शिक्षक समाज को उत्कृष्ट स्थान दिलाने में स्व शर्मा की रही महत्वपूर्ण भूमिका - डा समर बहादुर सिंह प्राचार्य



जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में प्राचार्य डा समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में  शिक्षक समाज के उन्मेषक एवं अग्रेतर शिक्षक विधायक ओम प्रकाश शर्मा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। 
श्रद्धांजलि सभा में अपने सम्बोधन के दौरान  प्राचार्य डॉक्टर समर बहादुर सिंह ने कहा कि स्व  ओम प्रकाश शर्मा शिक्षक हितों के संस्थापक थे और अपने जीवन काल में अनवरत शिक्षक हितों के लिये लड़ते रहे है। आज वर्तमान समय में शिक्षक समाज को उत्कृष्ठ स्थान दिलाने में  शिक्षक विधायक ओम प्रकाश शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि ओम प्रकाश शर्मा शिक्षक हितों के लिए किया गया संघर्ष हमेशा याद किया जायेगा। शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव प्रकाश सिंह ने कहा कि स्व ओम प्रकाश शर्मा के निधन से शिक्षक समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है, शोक सभा में मुख्य रूप से डॉ. राजीव रतन सिंह, डॉ आर्यन ओझा, डॉ. हरिओम त्रिपाठी,डॉक्टर जे.पी सिंह, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉक्टर हरिवंश यादव,डॉ. शैलेंद्र सिंह वत्स ,जितेश सिंह, डॉक्टर हिमांशु सिंह,डॉक्टर महेंद्र त्रिपाठी,डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉक्टर एस.एन. उपाध्याय, संतोष जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

शाहगंज के शिक्षकों ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन।