Posts

Showing posts from May 3, 2023

जिला जज रैंक के 52 अपर जिला जज के 12 न्यायिक अधिकारियों का हाईकोर्ट ने किया तबादला

Image
हाईकोर्ट ने बुधवार को जिला जज रैंक के 52 और अपर जिला जज रैंक के 12 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसकी अधिसूचना इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिबंधक राजीव भारती ने जारी कर दी है। रायबरेली के जिला जज अब्दुल शाहिद को प्रतापगढ़ का जिला जज बनाया गया है। फैमिली कोर्ट चंदौली के प्रधान न्यायाधीश राजीव कुमार पांडेय को इसी पद पर रामपुर भेजा गया है। फैमिली कोर्ट गाजियाबाद के प्रधान न्यायाधीश बीरेंद्र कुमार सिंह को इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है। कानपुर नगर के जिला जज संदीप जैन को सदस्य प्रशासन अधिकरण लखनऊ बनाया गया है। पारिवार न्यायालय आजमगढ़ के प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह तृतीय को जिला जज बलिया के पद पर स्थानांतरित किया गया है। प्रतापगगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह को इसी पद पर कानपुर नगर ट्रांसफर किया गया है। जिला जज उरई एवं जालौन तरुण सक्सेना को रायबरेली, जिला जज बलरामपुर लल्लू सिंह को जिला जज उरई एवं जालौन पद पर स्थानांतरित किया या है। प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट कानपुर नगर अरविंद कुमार मिश्रा द्वितीय को स्टेट ट्रांसपोर्ट अपीलेट ट्रिब्यूनल लखनऊ का ...

नगर क्षेत्र में सरकारी जमीनो और झील से सत्यापन के बाद हटेगा अतिक्रमण - नगर मजिस्ट्रेट

Image
जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्रों की तरह अब नगर क्षेत्र में भी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। शासन के निर्देश पर एंटी भू-माफिया टीम को अलर्ट कर दिया गया है।अतिक्रमण के दायरे में आने वाली भूमि का ब्योरा जुटाया जा रहा है, जिसका सत्यापन राजस्व विभाग की ओर से किया जाएगा। शहर के बीचों-बीच झील को पाटकर दुकान व अस्पताल बना लिया गया है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद की भी कई दुकानों में भी कुछ लोग लंबे समय से कब्जा जमाए बैठे हैं, जिसे जल्द ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाने की पूरी कार्रवाई की जानकारी एंटी भू-माफिया पोर्टल (आइजीआरएस) पर भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। दरअसल इसके पहले भी सरकार के निर्देश पर प्रदेश में अवैध निर्माण को लेकर अभियान चलाया गया था, जिसमें बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्तियों को अवैध कब्जे मुक्त कराया गया है। इसी कड़ी में अब नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का निर्णय लिया गया है। शासन के निर्देश पर प्रशा...

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा बस ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत 29 घायल 06 की हालत गंभीर

Image
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फिर बड़ी दुर्घटना का गवाह बन गया है।लखनऊ से आजमगढ़ के लिए चली रोडवेज की बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थित सुबेहा थाना क्षेत्र में पहले से खड़े ट्रक में पीछे से एक बस जा टकराई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई जबकि 29 यात्री घायल है। घायलों को अमेठी जिले की शुकुलबाजार सीएचसी में भर्ती कराया गया। छह की हालत गंभीर है। बुधवार की सुबह लखनऊ से आजमगढ़ जा रही लोहिया ग्रामीण सेवा की रोडवेज बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव के पास पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।  आजमगढ़ जिले के गदियापार निवासी बस चालक अमरजीत की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाने के बाद यूपीडा और पुलिस ने 29 घायल यात्रियों को नजदीक होने के कारण अमेठी जिले के शुकुल बाजार सीएससी में भर्ती कराया। बस में कुल 38 लोग सवार थे। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दुर्घटना के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।

साइबर क्राइम से बचाव के लिए बताये गये उपाय, इन 13 विन्दुओ पर रहा खास फोकस

Image
जौनपुर। जनपद में उच्चाधिकारियों निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के थानों पर चौपाल लगाकर आमजन को साइबर क्राइम व उससे बचाव के तरीके बताए जा रहे है। इस क्रम में बुधवार को साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल ने थाना लाइनबाजार क्षेत्र अंतर्गत सेन्ट पैट्रीक्स स्कूल सिपाह में साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया तथा छात्रों के सवाल का जबाब भी दिया गया।  इस अवसर पर प्रधानाचार्या  सिस्टर ग्रेसी जोसेफ, वरिष्ठ शिक्षक राकेश उपाध्याय , विनय पाण्डेय, विजय प्रताप सिंह, वतन सिंह, जिलिन एन्टोनी, आरती शुक्ला बीडी सिंह आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा लोगो को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। साइबर अपराध से बचाव हेतु सुझाव 1- किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे एटीएम पासवर्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर ईमेल, मैसेज या किसी अन्य माध्यम से प्रेषित ना करें। 2-किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा पेमेंट भुगतान/प्राप्त करने के ...

अरे यह क्या कह दिया महिला पहलवानो को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने, जानें गले क्यों लगाया

Image
  सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से खासे खफा हैं। उनका कहना है कि वह किसी भी महिला से बंद कमरे में नहीं मिले। जहां तक सवाल गले लगाने का है तो वह पहलवान ही मेडल जीतने की खुशी में मुझसे लिपट गई थीं, मैं नहीं। अगर यह अपराध है तो उत्साह जताने की परंपरा ही खत्म हो जाएगी। अपने उपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा कि महिला पहलवान के पास मोबाइल नहीं था, तो वह अपने पिता से बात करने मेरे पास आईं थीं।  मैंने उनके पिता से बात कराई और फिर गले लगा लिया। वहां मेरी नीयत साफ थी, मगर जब वह असहज हुईं तो मैंने कहा था कि एक पिता की तरह गले लगाया है। बृजभूषण ने कहा कि मैंने कभी किसी महिला पहलवान से ऐसा व्यवहार नहीं किया जो गलत हो। मेडल पाने का मतलब यह नहीं है कि कोई झूठ नहीं बोल सकता। एक ओलंपियन तो जेल में है। इससे समझा जा सकता है कि मेडल जीतने के बाद भी कोई कुछ भी कर सकता है। आरोपों पर हो रहे सवालों से तिलमिलाए सांसद ने कहा कि पहलवानों की मांग पर ही जांच कमेटी बनी और जांच हुई। मगर उन लोगों ने जांच रिपोर्ट का इंत...

जानिए नयी बहू की गोड़ी कैसे हुई अशुभ, खुसियां बदल गई मातम में

Image
जनपद आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरगंज खनिहरा गांव के पास बुधवार को लगभग साढ़े दस बजे बारात से वापस लौट रही कार की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में दुल्हे के पिता समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कार में सवार कुछ अन्य लोगा भी मामूली रूप से चोटिल हुए। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खरगा गांव निवासी राम किशन यादव (45) के पुत्र अमित की मंगलवार को शादी थी। बारात जहानागंज थाना अंतर्गत चक्रपानपुर बाजार गई थी। रात में वैवाहिक समारोह संपन्न कराने के बाद दुल्हे के पिता राम किशन यादव अपनी कार खुद चलाते हुए वापस घर लौट रहे थे। कार में उनके साथ आगे सलेमपुर गांव निवासी रामराज (70) बैठे थे। सुबह लगभग साढ़े दस बजे कार देवगांव कोतवाली के मुसाफिरगंज खनियरा गांव के पास ही पहुंची थी कि ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में रामराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चला रहे दुल्हे के पिता राम किशन व कुछ अन्य सवार घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकारगाढ़ लालगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राम कि...

जौनपुर अपर सिविल जज ने पुलिस के आपरेशन लंगड़ा पर उठाया सवाल, पुलिस के खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं, एसपी से मांगी रिपोर्ट

Image
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र में रविवार की रात में हुई मुठभेड़ में तस्करों के पैर में गोली मारने के मामले को कोर्ट ने स्वत: संज्ञान ले लिया है। अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम विवेक विक्रम ने पुलिस अधीक्षक से आख्या मांगी है। ऐसे मामलों में हत्या के प्रयास की धारा में संबंधित पुलिस कर्मियों पर भी केस दर्ज होना चाहिए। आखिर पुलिस पर एफआईआर क्यों नहीं हुआ है। न्यायालय ने कहा है कि यदि मुठभेड़ में पुलिस आरोपी के पैर में गोली मारी गई है तो पुलिस पार्टी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसकी विवेचना अन्य जांच एजेंसी से कराया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जिस हथियार से आरोपियों पर गोली चलाई गई, उस असलहे व खोखे को भी माल मुकदमाती के रूप में जमा कराएं। तीन मई को विवेचक थानाध्यक्ष कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आख्या प्रस्तुत करें। आरोपियों को भी जिला कारागार से लाकर कोर्ट में पेश किया जाए। आदेश का पालन न होने की दशा में प्रकरण को उच्च न्यायालय इलाहाबाद भेजा जाएगा। केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज पसेवां संपर्क मार्ग पर रविवार की रात पिकअप वाहन पर सवार गोवंश तस्करों व पुलिस की ...