नहर के रास्ते लिलहा पुल की तरफ आती हुई बोलेरो दिखाई दी नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा टार्च की रोशनी देते हुए बोलेरो को रोकने का इशारा किया गया। सामने पुलिस बल देख चालक व बोलेरो में बैठा एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर खेत में भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा सरेण्डर करने के लिये कहा गया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। उक्त फायरिंग से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट में अगले हिस्से में सीने के करीब गोली लगी तथा हे0का0 विनोद यादव के बांये हाथ के कन्धे से एक गोली छूते हुए निकल गयी जिससे घायल हो गये। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गये फायर से अभियुक

मजबूत लोकतंत्र गठन के लिए मतदाताओ की भागीदारी है जरूरी- नीतू सिंह

Image
संविधान ने हमें मतदान का दिया है अधिकार, महसूस करें गर्व और करें मतदान- अंकिता राज  जौनपुर। नारी शिक्षा चौपाल व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग विकास खण्ड मड़ियाहूं द्वारा तहसील मड़ियाहूं मुख्यालय पर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश की पत्नी नीतू सिंह,अध्यक्ष आकांक्षा समिति डाॅ अंकिता राज, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा, बीडीओ रिचा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर वोट करेगा जौनपुर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर बैनर पर अतिथियों ने हस्ताक्षर कर सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया तथा मतदाता जागरूकता हेतु बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसके माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर नीतू सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के गठन हेतु सभी मतदाताओं की भागीदारी जरुरी है। विशेषकर लड़कियां/महिलाएं जागरूक हो क्योंकि वे दो घरों को आलोकित करती है। इनके जागरूक होने से पूरा परिवार व समाज जागरुक होगा।  डा अं

पूर्वांचल में सपा और भाजपा गठबंधन दल के बीच सीटो के बंटवारे को लेकर उलझी गांठ,जानें क्या होगी राजनैतिक स्थित

Image
  जौनपुर। पूर्वांचल में सीटों के बंटवारे पर प्रमुख घटक दलों के बीच गठबंधन की गांठ उलझ गई है। भाजपा व सहयोगी तथा सपा व सहयोगी दोनों खेमों में इस समय पूर्वांचल में सीटों के बंटवारे को अंजाम तक पहुंचाने की जोर आजमाइश चल रही है। सहयोगी दलों के साथ कुछ सीटों के बंटवारे में फंसे पेंच से प्रत्याशियों के नाम भी तय नहीं हो पा रहे हैं। भाजपा के साथ इस चुनाव में जो दो दल सहयोगी की भूमिका में हैं दोनों का जनाधार पूर्वांचल है। अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी का प्रभाव क्षेत्र वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और देवीपाटन मंडल है। वहीं सपा के साथ जो दल गठबंधन में हैं उनमें रालोद को छोड़ दें तो सुभासपा और अपना दल (कमेरावादी) का प्रभाव क्षेत्र भी उपरोक्त मंडल ही हैं। पूर्वांचल में रंग बदलने वाला है। अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) जिसे भाजपा ने 2017 के गठबंधन में 11 सीटें दी थी इस चुनाव में अब तक 15 सीटें दे चुकी है। अद(एस) को और तीन से चार सीटें मिलनी हैं। वाराणसी जिले की सेवापुरी, सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ तथा सोनभद्र जिले की दुद्धी में मौजूदा विधा

आइए जानते है नव युवती ने आत्महत्या के लिए पुल से नीचे छलांग क्यों लगायी,अब जीवन मौत के बीच संघर्षरत

Image
जौनपुर । जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की है। अधिक उम्र के लड़के से शादी तय होने से नाराज युवती ने खौफनाक कदम उठाया है। जिससे उसके कमर की हड्डी ही टूट गयी अब अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष रत है।  खुदकुशी की नियत से युवती ने 50 फिट ऊंचे पुल से कूद गई। घटना में उसकी जान तो बच गई मगर कमर की हड्डी टूट गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी की 22 वर्षीय एक युवती गुरुवार को दोपहर बाद जोगिबीर बाबा मंदिर के पास पहुंची। वहीं पास में गोमती नदी पर पुल है। इधर-उधर देखने के बाद वह पुल की रेलिंग पर चढ़ने लगी। समीप में ठेला पर दुकान लगाने वाले युवक ने उसकी मंशा को भांप लिया। उसने शोर मचाया तो समीप में क्रिकेट खेल रहे कई युवा दौड़ पड़े। इसी दौरान युवती ने 50 फीट ऊपर पुल से छलांग लगा दी। लोगों ने उसे बाहर निकाला। लेकिन, घटना के कारण उसके कमर की हड्डी टूट गई। युवती ने कराहते हुए हुए आसपास मौजूद लोगों को अपने भाई का नंबर दिया। उक्त नंबर पर सूचना मिलने के बाद मौके पर कई परिजन जुटे। युवती को जिला अस्पताल लेकर चले गए। वहीं, म