प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने 06 घन्टे अन्दर किया गिरफ्तार

जौनपुर। जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। वहीं जानकारी होने के बाद सक्रिय पुलिस ने आनन फानन कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मोबाइल फोन से पुलिस कंट्रोल रूम पर आरोपित ने धमकी भरी सूचना दी थी। धमकी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेर कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान जौनपुर के सुरेरी में पुलिस की टीम घंटों भदखिन गांव में सक्रिय रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी के फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम व जनसभा के दौरान बम से उड़ाने और उनकी हत्या करने की धमकी भरा सूचना देने वाले आरोपित को पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी लक्ष्मी कांत दूबे 50 वर्ष पुत्र पारसनाथ दुबे पुलिस कंट्रोल रूम पर मोबाइल फोन से सूचना दिया कि वाराणसी जिले के फूलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ा कर उनकी हत्या कर दी जाएगी। इस दौरान युवक ने यह भी ब...