यूपी में फिर मिलने लगे कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,जानें मरीजों की संख्या क्या है


प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 21 नए रोगी मिले। सहारनपुर में चार, लखनऊ, प्रयागराज, गौतम बुद्ध नगर व गाजियाबाद में तीन-तीन, आगरा में दो और हमीरपुर, मेरठ व अमरोहा में एक-एक नया रोगी मिला है। वहीं 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मिले मरीजों के मुकाबले कम रोगी स्वस्थ होने के कारण सक्रिय केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 216 हो गए हैं। बीते तीन दिसंबर को 93 सक्रिय केस थे। 19 दिनों में दो गुणा से अधिक बढ़ोतरी हुई है। यूपी में बीते 17 दिसंबर को कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित दो मरीज गाजियाबाद में मिल चुके हैं। ऐसे में यहां पर सतर्कता के सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1.84 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 9.10 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। अब पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत। अब तक कुल 17.10 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.87 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है।
राजधानी में कोरोना के सर्वाधिक 47 मरीज : 
प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा 47 कोरोना रोगी लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर 30 मरीज गौतम बुद्ध नगर में हैं। तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 25 रोगी हैं। इस समय 36 जिलों में कोरोना के मरीज हैं और 39 जिले कोरोना के संक्रमण से मुक्त हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम