बक्शा पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो आरोपितों को कार सहित किया गिरफ्तार


जौनपुर।
जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को एक कार समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों ने कार पर गलत नंबर प्लेट लगाकर वारदात की तैयारी की थी।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आतीश कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानंद कुशवाहा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्म सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:40 बजे धनियामऊ मोड़ के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से गलत नंबर प्लेट लगी कार बरामद की और उसे कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में मु.अ.सं. 399/2025, धारा 319(2), 313 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. कमलेश यादव, पुत्र सूर्यनाथ यादव, निवासी दुगौली कला, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 40 वर्ष)
  2. नितेश चौबे, पुत्र मंगला चौबे, निवासी बेदौली, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 19 वर्ष)

अपराधिक इतिहास

  • मु.अ.सं. 399/2025 धारा 319(2), 313 बीएनएस थाना बक्शा, जौनपुर (दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध)
  • मु.अ.सं. 45/2019 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना बदलापुर, जौनपुर (केवल कमलेश के विरुद्ध)
  • मु.अ.सं. 43/2025 धारा 352, 406, 504, 506 भा.द.वि. थाना बदलापुर, जौनपुर (केवल कमलेश के विरुद्ध)

बरामदगी

  • एक कार, जिस पर गलत नंबर प्लेट लगाई गई थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय, थाना बक्शा, जौनपुर
  2. हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, थाना बक्शा, जौनपुर

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी लगातार रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी