Posts

Showing posts from November 9, 2020

प्रशिक्षण समापन दिवस: आत्मनिर्भर भारत महापुरुषों की थी विचारधारा

Image
  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन समापन दिवस पर मण्डल गभीरन में मदन सोनी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसके मुख्य वक्ता जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता रहे, उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय देश के महान राजनेता, चिंतक विचारक व अर्थशास्त्री थे, वह अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता थे, मोदी सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान भी इन्हीं महापुरुषों के विचारों पर आधारित है, उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठ और दुष्प्रचार के जरिए देश के लोगों को गुमराह कर रहा है, स्वतंत्रता के बाद से सत्तारूढ ताकतों ने केवल झूठे वायदों के जरिए किसानों और कामगारों से राजनीतिक लाभ हासिल करने का प्रयास किया, इन कृषि विधेयकों के पारित होने से कृषि क्षेत्र को बहुप्रतीक्षित स्वतंत्रता मिलेगी। अब किसान मौजूदा मंडियों के अतिरिक्त देश में कहीं भी अपनी उपज बेच सकेंगे।न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी में डेढ गुणा वृद्धि और कृषि उपज की सरकारी खरीद में कई गुणा बढोतरी की गई। किसानों की मदद के लिए उनके ख

मरकजी सीरत कमेटी की बैठक में तीन हज यात्रियों का ग्रुप बनाने पर निर्णय

Image
  जौनपुर। हज यात्रा 2021 के संदर्भ में एक बैठक मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष जफर मसूद की अध्यक्षता में उनके आवास पर सायंकाल संपन्न हुई! बैठक में अध्यक्ष जफर मसूद व जिला हज ट्रेनर अयाज़ अहमद खान ने जिले से हज ए बैतुल्लाह को जाने वाले लोगों की सुविधा अनुसार कई बिंदुओं पर चर्चा कर बताया कि इस बार 5 हज यात्रियों के बजाय सिर्फ तीन हज यात्रियों का ग्रुप बनाना पड़ेगा, एडवांस हज की रकम 1 लाख 50 हजार रहेगी जो पहले ₹81000 थी, 18 साल से 65 साल तक के लोगों को ही हज पर जाने की इजाजत मिलेगी,पवित्र मक्का शहर की रिहाइश कैटेगरी सिर्फ अजीजिया ही रहेगी, हज 2021 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरना हर हाजी के लिए अनिवार्य होगी, स्टैंडर्ड लगेज बैग हज कमेटी ही देगी जिसकी रकम हज की रकम में जोड़कर हाजी से वसूल की जाएगी। आवेदन भरे जाने एवं अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के जिम्मेदार अयाज अहमद खान जिनका मोबाइल नंबर 9451252 836 पर संपर्क कर सकते हैं!  इस मौके पर मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष जफर मसूद ने कहा कि आने वाले साल 2021 में हज पर जाने वालों की सुविधा के लिए समय-समय पर बैठक कर के समाचार पत्रों के

माँ बिटिया कभी हमारी तरह जिन्दगी जी के देख़ो

Image
शिकायतें बहुत है न तुम्हें हमसे तो सुनो न बिटिया कभी हमारी तरह जिंदगी जी के देखों न....! नहीं समझ आता है न अभी अपने जिद के आगे कोई नहीं हमसे जहां तक बन पड़ेगा हम तुम्हारा साथ वहां तक देंगे और कभी भी यह कामना नहीं करेंगे कि तुम जियो हमारी तरह तंग चारदिवारी के बीच हर सुबह चूल्हे में आग फूंक कर खाना अच्छा नहीं बना है  सर झुका कर सुन लेना और जल्दबाजी में जले अंगीठी से  हाथों को छुपा के रखना ये उलाहने सुनना और न जाने क्या-क्या ! तुम समेटे रहना अपने ख्यालों को सिर्फ जो हम बता रहें हैं! मगर तुम कभी मेरी तरह चुप न रहना कभी भी अपनी जिंदगी तरस भरी निगाहों में मत जीना तुम वो कह देना जो हम अपनी जहन में छिपा कर आंखों को नरम कर देते थे हम जो तुम्हारे बाबू जी द्वारा नशें में एक छन्नाटेदार थप्पड़ पर हम वहां से निकल भाग किसी कोने में छुपा करते थे बस तुम मेरे जिंदगी के यात्रा को समझ लेना बस यही उम्मीद है बिटिया तुम मुझसा नहीं जीना! उड़ान-मेरी कलम की सोच (सौम्या राय)               

अर्नव को हाईकोर्ट से लगा झटका, जमानत के लिए निचली अदालत में करे अपील

Image
 रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्‍वामी को सोमवार को बांबे हाईकोर्ट से बडा झटका मिला है। हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने उनके वकील से कहा कि वह निचली अदालत में अपील करें। बांबे हाईकोर्ट ने गोस्‍वामी की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था और सोमवार को तीन बजे के बाद अपना निर्णय सुनाया है। अर्नब गोस्‍वामी पर एक इंटीरियर डिजाइनर व उसकी बूढी मां के आत्‍महत्‍या मामले में उकसाने का आरोप लगाया गया है। बांबे हाईकोर्ट के न्‍यायमूर्ति एमएस शिंदे और एमएस कार्णिक की खंडपीठ ने सोमवार को अर्नब गोस्‍वामी की जमानत याचिका पर फैसला सुना दिया है। उनके फैसले से अरनब टीम को खासा झटका मिला है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार और शनिवार को अरनब की जमानत याचिका पर सुनवाई की थी । दो दिन की सुनवाई के बाद खंडपीठ ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था जिसे आज सार्वजनिक किया है। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद अधिवक्‍ता सुधीर सूर्यवंशी ने कोर्ट के फैसले को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्‍होंने लिखा कि हाईकोर्ट का फैसला अरनब व उनक

पीएम ने काशी के विकास हेतु 614 करोड़ रुपए की इन 30 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Image
वाराणसी: काशी की विकास यात्रा में सोमवार काशीवासियों को बेहद खास रहा। दीपावली से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 614 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर लोगों को दीपावली की सौगात दी। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि वाराणसी में विकास के जो कार्य हो रहे हैं इसका लाभ बनारस के लोगों को मिल रहा है और इसमें बाबा काशी विश्वनाथ की कृपा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअली आयोजित कार्यक्रम में 614 करोड़ की 30 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर वाराणसी के दौड़ते विकास रथ को और गति दी। इस दौरान उन्होंने जनपद के सर्किट हाउस सभागार, कमिश्नरी सभागार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार, श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सभागार, दशाश्वमेध घाट तथा शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर सहित विभिन्न स्थलों पर लगाए गए बड़ी बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम को देखने के लिए एकत्रित जन समुदाय से हर हर महादेव का नारा लगाया और काशीवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज एवं छठ पूजा की ढेर सारी बधाई शुभकामना दी। इस दौरान उन्होंने

मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, एजेन्टो की सन्तुष्टि पर खुलेगी सील

Image
जौनपुर । सामान्य प्रेक्षक आर गिरजा, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश एवं रिटर्निंग ऑफिसर नीतीश कुमार की उपस्थिति में 78 गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, गणना माइक्रो ऑब्जर्वर को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया गया।     प्रशिक्षक सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि गणना पर्यवेक्षक मशीनों को गणना टेबल पर आने पर कैरीकेश को एजेंटों को उस पर लगे एड्रेस टैग को दिखाएंगे। उनकी संतुष्टि होने पर सील तोड़कर कंट्रोल यूनिट को तोड़कर बाहर निकाला जाएगा। पुनः सीयू पर लगी सीलो को दिखाते हुए एजेंटों की संतुष्टि होने पर रिजल्ट सेक्शन को खोलना है फिर रिजल्ट बटन दबाकर कैंडिडेट वाइज वोट को दिखाना बताना है। दिखाने के पश्चात पर्यवेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी-अपनी सीटों पर गणना का परिणाम लिखकर आर ओ ऑब्जर्वर के टेबल पर जमा कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गणना पर्यवेक्षक धैर्य से कार्य करते हुए निष्पक्ष रुप से मतगणना संपन्न कराएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की तरफ से पूरी व्यवस्था

मतगणना की तैयारी पूरी कल होगा गणना

Image
जौनपुर ।मल्हनी उप चुनाव के अन्तिम चरण मतगणना की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर लिया है 10 नवम्बर को प्रातः ८बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू करने का दावा प्रशासन द्वारा किया गया है । पीठासीन अधिकारी ने जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि कृषि उत्पादन मंडी समिति चौकियां के परिसर में आयोग के निर्देशानुसार मतगणना का कार्य किया जायेगा।  चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता गण मतगणना स्थल पर पेन, पेन्सिल, प्लेन पेपर,नोटपैड और 17 सी डुप्लीकेट प्रति ही ले जा सकते है।     

एमएलसी का डीएम को पत्र:अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एवं रेडियो लाजिस्ट की जल्द करें व्यवस्था

Image
अयोध्या। लीलावती कुशवाहा सदस्य विधान परिषद ने अयोध्या फैजाबाद के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग किया है कि यहां के जिला अस्पताल में तत्काल अल्ट्रासाउंड एवं रेडियो लाजिस्ट की व्यवस्था कराया जाये ताकि महिलाओं के उपचार अथवा प्रसव डिलीवर आदि की जांच मे गरीब तथा असहाय महिलायें शोषण से बच सके।  सदस्य विधान परिषद श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि अस्पताल में विगत डेढ़ वर्ष से चुनाव अल्ट्रासाउंड एवं रेडियो लाजिस्ट को नहीं होने से यहाँ पर मशीन बन्द पड़ी हुई है उसमें जंग लग रहे हैं। व्यवस्था के आभाव में महिलाओं को प्रसव के दौरान जांच आदि कराने हेतु प्राइवेट मशीनों पर जाना मजबूरी है यहाँ पर शोषण होता है। सरकार ने जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं के उपचार के सुविधा का दावा करती है लेकिन यहाँ पर तो सरकारी आदेश को ताख पर रख दिया गया है।  श्रीमती कुशवाहा ने कहा यह भी चेतावनी दिया है कि यदि जल्द व्यवस्था न किया गया तो अयोध्या के अस्पताल की इस समस्या को उच्च सदन में भी उठाया जा सकता है। 

अब आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मिलेगा घी व दूध पाउडर

Image
  लखनऊ: आज से राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कोटेदार के यहां से राशन लेकर उसको पैक करेंगी। इसके अलावा वह दूध पाउडर, दही व घी के अलग पैकेट बनाएंगी। इन पैकेटों को वह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लेकर जाकर सौपेंगी। प्रदेश सरकार ने अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह ही अब आंगनबाड़ी केन्द्रों को दीपावली के पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। अब सरकार की ओर से आंगनबाड़ी से जुड़ी गर्भवती महिलाओं, शिशुओं व बालिकाओं को दूध पाउडर, दही व घी भी दिया जाएगा। अभी तक राज्य सरकार की तरफ से आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़ी लाभार्थियों को कोटेदार के माध्यम से पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाता था। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाएं पुष्टाहार के यह पैकेट पैक करके आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाने का काम करेंगी। इससे स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाएं भी रोजगार मिलने से आत्मनिर्भर बनेंगी। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1.89 लाख आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। जहां पर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के साथ, किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने

भाजपा सांसद का आरोप पुलिस संरक्षण में बिक रही है जहरीली शराब

Image
   उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से एक शख्स की मौत हो गई थी। लोगों ने आरोप लगाया कि ऐसी जहरीली शराब पीने की वजह से 5 लोगों की और मौत हो गई है। लेकिन पुलिस ने इसे झूठा करार देने की कोशिश की थी। लेकिन अब हमीरपुर के बीजेपी सांसद ने सीधा आरोप लगाया है कि यहां पर जहरीली शराब बनाई और बेची जाती है। उन्होंने कहा कि यह काम पुलिस के संरक्षण में होता है। हमीरपुर जिले में जरिया थाना क्षेत्र के छिबौली गांव में बीते दो दिन पहले जहरीली शराब पीने के कारण सिंह नाम के एक शख्स की मौत हुई थी। इसके बाद आरोप लगा था कि गांव के बाहर कबूतरा डेरा में बन्ने वाली शराब पीकर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गांव के लोगों ने शव रख कर सड़क जाम किया था। इसके बाद पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई थी। पुलिस ने मीडिया की ख़बरों को नकार दिया था और कहा था जहरीली शराब पीने से मौत नहीं हुई है। जहरीली शराब पीकर पांच लोगों की मौत का मामले ने तूल पकड़ लिया तो पुलिस एक्शन में आ गई। इसके बाद गुस्साई पुलिस ने देर रात छिबौली गांव में दबिश दी और दर्जनों युवाओं को पकड़ कर अपने साथ ले गई। पुलिस के इस कदम