जौनपुर में 34 केंद्रों पर चल रही पीसीएस प्री परीक्षा – जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र

जौनपुर ——उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की प्रथम पाली की परीक्षा जनपद में सकुशल संपन्न हुई।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मोहम्मद हसन कॉलेज के परीक्षा केंद्रो पर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आयोजित हो रही परीक्षा

जनपद में परीक्षा 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होनी है।

जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मोहम्मद हसन कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के द्वारा जिलाधिकारी के द्वारा परीक्षा केंद्रों में बनाए गए सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के द्वारा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को सकुशल संपादित कराए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा सुचारू ढंग से कराने में आयोग के निर्देशानुसार दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें।
प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से 11:30 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी