Posts

Showing posts from January 19, 2021

पुलिस का खुलासा: नौकरी के नाम पर लडकियां फंसा कर करता था शोषण अब पुलिस हिरासत में

Image
    उत्‍तर प्रदेश के मेरठ की मवाना थाना पुलिस ने बलरामपुर जिले के आफताब अहमद को गिरफ्तार किया है। उससे बस्ती जिले की दो लड़कियां बरामद हुई हैं। खुलासा हुआ कि आरोपी उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने यहां लाया और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आफताब अहमद बलरामपुर जिले में गौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके कब्जे से दो लड़कियां मिली हैं, जिनकी उम्र 15 और 22 वर्ष है। आफताब के विरुद्ध बस्ती के रुदौली थाने पर आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत केस दर्ज था। उसको बस्ती पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आफताब नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को अपने जाल में फंसता है। आफताब पिछले 3 साल से 22 वर्षीय युवती के संपर्क में था। इस युवती ने 15 वर्षीय लड़की को भी आफताब से जुड़वा दिया। वह दोनों को नौकरी दिलाने के बहाने मथुरा ले आया। इसके बाद उन्हें मेरठ के मवाना क्षेत्र में ले आया। फिलहाल वह दोनों लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा था। हिन्दू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी को बस्ती पुलिस ल

पंचायत चुनावः आरक्षण की नयी नीति पर माथा - पच्ची, जाने कैसे बनेगा चक्रानुक्रम

Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन वार्डों के आरक्षण की नई नीति जारी कर सकता है। ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए चक्रानुक्रम आरक्षण लागू हो सकता है, जबकि बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण में बदलाव हो सकता है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के आरक्षण के लिए एक पखवाड़े से माथा-पच्ची चल रही है। इस बार प्रदेश में 57,207 ग्राम प्रधान चुने जाएंगे। वर्ष 2015 में ग्राम पंचायतों में आरक्षण को शून्य मानकर चक्रानुक्रम से शुरुआत की गई थी। इस बार चक्रानुक्रम में आरक्षण पिछली बार से आगे बढ़ेगा। यह प्रावधान लागू किया जा सकता है कि यदि 2015 में किसी ग्राम पंचायत में प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए लागू था तो इस बार उसे एससी के लिए आरक्षित नहीं किया जाएगा। इसी तरह यदि कोई ग्राम पंचायत पिछली बार ओबीसी के लिए आरक्षित थी तो इस बार पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित नहीं की जाएगी। आरक्षण के लिए प्रत्येक ब्लॉक में अनुसूचित जाति, पिछड़े और सामान्य वर्ग की आबादी अंकि

जयन्ती पर संगोष्ठी:समाज शास्त्र के संस्थापक रहे अगस्त काम्टे

Image
जौनपुर । टीडी पीजी कालेज के समाजशास्त्र विभाग में समाजशास्त्र के जनक आगस्त काम्टे की जयंती पर आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. हरिवंश यादव ने कहा कि आगस्त काम्टे समाजशास्त्र विषय के संस्थापक रहे, समाजशास्त्र के वर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रतन सिंह ने कहा कि मानवता रूपी समाज के संस्थापक रूप में आगस्त काम्टे का नाम लिया जाता है। संयोजक एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि आगस्त काम्टे मुख्यतः भौतिक विज्ञान शास्त्री थे, वह फ्रांस के रहने वाले थे। इसी लिये उन्हें फ्रांसीसी या पश्चिमी सामाजिक विचारक के रूप में जाना जाता है। उनके द्वारा प्रतिपादित सामाजिक  चिंतन का त्रिस्तरीय सिद्धांत आज भी  वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्यों में प्रासंगिक है। वह चिंतन के प्रत्यक्षवादी विचारधारा के जनक कहे जाते हैं, संगोष्ठी का संचालन समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर पूनम मिश्रा, डॉ. सुमन सिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, डॉक्टर हरकेश सिंह, अभिषेक या

जौनपुर में 23 नवनियुक्त प्रवक्ताओं को जिलाधिकारी ने वितरित किया नियुक्ति पत्र

Image
जौनपुर। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक महाविद्यालयों में 436 नवनियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से वर्चुअल नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। जनपद में नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी में किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जनपद के 23 प्रवक्ताओं का चयन हुआ है जिन्हें एनआईसी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जनपद में अर्थशास्त्र के 03, सामाजिक भाषा 02, हिंदी के 08, संस्कृत के 03, भौतिक विज्ञान के 03, अंग्रेजी के 01, रसायन विज्ञान के 02, गणित के 01 अभ्यर्थी का चयन हुआ है।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि नवनियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का आत्मविश्वास प्रदेश के विकास में बहुत बड़ी ताकत सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास रहा है कि पिछले पौने चार वर्ष के दौरान हमारी सरकार बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों तक पहुंचाया जाए, योग्यता एवं प्रतिभा का सम्मान किया जाए।  इस अवसर पर डी

अधिकारियों की कसी पेंच: शासन की योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचायें -डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बदलापुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष राशन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय संबंधित 124 विभागीय शिकायतें प्राप्त जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने मामलों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। मरगुपुर एवं डोमपुर में बंजर जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने तथा खुर्चनपुर गांव में विद्युत व्यवस्था सुदृण करने का निर्देश दिया।   जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की योजनाओं को प्रत्येक लाभार्थी तक पहुचाया जाये। समाधान दिवस के अवसर पर भूमि विवाद के ज्यादा शिकायते प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का ससमय निस्तारण करें। यदि समस्या का निस्तारण उनके स्तर पर न हो तो प्रार्थी को अवगत करा दे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि आईजीआरएस के मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे।   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्र,  तहसीलदार अजय पाण्डेय  सहित अन्य जिलास्त

पुलिस ने किया खुलासा भाई ने अपने बहन की गला रेत कर किया था हत्या

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के शहजाद पुर अमेठी में बीते 17 तारीख को दिव्यांग महिला की गला रेत कर हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दिव्यांग बहन की हत्या उसके सगे भाई ने किया था जिसे गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है।    घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से इस हत्या का खुलासा किया गया है। बात दें कि शहजाद पुर गांव की रहने वाली महिला के बड़े भाई ने ही रिश्तों को शर्मसार करते हुए बहन की ही गला रेत कर निर्मम हत्या कर की है इसका खुलासा करते हुए डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल किया और बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बहन से लड़ाई हुई थी के बाद दिव्यांग भाइयों पर आश्रित बहन की कर दी हत्या। उन्होंने बताया कि भाई प्रदीप अवस्थी उर्फ अन्नू ने बहन सीमा अवस्थी की गला रेत कर निर्मम हत्या करने के बाद खुद पुलिस को दी सूचना दी। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमेठी के शहजादपुर निवासी दिव्यांग रेखा अवस्थी (45) की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। रेखा के भा

शिक्षक समाज को उत्कृष्ट स्थान दिलाने में स्व शर्मा की रही महत्वपूर्ण भूमिका - डा समर बहादुर सिंह प्राचार्य

Image
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में प्राचार्य डा समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में  शिक्षक समाज के उन्मेषक एवं अग्रेतर शिक्षक विधायक ओम प्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।  श्रद्धांजलि सभा में अपने सम्बोधन के दौरान  प्राचार्य डॉक्टर समर बहादुर सिंह ने कहा कि स्व  ओम प्रकाश शर्मा शिक्षक हितों के संस्थापक थे और अपने जीवन काल में अनवरत शिक्षक हितों के लिये लड़ते रहे है। आज वर्तमान समय में शिक्षक समाज को उत्कृष्ठ स्थान दिलाने में  शिक्षक विधायक ओम प्रकाश शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि ओम प्रकाश शर्मा शिक्षक हितों के लिए किया गया संघर्ष हमेशा याद किया जायेगा। शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव प्रकाश सिंह ने कहा कि स्व ओम प्रकाश शर्मा के निधन से शिक्षक समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है, शोक सभा में मुख्य रूप से डॉ. राजीव रतन सिंह, डॉ आर्यन ओझा, डॉ. हरिओम त्रिपाठी,डॉक्टर जे.पी सिंह, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉक्टर हरिवंश यादव,डॉ. शैलेंद्र सिंह वत्स ,जितेश सिंह, डॉक्ट

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के जिला कार्यालय हुआ उद्घाटित

Image
 जौनपुर। श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन विधि पूर्वक पूजा पाठ हवन करके भगवान श्री राम की जय घोष के साथ सिविल लाइन रोड स्थित पुरानी स्टेट बैंक के पास किया गया। इस अवसर पर आचार्य रविंद्र द्विवेदी, धर्म जागरण परियोजना प्रमुख प्रमोद जी एवं विभाग प्रचारक जगदीश जी ने अभियान प्रमुख डॉ राकेश चंद्र दुबे के साथ पूजा कर उद्घाटन किया गया । इसके उपरांत अभियान हेतु मातृशक्ति का एक कार्यालय जोगियापुर स्थित जिला संचालन समिति की सदस्य नीतू सिंह के आवास पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संघचालक वेदप्रकाश सिंह,   विहिप विभाग अध्यक्ष सभाजीत सिंह कार्याध्यक्ष उदय राज सिंह, उपाध्यक्ष आरपी सिंह, आनंद शर्मा, मिडिया प्रभारी डॉ आशीष मिश्र, किरन श्रीवास्तव, ब्रहमेश शुक्ला, अभियान प्रमुख दिनेश सिंह, सहा. अभियान प्रमुख कृष्ण कुमार जायसवाल एवं राजबहादुर नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, सुक्खु, विजय सिंह, शम्भु शर्मा, पंकज तिवारी मोंटी, सुनील शर्मा, उमेश शर्मा, सुचिता सिंह, माधुरी गुप्ता, पूनम विश्वकर्मा, अंजलि त्रिपाठी, अंजू शर्मा, डॉ नीतू सिंह, अंजू सिंह

यूपी में पहली बार राज्य विश्वविद्यालयों के समूह 'ग' की भर्ती UPSSSC के जरिए होगी,आयोग को भेजे गये प्रस्ताव

Image
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को राज्य विश्वविद्यालयों ने समूह ‘ग’ की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 20 विश्वविद्यालयों ने आयोग को प्रस्ताव भेजा है। बताया जा रहा है कि इन भर्तियों की संख्या 1,500 से अधिक है। जानकारी के अनुसार, ऐसा पहली बार हो रहा है कि विश्वविद्यालयों में समूह ‘ग’ के खाली पदों के लिए UPSSSC को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जैसा कि यूपी के सीएम योगी ने सभी विभागों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जिन-जिन विभागों में पदें खाली है उन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए। सीएम के निर्देश के बाद तमाम राज्य के विश्वविद्यालयों ने रिक्त पदों पर भर्ती के संबंध में आयोग को प्रस्ताव भेजना शुरू कर दिया है। बता दें कि आयोग के पास अब तक 20 विश्वविद्यालयों ने अपने भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजे हैं। इन विश्वविद्यालयों में खाली है इतने पद विश्वविद्यालय                                                  पदों की संख्या राजर्षि टंडन मुक्त विवि                                              23 जनना

फिल्म सूटिंग के लिए पूर्वांचल में है खूबसूरत परिदृश्य - जगदीश राय

Image
सामाजिक समरसता बढाने ,व अपराध रोकने में फिल्म की होगी महत्वपूर्ण भूमिका - फिल्म  स्टार पवन सिंह  जौनपुर। वी प्रांजल फिल्म क्रिऐशन एवं इसके बैनर तले बन रही फिल्म "मेरा भारत महान " के शुभ मुहूर्त का उदघाटन नगर के एक होटल में किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित सुरेश पाठक एवं मृत्युंजय महराज द्वारा मंत्रोच्चार एवं  विधि विधान के साथ पूजन कर किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसी क्रम में फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण मुख्य अतिथि जगदीश राय, प्रोडयूसर सत्यजीत राय एवं विपुल राय, डायरेक्टर देवेन्द्र तिवारी, भोजपुरी स्टार पवन सिंह नायिका अंजना सिंह, गरिमा परिहार, मिथुन मधुकर, अवकाश यादव, द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जगदीश नारायण राय ने कहा कि पूर्वांचल की धरती फिल्मों की सूटिंग के नजरिए से बेहद  माकूल है । खुशी की बात है कि आज जनपद की धरती से प्रोडक्शन हाउस शुरु हो रहा है जिससे स्थानीय कलाकारों को भी एक मंच मिलेगा जिससे

प्रेम के जाल में उलझे चाचा भतीजी शादी न होने के कारण कर लिया आत्महत्या

Image
चाचा भतीजी आपस में शादी करना चाहते थे परिजन तैयार नहीं हुए तो दोनों ने मौत को गले लगा लिया घटना जनपद उन्नाव के पुरवा में घर से एक किमी दूर बाग में पेड़ से नायलॉन की एक ही रस्सी के सहारे प्रेमी युगल के शव लटके मिले। दोनों में दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी भी करना चाहते थे। दोनों के बीच पारिवारिक चाचा-भतीजी का रिश्ता होने से परिजन शादी के खिलाफ थे। इसी से क्षुब्ध होकर दोनों के खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। पश्चिमटोला निवासी युवक मुंबई में रहकर कपड़ा सिलाई का काम करता था। लॉकडाउन में वह घर आ गया था। घर के सामने रहने वाली रिश्ते की भतीजी से उसका दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार दोपहर युवक मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकला था। सोमवार सुबह युवक के पिता घर से एक किमी दूर अपने खेत पहुंचा तो गुड्डू के बाग में बेटे व युवती का शव पेड़ पर नायलॉन की एक ही रस्सी के सहारे लटका देख बदहवास हो गया। दोनों के परिजन व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सीओ रमेश चंद्र प्रलयंकर व कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। मृतक युवक के बड़े भाई ने बताया कि शन

हत्या के जुर्म में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा एवं आर्थिक जुर्माना

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय ने हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास एवं 51 हजार रुपये के जुर्माना की सजा का निर्णय दिया है। घटना 16 दिसम्बर 15 की है। सबूत सहादत के पश्चात न्यायधीश ने सजा मुकर्रर किया है।   यहां बतादे कि 7 दिसम्बर 15 को अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई द्रवेश दीक्षित को सूरत ( गुजरात )में बीसी के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर दिनांक 16 दिसम्बर 2015 को अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई का अपहरण कर हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध के संबंध में थाना रामपुर में 3 मुकदमें मु0अ0सं0 869/15 धारा 147, 148, 149 ,302,201,364,365 भा0द0वि0, एवं  मु0अ0सं0 896/15 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 27/16 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पुलिस विवेचना के पश्चात आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। गवाहों का परीक्षण तत्परता से पूर्ण कराने के परिणाम स्वरुप पांच साल बाद   18.जनवरी 21 को अभियुक्तगण आलोक दीक्षित उर्फ राजू पुत्र अखिलेश चन्द, वीरेन्द्र दीक्षित पुत्र छोटेलाल,राहुल गौड़ पुत्र हरिहर गौड़ ,सुधाकर दीक्षित पुत्र बाबूलनाथ निवासी गण आशापु

अच्छे दिन आ गये: आज फिर पड़ी मंहगाई की मार 100 के करीब पहुंच गयी पेट्रोल की कीमत

Image
देश की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल एक बार फिर महंगा हो गया। पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे से 25 पैसे तक बढ़ोत्तरी हुई है, तो वहीं डीजल में 24 से 25 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 85.20 प्रति लिटीर रुपये हो गई है और डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को फिर बढ़ोत्तरी की है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 85.20 रुपये, 91.80 रुपये, 86.63 रुपये और 87.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 75.38 रुपये, 82.13 रुपये, 78.97 रुपये और 80.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 84.83 रुपये, लखनऊ में 84.75 रुपये, पटना में 87.71 रुपये, चंडीगढ़ में 82.04 रुपये, बेंगलुरु में 88.07 रुपए और रांची में 83.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल नोएडा में 75.83 रुपये , लखनऊ में 7