प्रशिक्षण समापन दिवस: आत्मनिर्भर भारत महापुरुषों की थी विचारधारा

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन समापन दिवस पर मण्डल गभीरन में मदन सोनी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसके मुख्य वक्ता जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता रहे, उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय देश के महान राजनेता, चिंतक विचारक व अर्थशास्त्री थे, वह अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता थे, मोदी सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान भी इन्हीं महापुरुषों के विचारों पर आधारित है, उन्होंने कहा कि विपक्ष झूठ और दुष्प्रचार के जरिए देश के लोगों को गुमराह कर रहा है, स्वतंत्रता के बाद से सत्तारूढ ताकतों ने केवल झूठे वायदों के जरिए किसानों और कामगारों से राजनीतिक लाभ हासिल करने का प्रयास किया, इन कृषि विधेयकों के पारित होने से कृषि क्षेत्र को बहुप्रतीक्षित स्वतंत्रता मिलेगी। अब किसान मौजूदा मंडियों के अतिरिक्त देश में कहीं भी अपनी उपज बेच सकेंगे।न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी में डेढ गुणा वृद्धि और कृषि उपज की सरकारी खरीद में कई गुणा बढोतरी की गई। किसानों की मदद के लिए उन...