Posts

Showing posts from August 21, 2022

सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में खराब काम करने वाले इन अफसरो गिर सकती है गाज

Image
योगी आदित्‍यनाथ सरकार जल्‍द ही यूपी में प्रशाासनिक ओवरहालिंग करने जा रही है। शासन से लेकर जिलों और विभागों में तैनात खराब प्रदर्शन वाले आईएएस और आईपीएस ही नहीं तहसीलदार से लेकर शिक्षा विभाग तक के अधिकारी हटाए जाएंगे। इतना ही नहीं खराब स्थिति वाले विभाग के मुखिया पर निलंबन की गाज तक गिर सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तैयार कराई गई रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश के कई जिलों के डीएम हटाए जाएंगे। इसमें खराब काम करने वालों को हटाकर उनके स्थान पर युवा और तेजतर्रार अफसरों को भेजा जाएगा। शासन स्तर पर कुछ विभागों के मुखिया भी बदले जा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव से लेकर प्रमुख सचिव तक के कई अफसरों की जिम्मेदारियां बदली जा सकती हैं। खासकर उन अफसरों को हटाया जाएगा जिनकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे अफसरों को भी हटाए जाने पर मंथन चल रहा है कि जिनको कद के हिसाब से बड़ा विभाग मिल गया है, तो कुछ का भार कम किया जा सकता है। यह भी माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग में भी कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है। विभाग

फेसबुक पर सीएम योगी का सर काटने वाले को दो करोड़ रुपए का इनाम वायरल होते ही मचा हडकंप,छानबीन शुरू

Image
फर्जी फेसबुक भेज बनाकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ का सिर काटने पर दो करोड़ रुपये इनाम देने की पोस्‍ट शोसल मीडिया पर हडकंप मच गया है। जनपद मुरादाबाद की पुलिस ने आरएसएस से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। उच्‍चाधिकारियों के आदेश पर साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरथला चौकी प्रभारी मतीन अहमद की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा लिखा गया है।  दरअसल, आरएसएस से जुड़ी महिला आयुषी माहेश्‍वरी ने पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए मामले की जानकारी दी। इसमें उन्‍होंने मुरादाबाद पुलिस के नाम से बने एक फर्जी फेसबुक पेज से की गई पोस्‍ट का जिक्र किया जिसमें सीएम योगी को मारने पर इनाम देने की घोषणा की गई थी। आत्मप्रकाश पंडित नाम के यूजर द्वारा बनाए गए इस फेसबुक पेज के कवर फोटो पर डीएम मुरादाबाद शैलेद्र कुमार सिंह की तस्‍वीर है।  इसी फेसबुक पेज की दूसरी पोस्‍ट में पाकिस्‍तान का झंडा लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो के साथ पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की भी तस्‍वीर है। सीएम योगी का सिर काटने पर दो करोड़ का इनाम देने की बात लिखी गई है

योग प्राचीनतम जीवन शैली की दिव्यता पूर्ण कला कौशल है- हरीमूर्ति

Image
जौनपुर। योग हमारी प्राचीनतम जीवन शैली की दिव्यता से परिपूर्ण कला कौशल है। यह उच्चतम कोटि की चिकित्सा पद्धति के साथ उच्चतम कोटि की साधना पद्धति भी है। बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करके उनके मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाया जा सकता है।यह बातें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के लिए चल रहे साप्ताहिक योग प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा कही गई है। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है की बालिकाएं किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तानांतरित करनें का सबसे सशक्त माध्यम हैं इसलिए हर संभव ढंग से इन्हें स्वस्थ और खुशहाल होना चाहिए। श्री हरीमूर्ति के द्वारा बच्चों को उनकी अवस्था के अनुसार सरल और सूक्ष्म प्रकार के आसन और व्यायामों का अभ्यास कराते हुए योगिक जांगिड़, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, वीरभद्र आसनों सहित मकरासन और भुजंगासनों का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले लाभों को बताया गया। भस्त्रिका, कपालभाति, अनुल

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते महिला सहित तीन परीक्षार्थी पकड़े गये,हुई विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर । जनपद में वन रक्षक की परीक्षा के दौरान थाना कोतवाली व लाइनबाजार अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकल करते हुए महिला सहित तीन छात्रों को पकड़ा गया है, जिसमें 1- टीडी कॉलेज से परीक्षार्थी राजू यादव पुत्र भान सिंह यादव निवासी सादोपुर पोस्ट कोहली सिकन्दरा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज 2. प्रसाद इंस्टीट्यूट से कमला पटेल पत्नी राजेंद्र पटेल निवासी साधु का पूरा रमईपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज 3. राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज से कौशल यादव पुत्र राम कैलाश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी कपसा सराय जैना थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। अब तीनो के विरुद्ध थाने आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  बता दे जनपद के अन्दर 36 परीक्षा केन्द्रो पर वन रक्षक की परीक्षा करायी जा रही है जिसमें 17352 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे है। हलांकि मजिस्ट्रेट के साथ प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा की सुचिता बनाये रखने हेतु लगे है फिर भी नकल माफियाओ के सहयोग से नकल करते तीन परीक्षार्थी पकड़े गए है।

प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते भाजपा नेता पकड़ा गया, पत्नी ने की चप्पलो से पिटाई मामला पहुंचा थाने पर

Image
यूपी के जनपद कानपुर स्थित जूही थाना इलाके के आनंदपुरी पार्क के पास शनिवार रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक भाजपा नेता एवं पदाधिकारी मोहित सोनकर अपनी एक महिला मित्र के साथ कार के अंदर रंगरलिया मना रहे थे। तभी मोहित की पत्नी व प्रेमिका का पति अपने अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मोहित की पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर मोहित को जूते चप्पलों से जमकर पीटा। वहीं मोहित ने अपनी महिला मित्र के पति को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। बाबूपुरवा खटियाना निवासी मोहित सोनकर कानपुर में बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री है।  पुलिस के मुताबिक, वह शाम को किदवई नगर के ब्लाक निवासी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने के लिए पार्क के पास आए थे। यहां पर महिला का पति व मोहित की पत्नी परिवार के साथ पहुंची दोनों लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद सब ने मिलकर मोहित की पिटाई कर दी। यह नजारा देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने मोहित के खिलाफ मारपीट करने की