आरएसएस के पथ संचलन मे हुई पुष्प वर्षा

ज़फराबाद।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर ज़फराबाद कस्बे में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। अनुशासन और उत्साह के साथ सैंकड़ो स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिनका लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

उत्साहपूर्ण घोष की धुन पर पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों ने करीब दो किमी के पथ संचलन में भाग लिया। तथा बड़ी संख्या स्वयंसेवक इसकी व्यवस्था में लगे। पथ संचलन को देखने के लिए लोग सड़क किनारे उमड़े।पथ संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य शिक्षक अवधेश बरनवाल गण गीत प्रस्तुत किया । खंड विस्तारक अखिलेश निषाद एकल गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता ज्ञान दत्त ने  आर एस एस की स्था पना एवं उद्देश्य को बताया। खंड संचालक डॉ आशुतोष मिश्रा ने भी सम्बोधित । अध्यक्षता रामेश्वर बरनवाल तथा संचालन हर्ष सिंह ने किया। पथ संचलन मे सर्वेश सिंह राजेश जायसवाल, वीरेंद्र मौर्य, तेजबहादुर, शुभम सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, रजनीश प्रवीण सिंह, अमलेश मौर्या जबिन्द्र साहू, कमलेश, अमूल्य सिंह, अजय पाठक आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि