Posts

Showing posts from April 26, 2021

कांग्रेस नेता एवं पत्रकार साजिद हमीद का अचानक बीमारी से निधन,पत्रकारो में शोक

Image
जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ पत्रकारसाप्ताहिक प्रतिबिम्ब के सम्पादक साजिद हमीद निवासी मुहल्ला रूहट्टा का आज रात 08 बजे के आसपास निधन हो गया है। पत्रकार के निधन से जौनपुर का पूरा पत्रकार जगत शोका कुल हो गया है।  खबर है कि आज सायं काल उनकी तबियत खराब हुई और सांस लेने में खासी तकलीफ हुई परिजन चिकित्सक से उपचार का अनुरोध करते तब तक साजिद हमीद ने दुनियां को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर आते ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के हसनैन कमर दीपू, राकेश कान्त पाण्डेय, फूलचन्द यादव, लोलारक दूबे, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह राम जी जायसवाल, दीपक सिंह रिन्कू आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

एल-2 हॉस्पिटल का निरीक्षण कर डीएम ने जाने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी, जलालपुर में बने कोविड-19 एल-2 हॉस्पिटल  का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल की साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि हॉस्पिटल में नियमित रूप से साफ-सफाई तथा सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में 12 पेसेंट भर्ती थे।      उन्होंने चिकित्सको को भर्ती मरीजो का अच्छे से इलाज करने एवं  खाने-पीने की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था  करने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार, डॉक्टर राजेश, डॉ मनीष यादव एवं डॉ नवीन गुप्ता उपस्थित रहे। 

राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वेबसाइट लोकार्पित

Image
जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय (राज कॉलेज) के नवीन वेबसाइट का लोकार्पण महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ) अखिलेश्वर शुक्ला द्वारा किया गया। यह लोकार्पण गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुआ। महाविद्यालय की पूर्व वेबसाइट अक्रियाशील हो गई थी। वर्तमान ग्लोबल परिदृश्य में वेबसाइट की अनिवार्यता को ध्यान में रखतेहुए प्राचार्य  महाविद्यालयी तकनीकी प्रकोष्ठ का गठन किया गया।  तकनीकी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ आशीष कुमार शुक्ला द्वारा वेबसाइट का ओवरव्यू प्रस्तुत किया गया, और विस्तार से इसके सभी  मीनू की उपयोगिता और भविष्य में होने वाले उसके उपयोग को समझाया गया। इसके उपरांत प्राचार्य ने अपने संबोधन में वर्तमान परिदृश्य में तकनीकी की उपयोगिता और महत्ता पर प्रकाश डाला । अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के तकनीकी सेल को वेबसाइट निर्माण हेतु धन्यवाद दिया और सभी से मिलजुल कर संस्था के विकास हेतु सहयोग की अपेक्षा की।  महाविद्यालय तकनीकी सेल के सदस्य अनिल कुमार मौर्य द्वारा महाविद्यालय के संरक्षक व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा, मह...

गेहूं विक्रय का नया आदेश, जाने कहाँ बेच सकता है किसान अपना अनाज

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम प्रकाश ने अवगत कराया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में केंद्रीकृत प्रणाली के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं क्रय की व्यवस्था हेतु अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ.प्र.द्वारा जारी क्रय नीति के  माध्यम से रवि विपणन वर्ष 2021-22 हेतु निर्गत गेहूं क्रय नीति के प्रस्तर 6.11 में आंशिक संशोधन करते हुए मंडी स्थल के बाहर स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों से राजस्व ग्रामों के संबंद्धिकरण की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। वर्तमान में जनपद के कृषक अपना गेहूं अपने नजदीकी क्रय केंद्र पर विक्रय कर कर सकते हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।

कोरोना मरीज किसी भी अस्पताल जाने से पहले कंट्रोल रूम को सूचित करें- सीडीओ

Image
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला आज वर्चुअल मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिजन किसी भी अस्पताल जाने से पहले कंट्रोल रूम नम्बर ( 05452 - 260512 , 05452 - 26066 ) पर सूचित करें ताकि जल्द से जल्द उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। कंट्रोल रूम मरीज को उचित अस्पताल भेजेगी साथ ही दवा इलाज का पूरा प्रबंध भी सुनिश्चित करेगी। अगर आप सीधे अस्पताल जायेंगे हो सकता हो वहां बेड़ खाली न हो वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की कमी के कारण आप लोगो को परेशानी उठानी पड़ सकती है।  कन्ट्रोल रूम के आलावा , जिलाधिकारी सीडीओ ,एडीएम, मुख्य राजस्व अधिकारी  के नम्बर पर सीधे जानकारी भी दी जा सकती है।   सीडीओ ने बताया कि मौजूदा समय में अधिक से अधिक कोरोना के गम्भीर रोगियों के उपचार हेतु 300 बेड की वयवस्था प्रशासन ने कर लिया  है जिसके माध्यम से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जनपद में कोरोना मरीजों के लिए 28एम्बुलेंस सुरक्षित कर लिया गया है। जिले में प्रतिदिन चन्दौली जनपद से 200 सिलेण्डर ऑक्सीजन की सप्लाई मिल रही है। जल्द ही जिला अस्पताल में ब...

योगी सरकार का यूपी में प्राइवेट कर्मचारियों के वेतन को लेकर जाने क्या है नया आदेश

Image
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का प्राइवेट कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान। योगी सरकार के इस नए आदेश के अनुसार, प्राइवेट कर्मचारियों को कोरोना होने पर 28 दिन का वेतन और साथ ही छुट्टी भी मिलेगी।लेकिन इसके लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। इस बारे में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्रम ने सभी ज़िलाधिकारियों, मंडलयुक्तों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। राज्य की योगी सरकार के इस आदेश के अनुसार, कोविड होने पर प्राइवेट कर्मचारियों को 28 दिन का वेतन सहित अवकाश मिलेगा। इसके लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि सरकार द्वारा बन्द कराये गये प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को भी मजदूरी सहित अवकाश देना अनिवार्य होगा। 

बालाजी ज्वेलर्स के मालिक किशन सेठ का निधन

Image
जौनपुर। शहर स्थित ओलन्दगंज में  बालाजी ज्वेलर्स के अधिष्ठाता महेन्द्र नाथ सेठ के छोटे पुत्र किशन सेठ (45 वर्ष) का आज वाराणसी में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे लगभग एक महीने से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजन, स्वर्णकार समाज व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि किशन सेठ बहुत सहज व सरल स्वभाव के व्यक्तित्व रहे। उनके रासमण्डल स्थित राम टाकिज वाली गली में  आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

प्रियंका यादव की मौत ने शासन प्रशासन सहित सरकार के कार्यशैली की खोली पोल,सब ईश्वर के अधीन

Image
जौनपुर। जनपद में कोरोना संक्रमण से पीड़ित एक 35 वर्षीय महिला की मौत आक्सीजन की व्यवस्था न होने से हो गयी है। इस घटना ने एक बार फिर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दिया है। महिला के परिजन लगभग चार से पांच घन्टे तक सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन के लिए मरीज लेकर भटकते रहे किसी ने न तो मरीज को भर्ती किया न किसी भी स्तर से आक्सीजन की व्यवस्था करायी जा सकी पांच घन्टे तड़पने के बाद आखिरकार काल के गाल में समा गयी। मरीज के परिजन रोते विलखते लाश लेकर वापस घर को लौटने के लिए मजबूर हो गये। पूरी कहानी तफसील से इस प्रकार हैं प्रियंका यादव पुत्री उमा शंकर यादव ग्राम उत्तरगावां को कोरोना संक्रमण संक्रमित होने के कारण आज प्रातःकाल सांस लेने में भारी तकलीफ होने के बाद परिवार के लोग मरीज को लेकर पहले जिला अस्पताल गये वहां सीधे मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया गया। इसके परिजन मरीज को जिला प्रशासन द्वारा नामित प्राइवेट अस्पतालों ईशा अस्पताल, सुनीता अस्पताल, और कमला अस्पताल लेकर गये वहां पर एक जबाब मिला आक्सीजन हमारे पास नहीं है इसलिए हम भ...

वरिष्ठ फार्मासिस्ट गुलाब चन्द यादव को मातृ शोक, कोरोना ने छिन लिया मां की छाँव

Image
जौनपुर। जिला अस्पताल के बरिष्ट फार्मा सिस्ट गुलाब चन्द यादव की माता एवं एमयूएस पब्लिक स्कूल की फाउन्डर तथा समाज सेविका श्रीमती उर्मिला यादव का आज सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी है। श्रीमती यादव की उम्र 75 बतायी गयी है। इनके पति उमा शंकर यादव समाज वादी पार्टी के जिला सचिव पद पर कार्यरत हैं।  मिली जानकारी के अनुसार बीते कल यानी 25 अप्रैल को अचानक उनकी तबियत खराब हुई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी आनन फानन में परिवार के लोग उन्हें उपचार हेतु ले गये। आज सुबह उनकी हालत इतनी खराब हो गयी कि काल ने अपने ग्रास मे समाहित कर लिया।  श्रीमती उर्मिला यादव के निधन की खबर वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित शुभ चिन्तकों सहित सपा के राजनैतिको सहित शिक्षा जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई। शोकाकुल शुभ चिन्तकों ने स्व उर्मिला के प्रति अपनी श्रद्धाजंलि दिया है। 

पुलिस ने दिखाई मानवता, वृद्ध मृतका के शव का कराया दाह संस्कार

Image
प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपनी सुरक्षा के लिए परेशान है। ऐसे में पुलिस की भूमिका कुछ मामलों में एक मसीहा के रूप में नजर आती है। जी हां यूपी के जनपद बिजनौर स्थित  धमपुर क्षेत्र के स्टेट बैंक कालोनी की रहने वाली जब एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। कोरोना मौत के पश्चात  रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने  शव के पास जाना तक उचित नहीं समझा। तत्पश्चात बुजुर्ग मृतका के बेटे ने पुलिस को अपना दर्द बताते हुए गुहार लगाया। फिर पुलिस ने अपना मानवीय चेहरा दिखाते हुए शव यात्रा का इंतजाम कर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कराया।  खबर है कि बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के स्टेट बैंक कॉलोनी के रहने वाले विकास शर्मा की बुजुर्ग मां शीला शर्मा की मौत बीमारी के चलते कल हो गई थी। जिसके बाद कोरोना को मौत का कारण बताकर रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने घर आने से मना कर दिया। परेशान विकास शर्मा ने इसकी जानकारी एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह को दी। एसपी ने तुरंत इसकी सूचना धामपुर सीओ अजय कुमार अग्रवाल व इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्यागी ...