Posts

Showing posts from October 12, 2025

खेतासराय में मिशन शक्ति अभियान के तहत मनचला गिरफ्तार, न्यायालय को किया गया चालान

Image
खेतासराय (जौनपुर)। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए चलाए जा रहे  मिशन शक्ति अभियान  के अंतर्गत खेतासराय पुलिस की  एंटी रोमियो टीम  ने कार्रवाई करते हुए एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई यह कार्रवाई  अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव  और  क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान  के पर्यवेक्षण में की गई। थाना अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर एंटी रोमियो पुलिस टीम ने रविवार  12 अक्टूबर 2025  को ग्राम  अब्बोपुर  में अभियान चलाया, जिसके दौरान एक युवक को महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत पर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  धारा 170/126/135 बीएनएसएस  के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे  माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण अंकित कुमार , पुत्र रामस्वारथ, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम अब्बोपुर, थाना खेतासराय, जिला जौनपुर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजय कु...

आरएसएस के पथ संचलन मे हुई पुष्प वर्षा

Image
ज़फराबाद।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर ज़फराबाद कस्बे में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। अनुशासन और उत्साह के साथ सैंकड़ो स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिनका लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। उत्साहपूर्ण घोष की धुन पर पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों ने करीब दो किमी के पथ संचलन में भाग लिया। तथा बड़ी संख्या स्वयंसेवक इसकी व्यवस्था में लगे। पथ संचलन को देखने के लिए लोग सड़क किनारे उमड़े।पथ संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य शिक्षक अवधेश बरनवाल गण गीत प्रस्तुत किया । खंड विस्तारक अखिलेश निषाद एकल गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता ज्ञान दत्त ने  आर एस एस की स्था पना एवं उद्देश्य को बताया। खंड संचालक डॉ आशुतोष मिश्रा ने भी सम्बोधित । अध्यक्षता रामेश्वर बरनवाल तथा संचालन हर्ष सिंह ने किया। पथ संचलन मे सर्वेश सिंह राजेश जायसवाल, वीरेंद्र मौर्य, तेजबहादुर, शुभम सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, रजनीश प्रवीण सिंह, अमलेश मौर्या जबिन्द्र साहू, कमलेश, अमूल्य सिंह, अजय पाठक आदि रहे।

कार की टक्कर से युवक की मौत परिवार में मचा कोहराम |

Image
थाना खुटहन क्षेत्र के बीबीपुर घनश्यामपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शुभम नाविक पुत्र प्रमोद कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल से खुटहन की ओर जा रहा था। जब वह तिलवारी ब्रह्म बाबा मंदिर के पास पहुँचा, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही कार संख्या UP32 MB 7177 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि शुभम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पीएचसी बदलापुर पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। वहां से भी स्थिति गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान 10 अक्टूबर 2025 को उसकी मौत हो गई।मृतक के चाचा संदीप कुमार पुत्र रामफेर ने थाना खुटहन में तहरीर देकर कार चालक (नाम-पता अज्ञात) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बक्शा पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो आरोपितों को कार सहित किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को एक कार समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों ने कार पर गलत नंबर प्लेट लगाकर वारदात की तैयारी की थी। मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  श्री आतीश कुमार सिंह  के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर  श्री परमानंद कुशवाहा  के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष  विक्रम लक्ष्म सिंह  के नेतृत्व में उपनिरीक्षक  राकेश कुमार राय  की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक  12 अक्टूबर 2025  को सुबह  11:40 बजे धनियामऊ मोड़  के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से  गलत नंबर प्लेट लगी कार  बरामद की और उसे कब्जे में ले लिया। इस संबंध में  मु.अ.सं. 399/2025 , धारा  319(2), 313 बीएनएस  के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश यादव , पुत्र सूर्यनाथ यादव, निवासी दुगौली कला, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग...

जौनपुर में 34 केंद्रों पर चल रही पीसीएस प्री परीक्षा – जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र

Image
जौनपुर  ——उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की प्रथम पाली की परीक्षा जनपद में सकुशल संपन्न हुई। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मोहम्मद हसन कॉलेज के परीक्षा केंद्रो पर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आयोजित हो रही परीक्षा जनपद में परीक्षा 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होनी है। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मोहम्मद हसन कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के द्वारा जिलाधिकारी के द्वारा परीक्षा केंद्रों में बनाए गए सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को सकुशल संपादित कराए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्...

चेकिंग के दौरान शाहगंज पुलिस ने बरामद किए 12 कार्टून पटाखे, मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर। क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थाना शाहगंज पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखों की बरामदगी की। पुलिस को देखते ही पटाखा मालिक सकरी गलियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह ने बताया कि बरामद पटाखों की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। इस मामले में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 346/2025 धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मोहम्मद सगीर पुत्र अली अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद पटाखों का विवरण: रोल कैप्स 480 पीस, फूलझरी (इलेक्ट्रिक स्पार्कल्स) 2520 पीस, 30 शॉट 16 पीस, मोरी गोल्ड (बिजली क्रैकर) 680 पीस, कलर स्पार्कल्स 220 पीस, फुलझरी ग्रीन 680 पीस आदि शामिल हैं।

मेडिकल कॉलेज जौनपुर में नवप्रवेशित छात्रों ने ली “कैडवर शपथ”

Image
मानवता, करुणा और नैतिकता की सीख के साथ चिकित्सा शिक्षा का शुभारंभ जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में शनिवार को एमबीबीएस सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित छात्रों का “कैडवर शपथ समारोह” आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. आर. बी. कमल के निर्देशन में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो. भारती यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीन रिसर्च प्रो. रूचिरा सेठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि  “कैडवर शपथ चिकित्सा शिक्षा का अत्यंत पवित्र और भावनात्मक क्षण होता है।”  यह केवल शरीर रचना के अध्ययन की शुरुआत नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में मानवता, करुणा और नैतिकता के मूल्यों का संचार भी करती है। उन्होंने कहा कि शरीर दान करने वाला व्यक्ति चिकित्सा विद्यार्थियों का “प्रथम गुरु” होता है, जो मौन रहते हुए भी ज्ञान का अमूल्य मार्ग दिखाता है। विभागाध्यक्ष प्रो. भारती यादव ने कहा कि कैडवर शपथ चिकित्सा शिक्षा की सबसे पवित्र परंपराओं में से एक है। यह विद्यार्थियों को अनुशासन, संवेदना और मानवीय मूल्यों का बोध कराती है। उन्होंने विद्यार्थियों स...

टेलर की चपेट से युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

Image
  बहन को दानगंज छोड़कर वापस लौट रहा था मृतक चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामदेवपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार को टेलर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पहुंचे थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गये। शव की शिनाख्त देवराई गांव निवासी विकास पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई। विदित हो कि विकास अपनी बहन के साथ दानगंज बाजार के झरहीया गांव के समीप दवा लेने के लिए गया था। बहन को छोड़ बस पकड़कर वापस आ रहा था बस जैसे ही रामदेवपुर रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंची तभी बस से उतरकर सड़क पार करने का प्रयास कर रहा था कि आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ तेज रफ्तार टेलर कुचलते हुए मौके से फरार हो। घटना को देख आस—पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। घटना के दौरान आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर जाम लग गया। घंटों मशक्कत के बाद लगे जाम को खाली कराकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाई व...

दो अन्तरजिला ठग गिरफ्तार, ₹27,600 जाली नोट व नकली सोना बरामद — XUV700 गाड़ी भी जब्त

Image
जौनपुर (जलालपुर)।  थाना जलालपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो अन्तरजिला ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से  ₹27,600 के जाली नोट ,  नकली पीली धातु के बिस्कुट व जेवर ,  कलर प्रिंटर ,  दो मोबाइल फोन ,  सात कार्ड  और  एक लग्जरी XUV700 गाड़ी  बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सिंह उर्फ पिंटू , पुत्र लाल बिहारी सिंह, निवासी इजरी, थाना जलालपुर, जौनपुर। अरविंद सिंह , पुत्र स्व. अलगू सिंह, निवासी पटईल रत्नूपुर, थाना चंदवक, जौनपुर। गिरफ्तारी स्थल:  काकोरी नहर पुलिया के पास, हाईवे किनारे। पंजीकृत मुकदमा:  मु.अ.सं. 373/25, धारा 318(2), 318(4), 179, 180, 181 बीएनएस, थाना जलालपुर। पूछताछ में खुलासा: आरोपियों ने कबूल किया कि वे  बेरोजगार युवकों को नौकरी व गाड़ी दिलाने के नाम पर ठगी  करते थे। इसके अलावा  नकली सोना असली बताकर बेचने ,  जाली नोटों को दुगुना करने के नाम पर ठगी करने , तथा  प्रिंटर से नोट छापने  की बात भी स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि इसी गै...

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग — परिजनों में कोहराम

Image
केराकत (जौनपुर)।  गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना क्षेत्र स्थित  खालिसपुर रेलवे क्रॉसिंग  के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से  धरौरा गांव निवासी किशन यादव (18 वर्ष)  की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार, किशन यादव  राजेंद्र यादव का पुत्र  था और इंटरमीडिएट का छात्र था। वह गुरुवार दोपहर  बिना बताए घर से कहीं चला गया था । देर शाम तक घर न लौटने पर परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस पर उसके भाई  अमन यादव  ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी। शुक्रवार को पुलिस ने अमन को सूचना दी कि  गाजीपुर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है । जब शव की तस्वीर दिखाई गई, तो अमन ने किशन की पहचान की। यह दृश्य देख परिवार के होश उड़ गए। मृतक किशन तीन बहनों में इकलौता भाई था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि पिता  राजेंद्र यादव ऑटो चलाकर  परिवार का पालन-पोषण करते हैं। किशन की मौत से घर का इकलौता चिराग ...

खेतासराय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हुआ पथ संचलन

Image
स्वयं सेवकों ने मां भारती की सेवा का लिए संकल्प गण वेश के साथ हुआ शस्त्र पूजन और पथ संचलन खेतासराय, जौनपुर -राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को नगर पंचायत खेतासराय में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन कर स्वयं सेवको ने राष्ट्र गौरव,राष्ट्रीय एकता, सनातन धर्म की रक्षा और आत्म रक्षा का संदेश दिया। इसके पहले गण वेश के साथ शस्त्र पूजन भी किया गया। प्रान्त सह सामाजिक समरसता संयोजक काशी प्रान्त के शिव प्रकाश जी ने मां भवानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मां भारती के सेवा का संकल्प लिया। प्रांत सह प्रचारक ने कहा कि शताब्दी वर्ष की अनुभूति हर स्वयं सेवक में नई उर्जा व दायित्व का बोध करा रही है। राष्ट्रीय सेवक संघ ने 2025 में अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे किए। अपराहन काल निकला यह पथ संचलन प्राचीन काली मंदिर के पास से शुरू होकर खेतासराय नगर में होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचा । वहां से खुटहन रोड, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार होते हुए पुनः आकर समाप्त हुआ। इसके पहले कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित ...

जौनपुर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ — स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने का लिया संकल्प

Image
जौनपुर।  शासन के निर्देशानुसार  उद्योग विभाग  के तत्वावधान में  बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान  में आयोजित  यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025  के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि  सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ‘प्रिंशु’ ,  पूर्व विधायक दिनेश चौधरी  तथा  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र  ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित अधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत  पगड़ी, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह  भेंट कर किया। तत्पश्चात अतिथिगणों ने  22 विभागों द्वारा लगाए गए लगभग 50 स्टॉलों  का अवलोकन किया। इनमें  खादी ग्रामोद्योग, खाद्य एवं प्रसंस्करण, उद्यान, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, प्रोबेशन  और  उद्योग विभाग  सहित कई विभागों ने अपने स्टॉल लगाए थे। मेले में  खादी वस्त्र, दरी, अचार, सजावटी सामान, मिट्टी के बने दीपक व कुल्हड़, पूजा सामग्री  तथा  महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों  को प्रदर्शित किया गया। मुख्य अत...

जौनपुर: प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का लाइव प्रसारण देखा गया, 11 पशु मैत्रियों को मिला सम्मान

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली स्थित पूसा में देश के 100 आकांक्षात्मक कृषि जनपदों के लिए  प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PMDDKY)  का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत अन्य कार्यक्रमों के साथ  मैत्री प्रमाण पत्र वितरण समारोह  भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर  राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत  उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद लखनऊ द्वारा चयनित  11 उत्कृष्ट पशु मैत्रियों को  राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा  प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि  प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना  कृषि क्षेत्र में  आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल  है। वहीं  राष्ट्रीय गोकुल मिशन  से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती, गोवंश संरक्षण और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। इस मौके पर  डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह ,  परियोजना निदेशक के.के. पाण्डेय ,  प्रभारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार ,  उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 निशा वर...

*जेपी जयंती पर उनके पीडीए समाज के सम्मान और उत्थान के लिए कटिबद्ध:-राकेश मौर्य*

Image
*जयप्रकाश नारायण जयंती पर संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का संकल्प लेते हैं:-लालबिहारी यादव* *जयप्रकाश नारायण जी का रास्ता सामाजिक न्याय का रास्ता:- बाबूसिंह कुशवाहा* *अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष ही जेपी का रास्ता:आशुतोष सिन्हा* *जौनपुर* -आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में नगर के होटल रिवर व्यू में दिन में 11 बजे ज़िलाध्यक्ष  राकेश मौर्य की अध्यक्षता में संपूर्ण क्रांति के जनक सामाजिक न्याय के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 123 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय स्थापित करने का संकल्प लिया। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी आयोजित कर उनके जीवन दर्शन पर ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने चर्चा कराई। तत्पश्चात स्वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव हेतु तैयारी बैठक में पुनः प्रत्या...

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Image
शिक्षा ही सफलता की असली सीढ़ी है - जागृति पांडेय थरवई / अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट प्रयागराज के तत्वावधान में गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज भिदिउरा थरवई  में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों, आत्मनिर्भरता तथा समाज में उनके सशक्त योगदान के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में जागृति पाण्डेय उपनिदेशक, मेरा युवा भारत, युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि आज की बालिका कल की राष्ट्र निर्माता है। प्रत्येक बालिका में अपार क्षमता छिपी होती है, आवश्यकता है तो केवल उस क्षमता को पहचानने और उसे उचित दिशा देने की। उन्होंने छात्राओं से आत्मविश्वासी बनने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और अपने सपनों को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज से मिशन शक्ति केंद्र प्र...

उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा रितु कुशवाहा एक दिन के लिए बनाई गयीं थानाध्यक्ष

Image
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत  छात्रा ने जनसुनवाई कर सुनी फरियादियों की शिकायते फाफामऊ / शनिवार को सशक्त नारी समृद्धि प्रदेश के तहत गंगानगर जोन अंतर्गत एसीपी थरवई के निर्देशन मे फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय फाफामऊ की 6वी क्लास की छात्रा रितु कुशवाहा पुत्री पोखर सिंह कुशवाहा को एक दिन के लिए थाना फाफामऊ का प्रभारी बनाया गया इस मौके पर उपस्थिति थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह और समस्त स्टाफ ने छात्रा को सैल्यूट किया और सम्मान सहित थाना प्रभारी की कमान सौंप दिया। इस दौरान छात्रा ने जनसुनवाई मे आये हुए फरियादियों की शिकायतो को सुना और उन्हें यथासंभव निस्तारण करने का प्रयास किया। एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी रितु कुशवाहा ने थाना परिषद में मौजूद कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर व अवकाश तालिका का भी निरीक्षण किया। और कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के तरीकों आदि से अवगत कराया गया। बेटियों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे। शनिवार को उसी क्रम में फाफामऊ थाना प्रभारी अश...

मऊआइमा मे विकसित उत्तर प्रदेश समृद्धि का शताब्दी गोष्ठी का आयोजन संपन्न

Image
प्रयगराज।  शनिवार को कार्यालय नगर पंचायत  मऊआइमा प्रयागराज प्रांगण में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विकसित उत्तर प्रदेश @2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व/गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें  अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष , सम्मानित सदस्यों , वरिष्ठ लिपिक एवं आम जन मानस की उपस्थिति में  विकसित उत्तर प्रदेश @2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व के संकल्प पर चर्चा एवं सुझाव आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष नगर मनीष साहू जी के द्वारा किया गया।