खेतासराय में मिशन शक्ति अभियान के तहत मनचला गिरफ्तार, न्यायालय को किया गया चालान


खेतासराय (जौनपुर)।
महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत खेतासराय पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने कार्रवाई करते हुए एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में की गई। थाना अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर एंटी रोमियो पुलिस टीम ने रविवार 12 अक्टूबर 2025 को ग्राम अब्बोपुर में अभियान चलाया, जिसके दौरान एक युवक को महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत पर पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • अंकित कुमार, पुत्र रामस्वारथ, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम अब्बोपुर, थाना खेतासराय, जिला जौनपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, थाना खेतासराय, जौनपुर।
  2. हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव, थाना खेतासराय, जौनपुर।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत जिलेभर में महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। किसी भी तरह की छेड़छाड़ या असामाजिक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अभद्रता या उत्पीड़न की घटना दिखाई दे तो तत्काल पुलिस या एंटी रोमियो टीम को सूचित करें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी