उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा रितु कुशवाहा एक दिन के लिए बनाई गयीं थानाध्यक्ष



मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत  छात्रा ने जनसुनवाई कर सुनी फरियादियों की शिकायते

फाफामऊ / शनिवार को सशक्त नारी समृद्धि प्रदेश के तहत गंगानगर जोन अंतर्गत एसीपी थरवई के निर्देशन मे फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय फाफामऊ की 6वी क्लास की छात्रा रितु कुशवाहा पुत्री पोखर सिंह कुशवाहा को एक दिन के लिए थाना फाफामऊ का प्रभारी बनाया गया इस मौके पर उपस्थिति थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह और समस्त स्टाफ ने छात्रा को सैल्यूट किया और सम्मान सहित थाना प्रभारी की कमान सौंप दिया। इस दौरान छात्रा ने जनसुनवाई मे आये हुए फरियादियों की शिकायतो को सुना और उन्हें यथासंभव निस्तारण करने का प्रयास किया। एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी रितु कुशवाहा ने थाना परिषद में मौजूद कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर व अवकाश तालिका का भी निरीक्षण किया। और कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के तरीकों आदि से अवगत कराया गया। बेटियों के मनोबल को बढ़ाने एवं उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे। शनिवार को उसी क्रम में फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय फाफामऊ प्रयागराज की अध्ययनरत छात्रा रितु कुशवाहा पुत्री पोखर सिंह कुशवाहा जो 6वीं की छात्रा को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष फाफामऊ की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी डाली रानी, उप निरीक्षक दामीनी सिंह, उप निरीक्षक किशोरी लाल प्रजापति व कांस्टेबल पूजा शर्मा, सोनी वर्मा अभिषेक यादव सहित  मौजूद रहे।


  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी