कांग्रेस नेता एवं पत्रकार साजिद हमीद का अचानक बीमारी से निधन,पत्रकारो में शोक



जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ पत्रकारसाप्ताहिक प्रतिबिम्ब के सम्पादक साजिद हमीद निवासी मुहल्ला रूहट्टा का आज रात 08 बजे के आसपास निधन हो गया है। पत्रकार के निधन से जौनपुर का पूरा पत्रकार जगत शोका कुल हो गया है। 
खबर है कि आज सायं काल उनकी तबियत खराब हुई और सांस लेने में खासी तकलीफ हुई परिजन चिकित्सक से उपचार का अनुरोध करते तब तक साजिद हमीद ने दुनियां को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर आते ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के हसनैन कमर दीपू, राकेश कान्त पाण्डेय, फूलचन्द यादव, लोलारक दूबे, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह राम जी जायसवाल, दीपक सिंह रिन्कू आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

देश को आजाद कराने में अधिवक्ताओं का अहम योगदानः जिला जज

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, कई मामलों का त्वरित निस्तारण*

सीईआईआर पोर्टल से साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता, 75 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे