Posts

Showing posts from December 25, 2020

न्यायपालिका की उत्तर प्रदेश सरकार पर तल्ख टिप्पणी,राज्य को बना दिया जंगलराज

Image
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार आलोचकों पर दबाव बनाने के आरोप लगते रहे हैं। अब न्यायपालिका भी इस सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है । हालांकि, इस बार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की आलोचना से जुड़े एक मामले में आरोपी को राहत देते हुए अहम फैसला सुनाया। दरअसल, यशवंत सिंह नाम के एक व्यक्ति पर आरोप था कि उसने कुछ समय पहले ट्वीट में कहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य को ऐसे जंगलराज में बदल दिया है, जहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है। इसी को लेकर पुलिस ने उस पर एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कानून व्यवस्था के हालात पर मतभेद प्रकट करना भारत जैसे संवैधानिक लोकतंत्र की पहचान है। जस्टिस पंकज नकवी और जस्टिस विवेक अग्रवाल ने एफआईआर रदद करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी हमारे संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत सुरक्षित है। बताया गया है कि पुलिस ने यशवंत पर आईटी ऐक्ट के सेक्शन 66-डी (कंप्यूटर का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी) और आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) के तहत केस दर्ज किया था। यह एफआईआर 2 अगस्त को कानपुर देहात के भोगनीपुर प

देह व्यापार मामले में बड़ा खुलासा, मौसा ने नाबालिग के साथ किया था ऐसा की रूह कांप उठे

Image
 जब अपने सगे बेटियों के शत्रु हो तो उसे कैसे बचाया जा सकता है यह एक बड़ा यक्ष-प्रश्न समाज के समक्ष खड़ा होता है। जी हां उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आप की रूह भी कांप जायेगी। यहां के एक मोहल्ले से एक देह व्यापार में धकेली गई एक किशोरी को पुलिस ने बरामद किया है। इस संदर्भ में पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। खबरों की माने तो इस किशोरी को उसके ही मौसा ने इस दलदल में कुछ पैसों की लालच में महिला को बेच दिया। हिरासत में ली गई महिला से पूछताछ की जा रही है। बता दें, बाल कल्याण समिति के न्यायिक राजू सिंह ने बताया कि किशोरी बिहार की रहने वाली है और उसके मौसा ने रुपयों के लालच में गिरफ्तार महिला के हाथों बेच दिया था। इस मामले की कार्रवाई न्यायपीठ बाल कल्याण समिति की पहल पर एसपी के निर्देश पर की गई। दरअसल, यह मामला तब प्रकाश में आया जब न्यायपीठ बाल कल्याण समिति को किसी ने फोन पर सूचना दी थी कि एक किशोरी से देह व्यापार कराया जा रहा है। कॉलर की निशानदेही पर समिति के अध्यक्ष प्रशांत पांडेय व न्यायिक सदस्य राजू सिंह ने पुलिस अधीक्षक ड

मालवीय जी का जीवन भारतीयता को रहा समर्पित - प्रो राम अवतार सिंह

Image
मालवीय जी का कृतित्व सबसे उदाहरण काशी हिन्दू विश्वविद्यालय है - अशोक कुमार सिंह  हिन्दी पत्रकारिता के जनक रहे पंडित मदन मोहन मालवीय - हरिओम त्रिपाठी  जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तथा गीता जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.राम अवतार सिंह ने कहा कि  महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जीवन भारत, भारतीयता को समर्पित रहा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को प्रज्ज्वलित करने हेतु उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तिलकधारी महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मालवीय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की विशालता का साक्षात प्रारूप काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना है, जहां आज भी भारतीय संस्कृत की साधना होती है । विशिष्ट वक्ता समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर  डॉक्टर हरिओम त्रिपाठी जी ने मालवीय जी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय जी हिंदी पत्रकारिता के जनक थे, उनकी सर्जना शक्ति इतनी भविष्यगामी थी, कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की डिजाइन पर इकबाल अंसारी ने खड़ा किया सवाल

Image
अयोध्या। बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की डिजाइन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इकबाल अंसारी ने मस्जिद के निर्माण के लिए तैयार की गई डिजाइन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है विदेशों की तर्ज पर मस्जिद की डिजाइन दी गई है, हम भारत के लोग हैं और हम भारतीय शैली पर मस्जिद को स्वीकार करेंगे। उन्होंने मांग की कि मस्जिद निर्माण के लिए गठित किया गया ट्रस्ट मुसलमानों की भावनाओं की कद्र करते हुए हिंदुस्तानी शैली पर मस्जिद का निर्माण कराए। हमें हिंदुस्तान की शैली पर ही मस्जिद चाहिए। मंदिर में शिवाला तो मस्जिद में मीनार दूर से ही दिखाई पड़ती है, फिलहाल जो नक्शा बना है उसमें मस्जिद का कोई भी नामोनिशान नहीं दिखाई दे रहा है। उनका कहना है कि अयोध्या का ही नहीं, बल्कि देश का कोई भी मुस्लिम ऐसी मस्जिद को हरगिज स्वीकार नहीं करेगा, जिसकी डिजाइन विदेशी शैली पर हो। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 70 वर्षों से मस्जिद के लिए लड़ाई लड़ी गई, लेकिन आज अयोध्या के किसी भी पक्षकार से कोई सलाह नहीं ली गई। उन्होंने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 5 एकड़ जमीन को म

केन्द्र सरकार कृषि बिल के जरिये किसानों को आत्महत्या के लिए किया मजबूर - राहुल त्रिपाठी

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में चल रहे किसान घेरा कार्यक्रम तहत सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर भाजपा सरकार के किसान कानून को हानिकारक बताया। साथ ही जगह-जगह आयोजित चौपालों को सम्बोधित करते हुए राहुल त्रिपाठी ने कहा कि आज भाजपा सरकार में किसानों का कानून नहीं,बल्कि फांसी के फन्दे का कानून लाई है। जब से देश में भाजपा की  सरकार बनी है, देश के किसानों के लिए आफत आ गयी है।  श्री त्रिपाठी ने कहा कि अभी किसान जानवरों को लेकर खेतों की रक्षा करने में परेशान थे कि भाजपा ने किसान बिल लाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया। आज देश के किसानों को आत्महत्या करना पड़ रहा है जो बहुत दुःखद है। जहां किसानों के साथ इतना बड़ा धोखा भाजपा सरकार ने किया है, वहीं भाजपा सरकार अडानी व अम्बानी के उद्योगों के विकास के लिए यह किसान कानून लायी है। इस कानून से किसानों को उनके ही खेत में मजदूर बनाने का काम करने का प्रयास किया जा रहा है। आज एक माह से किसान इस कड़ाके की ठंड में

विपक्षी दलों की दुकान बन्द तो किसानों को उकसाने में लगे हैं - राजेश श्रीवास्तव

Image
जौनपुर।  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर शाहगंज स्थित  निजमापुर प्राइमरी पाठशाला पर एक किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ  जिसमें शाहगंज मंडल, जमुनिया मंडल, और अर्शिया मंडल के मंडल के किसान बंधु व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए   मंडल प्रभारी भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव  बच्चा भैया ने कहा कि विपक्षी दलों की दुकान बंद हो गई है तो वे आये दिन मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश करते रहते हैं इसी साजिश के तहत विपक्षी दलों के नेता किसानों को दिग्भ्रमित कर आंदोलन के लिए उकसा रहे है पर इस देश का किसान जागरूक हो गया है व खुलकर मोदी सरकार किसान बिल का समर्थन कर रहा है। सम्मेलन को संबोधित करने हुए पूर्व  विधायक  बांके लाल सोनकर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही हैं व अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए कटिवद्ध हैं। इस अवसर पर किसानों ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण भी सुना व मोदी सरकार के समर्थन में हाथ उ

केंद्र सरकार ने आजाद भारत किसान को हक़ के लिए सड़क पर ठिठुरने को किया मजबूर - लीलावती कुशवाहा

Image
मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर गांव गांव समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम मधुबनी के  ग्राम गजियापुर,चौहानपुर में किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने एक दोहे से भाषण शुरू किया, टुटेगा जुल्म, तेरी ताकत भी जायेगी,जिसपर तुझे गरूर है वह सत्ता भी जायेगी , आजाद भारत में पहली बार किसानों-मजदूरों को, सत्ता ने मजबुर कर दिया सड़क पर बैठने के लिए ,किसान की आय दोगुनी करते करते करते डीजल, गैस,खाद, बिजली, का दाम बेतहाशा सरकार ने बढ़ा दिया।पूंजीपतियों की आय कई गुना बढ़ गई । सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली सरकार किसानों की दुसमन बन बैठी । किसान खेती एवं बेटी दोनों को बचाने के लिए दिन रात ठंड में सड़क पर बैठा है सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने  कहा कि अन्नदाता अपनी किसानी करने के बजाए  दिल्ली की सीमाओं पर चौतरफा बैठा है किसान आंदोलन करने को मजबूर केंद्र सरकार जबरन काला कानून थोप रही।सपा के वरिष्ठ नेता मुसाफिर यादव ने कहा कि 2022 में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक जुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी जनता हिसाब-किता

