Posts

Showing posts from March 1, 2022

यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

Image
कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की खबर आई है। कहा जा रहा है कि कुशीनगर से फाजिलनगर के बीच रोड शो के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया। इस हमले का आरोप भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा पर लगाया जा रहा है। उधर भाजपा सांसद संघमित्रा गौतम ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खडा करते हुए कहा कि उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के सिर पर चोट आई है।  पहले से ही वहां पर ईट पत्थर गुम्मे एकत्र संघमित्रा ने कहा कि इतने कम समय में फाजिलनगर की जनता ने जो प्यार मेरे पिता पर दिखाया है। उन्हे डर था कि कहीं उनकी सीट हाथ से निकल न जाए। इसलिए हमले किया गया। उन्होंने कहा कि यह पूर्व नियोजित हमला था तभी तो पहले से ही वहां पर ईट पत्थर गुम्मे एकत्र थें उन्होेंने कहा कि वो सांसद हैं पर एक पिता की पुत्री भी हूं। उन्होंने कहा कि आज तक पुत्री तथा पार्टी के धर्म को भी निभाया है। आज साफ कह रही हूं कि फाजिलनगर की जनता इसका कडा जवाब

डबल इंजन के सरकार की उल्टी गिनती शुरू पहले लखनऊ फिर दिल्ली सीज होगी - सचिन पायलट

Image
  जौनपुर। यूपी विधान सभा चुनाव के लिए सातवें चरण के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद के पक्ष में प्रचार करने जौनपुर आये कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण और सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन फेल होंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का मुख्य चेहरा प्रियंका गांधी हैं। भाजपा के प्रति तल्ख टिप्पणी करते हुए मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सीज होने जा रही है। पहला इंजन लखनऊ में तो दूसरा दिल्ली में सीज होगा। बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। डबल इंजन की सरकार ने डबल तरीके से जनता को परेशान किया है।महंगाई, बेरोजगारी और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 5 साल तक जनता को परेशान किया है। बेटियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया गया है। छात्रों को रोजगार के नाम पर पीटा गया है। इस दौरान पूरा विपक्ष गायब था। प्रियंका गांधी ने सड़क पर संघर्ष किया है। चुनाव के समय नेता घरों से निकल पड़े लेकिन संघर्ष के समय प्रियंका गांधी सड़कों पर थी। हाथरस

भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द यादव ने जन सम्पर्क करके मांगा वोट,कहा पूरा करेंगे वादा

Image
जौनपुर । भाजपा के सदर विधानसभा के प्रत्यासी गिरीश चन्द्र यादव नगरी क्षेत्र व ग्रामीण अंचलों में घर घर जाकर जनसंपर्क व जन चौपाल करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की ईसीक्रम में भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव नगर उत्तरी मण्डल के डेरायुसुफ व चम्बलतारा गांव में जनसम्पर्क किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा ,मनीष सोनकर , डॉ रामसूरत मौर्य , जय प्रकाश मौर्य , राजेश मौर्य प्रधान, हिरालाल मौर्य, इमरान , यशवंत साहू , सुरेन्द्र प्रजापति आदि लोग  उपस्थित रहे।  इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के गभीरन मण्डल के नौली, टिकरीखुर्द, खुदौली , विशवा , जपटापुर आदि गांव में जनसम्पर्क के दौरान ग्रामवासियों  को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव कहा कि भाजपा सरकार गरीबो के उत्त्थान के लिए संकल्प बद्ध है, भाजपा सरकार में विधवा एवं निराश्रित महिलाओं की पेंशन को बढ़ाकर 1500 किया जायेगा , भाजपा सरकार ने बीते पांच सालों में जो कहा वो कर के दिखाया और 2022 जो कह रही है वो कर के दिखाएगी ।जनसम्पर्क कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष मदन सोनी , कमल सिंह , लखेन्

तीन मार्च को रूट रहेगा डायवर्ट, जानें किस रास्ते से चलेगे वाहन,कहां होगी पार्किंग

Image
जौनपुर। तीन मार्च को टीडीपीजी कालेज के मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली रैली को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात को बहाल रखने के लिए रूट डायवर्जन किया है। शहर के इलाके में बड़ी गाड़ियां प्रवेश पूरी बंद रहेगा।  पुलिस विभाग के अनुसार आवागमन का रास्ता जानें क्या रहेगा।   1-सुल्तानपुर रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः-  ट्रक डंपर इत्यादि को बक्सा हाईवे पर रोका जायेगा। तथा छोटे वाहन मुरादगंज से  सिहींपुर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा जो पकड़ी के पास जाकर बनारस वाली हाईवे में चढ जायेंगें वहाँ से वाराणसी के तरफ निकल जायेंगे । रैली से सम्बन्धित वाहन ही शहर मे प्रवेश कर सकेगें । 2-प्रयागराज व प्रतापगढ़ से आने वाले बड़े वाहन कोः-ट्रक डंपर इत्यादि मछलीशहर से मडियाहु से चौकी जमालापुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे । तथा छोटे वाहनों को पकडी तिराहे के आगे अंडरपास से हाईवे की ओर डाईवर्ट किया जायेगा । रैली से सम्बन्धित वाहन ही शहर मे प्रवेश कर सकेगें । 3-वाराणसी रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन कोः- जलालपुर से थाना गद्दी के रास्ते के

यूपी में फिर भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है - स्वतंत्र देव सिंह

Image
जौनपुर। विधानसभा मुंगराबादशाहपुर के माँ कैलाशी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज भीखपुर (मठिया) में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत से फिर से सरकार बना रही है और मुंगराबादशाहपुर वासियों इस बार कमल का निशान और अज्जू भईया का आपके क्षेत्र में किया गया योगदान मत भूलिएगा पहले मतदान फिर जलपान करिएगा। जनसभा में भीड़ देख कर बोले स्वतंत्र देव सिंह चुनाव परिणाम तो आज ही क्लियर हो गया बस औपचारिकता शेष है। भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) ने जनता से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगामी 7 मार्च को भाजपा को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया, सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा यह धर्म युद्ध है सपा बसपा वाले जान ले कि भाजपा का बूथ अध्यक्ष सीधे अमित शाह जी के सम्पर्क में रहता है तभी आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। प्रदेश महामंत्री व काशी क्षेत्र प्रभारी  सुब्रत पाठक उपस्थित रहे। 

जहरीली शराब का तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पैर में लगी गोली,जानें पूरी घटना

Image
जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने जहरीली शराब काण्ड के मुख्य आरोपी और इनामी तस्कर को एक मुठभेड़ के  साथ गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर पूरा दुबे गांव के पास आज मंगलवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में जहरीली शराब कांड का आरोपित व 50 हजार रुपये का इनामी मोहम्मद नईम पुत्र सईद निवासी रुपाईपुर घायल हो गया। उसके बाएं पैर में गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार आरोपित की तलाश में टीमें लगी हुई थीं।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल कस्बे में ठेके की देसी शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दो थानों में अलग-अलग पांच मुकदमा दर्ज किया। इसमें फरार चल रहे चार आरोपितों के खिलाफ डीआइजी अखिलेश कुमार ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसमें से पुलिस ने 24 फरवरी को मुठभेड़ में नदीम को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अन्य आरोपितों की तलाश में जुट गई थी। इसके बाद भी लंबे समय से अपराधी पुल

युवक की लाश मिलने से सनसनी पुलिस छानबीन में जुटी, बेटे ने जतायी हत्या के आशंका

Image
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित जंघई मार्ग पर गरियांव के पास सेमरी रेलवे फाटक के पास सड़क के किनारे सुबह सड़क के किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की तहरीर थाने मे दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली खबर के अनुसार चंद्रशेखर सिंह (41) पुत्र राधे श्याम सिंह निवासी नडार जमुनीपुर सोमवार को शाम करीब 5 बजे अपने एक दोस्त के साथ घर से बाजार गया था। देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी।रात मे ही रिश्तेदारों व दोस्तो के घर फोन कर पता किया किंतु पता नही चला। आज मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे शौच करने ग्रामीण निकले तो सड़क के किनारे चन्द्रशेखर का  शव देखकर दंग रह गए। मृतक के सिर में चोट का निशान मिला। ग्रामीणों ने तत्काल चंद्रशेखर के घर पर जानकारी देते हुए पुलिस को जानकारी भी दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सदानंद राय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर रवाना किया। इस संबंध में चंद्रशेखर सिंह के पुत्र आशीष सिंह ने थाने मे त

