वरिष्ठ फार्मासिस्ट गुलाब चन्द यादव को मातृ शोक, कोरोना ने छिन लिया मां की छाँव



जौनपुर। जिला अस्पताल के बरिष्ट फार्मा सिस्ट गुलाब चन्द यादव की माता एवं एमयूएस पब्लिक स्कूल की फाउन्डर तथा समाज सेविका श्रीमती उर्मिला यादव का आज सुबह कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी है। श्रीमती यादव की उम्र 75 बतायी गयी है। इनके पति उमा शंकर यादव समाज वादी पार्टी के जिला सचिव पद पर कार्यरत हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल यानी 25 अप्रैल को अचानक उनकी तबियत खराब हुई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी आनन फानन में परिवार के लोग उन्हें उपचार हेतु ले गये। आज सुबह उनकी हालत इतनी खराब हो गयी कि काल ने अपने ग्रास मे समाहित कर लिया। 
श्रीमती उर्मिला यादव के निधन की खबर वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित शुभ चिन्तकों सहित सपा के राजनैतिको सहित शिक्षा जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई। शोकाकुल शुभ चिन्तकों ने स्व उर्मिला के प्रति अपनी श्रद्धाजंलि दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प