नये कृषि कानून से किसानों की आर्थिक दशा में होगा सुधार- उपेन्द्र तिवारी

Image
पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कृषि मेला का हुआ आयोजन,प्रभारी मंत्री ने किसानों को कृषि उपकरण एवं कम्बल आदि वितरित किया।     जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर सम्पूर्ण जनपद में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों, सहकारी समितियों में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।  इसी क्रम में विकासखण्ड करंजाकला के आईटीआई सिद्धिकपुर में राज्य मंत्री (स्वतत्रं प्रभार ) खेल, युवा कल्याण, एवं पंचायती राज विभाग उ0प्र0/ जौनपुर के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा किसानों को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  किसानों से संवाद किया गया तथा लगभग 09 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत रुपये 2000 की किस्त हस्तांतरित की गई जिसमें से जनपद जौनपुर के 06 लाख 78 हजार 432 किसानों को प्रधानमंत्री जी द्वारा रू 2000 के किस्त ऑनलाइन उनके खाते में प्

गीता जयंती पर हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Image
जौनपुर। कुटीर पी जी कॉलेज चक्के के 84 वें  संस्थापना दिवस पर गीता जयंती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 डा राजाराम शुक्ल ने  कहा कि यह महाविद्यालय अब शिक्षा के क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं , यहां की संस्कृति यहां की उपलब्धियां और  चिकित्सा शिविर जैसे कार्यक्रम पूरे प्रदेश में प्रख्यात है । कॉलेज के प्रबन्धक डॉ अज्येंद्र दूबे ने कहा कि यह निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण, सामाजिक सेवा के अन्तर्गत किया जाने वाला एक पुनीत कार्य है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष यह जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करते है जिससे आम जन जो इतने महंगे टेस्ट नहीं करा पाते और असमय अन्य रोगों के शिकार हो जाते है उन्हे इस शिविर के माध्यम से जागरूक किया जाता  रहा है , लोगो को इस करोना काल में सदैव अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए । उक्त कार्यक्रम के सम्पूर्ण प्रबन्धन की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए महाविद्यालय के प्राथमिक चिकित्सा इकाई के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना

असलहा के नोक पर लुटा स्वर्ण व्यवसायी, इलाके के व्यापारियों में समाया दहशत

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित बनेवरा गांव के पास असलहा धारी चार बदमाशो ने आज दिन दहाड़े दो स्वर्ण व्यवसायीयों मार पीट कर असलहे से आतंकित कर लगभग ढाई लाख रुपये की लूट कर भागने में सफल रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छान बीन शुरू कर दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक एवं अपने भाई अमित कुमार के साथ लगभग साढ़े दस बजे दिन में अपने घर नेवढ़िया से मोटरसाइकिल द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान अमित ज्वेलर्स बोड़रपुर चौराहा जा रहे थे। स्वर्ण व्यवसायी घर से निकल कर बनेवरा गांव पहुंचे थे कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार बदमाशो ने स्वर्ण व्यवसायीयों को ओवर टेक कर रोक लिया और मार पीट कर मोटरसाइकिल से गिराते हुए अवैध असलहा कट्टा से मारा और असलहा सटा कर मोटरसाइकिल के डिग्गी में जेवरात भरी बैग लूट लिए और असलहा लहराते भागने में सफल रहे।  घटना के बाद दोनों स्वर्ण व्यवसायीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर छान बीन में जुट गयी है तथा स्वर्ण व्यवसायी की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है। व्यवसायी अमित

धर्म परिवर्तन करने पर मिल रही है धमकियां, पीड़ित ने पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार

Image
उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के बाद से एक युवक को लगातार धमकियां मिल रही है। उसने पुलिस के आगे सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाया। उसके बाद से ही उसे धमकियां मिलना शुरू हुई। धर्म परिवर्तन करने वाले युवक का नाम कासिम है। उसकी उम्र 26 साल है। जनपद अलीगढ़ निवासी कासिम के अनुसार वह आर्य समाज में जरूरी प्रक्रिया अपनाते हुए अब वह करमवीर बन गया है। धर्म परिवर्तन पर उसका कहना है, ‘ऐसा फील हुआ कि हमारे पूर्वज जो थे, वे अकबर-बाबर की औलाद नहीं थे, हमारे पूर्वज हिन्दू समाज के थे, वही मुझे अच्छा लगा और मैं अपने पूर्वजों में आया हूं, मैंने बिना किसी दबाव के घर वापसी पूरे परिवार के साथ की है।’ उसका कहना है कि जब से धर्म परिवर्तन करके वह करमवीर बना है, उसके बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसका कहना है कि मेरा नाम कासिम था और मैंने अब धर्म परिवर्तन कर लिया है।जब मैंने मुस्लिम समुदाय के लोगों को धर्म परिवर्तन के बारे में बताया तो मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलना शुरू हो गई। ऐसे में मैंने पुलिस के आगे सु

जन्म दिन पर बिशेष: असाधारण व्यक्तित्व के देश भक्त थे पंडित मदन मोहन मालवीय जी

Image
देश को काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसा अनोखा शिक्षा संस्थान देने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का आज जन्मदिन है। इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में 1861 में आज ही के दिन महामना का जन्म हुआ था। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और युग प्रवर्तक महामना मालवीय दूरदर्शी शिक्षाविद्, सफल अधिवक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ, निष्पक्ष पत्रकार, समाज सुधारक और सबसे बढ़कर असाधारण व्यक्तित्व के देश भक्त थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसे संस्थान को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने देश भर में घूम-घूम कर भीख मांगी थी। इस दौरान उनका हैदराबाद के निजाम से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है। महामना मालवीय ने 4 फरवरी 1916 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय की नींव तो रख दी थी मगर इसे विकसित करने के लिए काफी पैसे की जरूरत थी। विश्वविद्यालय के लिए चंदा जुटाने की खातिर पंडित मालवीय पूरे देश का दौरा कर रहे थे। इसी सिलसिले में वे हैदराबाद भी पहुंचे और निजाम से मुलाकात कर मदद मांगी मगर निजाम ने उन्हें मदद देने से इनकार कर दिया। निजाम के इनकार करने पर भी मालवीय जी ने हार नहीं मानी और अपनी जिद पर अड़े रहे। उनकी जिद पर खीझकर निजा

विभाग को निर्देश जनता से संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं को बनाये सफल -गिरीश चन्द यादव

Image
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द यादव द्वारा झांसी विकास प्राधिकरण एवं उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद के कार्यकलापों की समीक्षा झांसी के सर्किट हाउस सभागार में करते हुए निर्देश कि आमजन के साथ संवाद स्थापित करें, तभी योजनाएं सफल होगी। उन्होंने कहा कि आवासीय योजनाएं समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ पूर्ण की जाएं ताकि जनता को लाभ मिल सके। राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन ने विभागीय समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बुंदेलखंड शिल्पग्राम, अटल एकता पार्क तथा हीरोज ग्राउंड का उच्चीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2021 तक पूर्ण हो ताकि समस्त कार्यों का लोकार्पण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान 2031 में जो भी बदलाव किए जाने हैं अभी कर लें अन्यथा बाद में कोई बदलाव संभव नहीं होगा। झाँसी विकास प्राधिकरण के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) में अब तक कितने आवेदन प्राप्त हुए तथा कितनों को स्वीकृत कर दिया गया, की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवेदन को

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

Image
    जौनपुर।भारतीय पंचांग में 25 दिसंबर को सूर्य के उत्तरायण होने तथा दिन बड़ा होने की शुरुआत का दिन माना जाता है। ईसाई धर्मावलंबी इसे क्रिसमस डे के रूप में मनाते हैं। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पुरे देश में सरकारी कार्यक्रम के तहत मनाईं जा रही हैं। मध्य प्रदेश में ग्वालियर जनपद के "शिन्दे की छावनी" नामक स्थान पर 25 दिसम्बर 1924 को ब्रम्हमुहूर्त में एक गरिब ब्राह्मण शिक्षक परिवार में जन्म हुआ था। स्कूल प्रमाण पत्र में जन्म तिथि 25 दिसंबर 1926 अंकित होने के कारण ग्वालियर के श्री नारायण राव तर्टे के एक पञ का जवाब देते हुए अटल जी ने  स्पष्टीकरण में लिखा कि"आपका पत्र मिला, बड़ी प्रसन्नता हुई। मेरा जन्म 1924 ईं में ही हुआ था। पिता जी स्कूल में नाम लिखाते समय  1926 ई लिखा दिया था। कम उम्र होगी तो नौकरी ज्यादा कर सकेगा। देर से रिटायर होगा। उन्हें क्या पता था कि मेरी वर्षगांठ मनेगी, और मनाने वाले मुझे छोटा बनाकर पेश करेंगे।  अटल जी के पूर्वज आगरा जनपद में बांह तहसील स्थित बटेश्वर गांव से सम्बन्धित रहे हैं। अटल जी चार राज्यों के छः लोकसभा क्ष