माँ बिटिया कभी हमारी तरह जिन्दगी जी के देख़ो



शिकायतें बहुत है न तुम्हें
हमसे तो सुनो न बिटिया
कभी हमारी तरह जिंदगी
जी के देखों न....!
नहीं समझ आता है न अभी
अपने जिद के आगे
कोई नहीं हमसे जहां तक
बन पड़ेगा हम तुम्हारा साथ
वहां तक देंगे और कभी
भी यह कामना नहीं करेंगे
कि तुम जियो हमारी तरह
तंग चारदिवारी के बीच हर
सुबह चूल्हे में आग फूंक कर
खाना अच्छा नहीं बना है 
सर झुका कर सुन लेना
और जल्दबाजी में जले अंगीठी से 
हाथों को छुपा के रखना
ये उलाहने सुनना और न
जाने क्या-क्या !
तुम समेटे रहना अपने
ख्यालों को सिर्फ जो हम बता
रहें हैं!
मगर तुम कभी मेरी
तरह चुप न रहना कभी भी
अपनी जिंदगी तरस भरी
निगाहों में मत जीना तुम
वो कह देना जो हम अपनी
जहन में छिपा कर आंखों को
नरम कर देते थे हम जो तुम्हारे
बाबू जी द्वारा नशें में एक छन्नाटेदार
थप्पड़ पर हम वहां से निकल
भाग किसी कोने में छुपा करते थे
बस तुम मेरे जिंदगी के यात्रा को
समझ लेना बस यही उम्मीद है
बिटिया तुम मुझसा नहीं जीना!

उड़ान-मेरी कलम की सोच (सौम्या राय)

              

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर में एन्टी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा घूसखोर चौकी इंचार्ज और सिपाही,मुकदमा दर्ज गये जेल