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने ईवीएम मशीन का निरीक्षण कर दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित  मूल्यांकन भवन में चल रहे ईवीएम मशीनों के कमिश्निंग, मॉक पोल कार्य का निरीक्षण किया और कार्मिकों को निर्देश दिया कि मशीनों की उचित प्रकार से जांच की जाए । उन्होंने विधानसभा वार बनाये गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण किया निर्देश दिया कि सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि मतदान के दिन होने वाली समस्याओं का पहले से ही विश्लेषण कर लिया जाए और तैयारी कर ली जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बूथों पर सभी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की जाए जिससे किसी प्रकार की समस्या ना हो।  उन्होंने कहा कि हम सभी  को टीम वर्क में कार्य करते हुए  भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन कराना है और भारत के लोकतंत्र के  महापर्व को मजबूत बनाने में भागीदारी निभानी है।

आइए जानते है जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के जनता की रूझान किसके साथ है

Image
जौनपुर। विधान सभा चुनाव के तहत मतदान की तिथि अब नजदीक आने के साथ ही जनपद के जफराबाद विधान सभा क्षेत्र में चुनाव धीरे धीरे मतदाताओ की रूझान भी नजर आने लगी है। दलीय निष्ठाओ के लोंगो को छोड़कर अब मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी की तरफ झुकाव दिखाने लगा है। इस विधान सभा में जो स्थिति नजर आ रही है उसके अनुसार जनता अपने विधायक को बदलने के मूड में दिखायी दे रही है। हलांकि राजनैतिक दलो की जंग करारी है और एक दूसरे को पछाड़ने के लिए दिन रात एक किये हुए है। पसीना सभी को आ रहा है। लेकिन सपा गठबंधन के प्रत्याशी का चुनाव जनता द्वारा खुद लड़ा जा रहा है इसी से आंकलन किया जा सकता है कि परिणाम क्या हो सकता है।  यहां बता दें कि जफराबाद विधान सभा क्षेत्र से इस चुनाव में कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है लेकिन लड़ाई तो कमोबेश तीन लोंगो के बीच होनी है। सपा और सुभासपा गठबंधन से पूर्व मंत्री जगदीश नारायन राय चुनाव मैदान में है तो भाजपा ने अपने विधायक डाॅ हरेन्द्र प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। बसपा चूंकि टिकट बेंच रही तो यहां से बसपा का टिकट डाॅ संतोष कुमार मिश्रा जो जनपद आजमगढ़ के निवासी

65 वर्षो बाद प्राप्त हो रहा है यह संयोगः रूद्राभिषेक कर पा सकते है भगवान शिव की कृपा, जानें क्या है विधान

Image
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की कृपा पाने के लिए रुद्राभिषेक का विधान है। श्रद्धालु राशिवार बाबा का रुद्राभिषेक करके समस्त बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं। इस बार महाशिवरात्रि पर्व पंचग्रही योग मकर राशि पर बन रहा है। इसके साथ ही मकर राशि पर चंद्रमा, मंगल, बुध, शुक्र और शनि की युति बन रही है, ऐसा संयोग प्राय: 65 वर्ष बाद प्राप्त हो रहा है। आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि हमारे शास्त्रों में वर्णन है कि पूरे वर्ष में 11 मास शिवरात्रि एवं जो फाल्गुन कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि है वहां महाशिवरात्रि के नाम से विख्यात है। जिस दिन बाबा भूत भावन भोलेनाथ का शुभ मंगल विवाह उत्सव पार्वती जी के साथ संपन्न हुआ था। सभी देवता देव हैं। लेकिन भोलेनाथ देव नहीं अपितु महादेव हैं। उनकी तपस्या एवं पूजा अर्चना करके कठिन से कठिन कार्य सरल हो जाते हैं और समस्त प्रकार के ग्रह आदि बाधाओं से भी मुक्ति पा सकते हैं। राशिवार रुद्राभिषेक करके समस्त बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है। जिन लोगों की राशि का ज्ञान नहीं है वह लोग अपनी कामना के अनुसार भी रुद्राभिषेक करा सकते हैं। इसमें दूध से अभिषेक कराने पर पुत्र की