Posts

Showing posts from October 30, 2023

सवारियों से भरी मैजिक पलटी एक किशोर की दर्दनाक मौत,20 गम्भीर रूप से घायल, उपचार जारी

Image
जौनपुर। जनपद के नगर परिषद क्षेत्र स्थित बादशाहपुर में आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम से लौट रही सवारियों से भरा वाहन मैजिक हंडिया-जंघई मार्ग पर जैतापुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा सोमवार की भोर में हुआ। सवारियों की चीख पुकार सुनकर जुटे ग्रामीणों ने वाहन के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग जख्मी हो गए। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में किया गया। हालत नाजुक होने पर शहर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही। घायलों को एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी सरांयपीथा धनूपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आदित्य मौर्य उर्फ छोटू निवासी वार्ड पांच हंडिया तथा मैजिक चालक अखिलेश निवासी तारागांव को शहर के अस्पताल में भेज दिया गया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही छोटू की सांसें थम गईं। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अखिलेश का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। छोटू कस्बे के ही एक इंटर कॉल

सवाल आखिर कब तक ओलंदगंज से जेसीज तक की सड़क बनेगी, लापरवाह जिम्मेदारो पर कार्यवाई क्यों नहीं ?

Image
जौनपुर। नगर के विनियमित क्षेत्र में 2.36 करोड़ की लागत से ओलंदगंज से जेसीज चौराहा मार्ग का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। आधा किलोमीटर के इस मार्ग पर पिछले दो साल से काम कराया जा रहा है। लेकिन अधिकारियों की शिथिलता व फर्म की लापरवाही के चलते आज तक काम पूरा नहीं हो सका। ऐसे में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। काम नहीं होने पर तीन विभागों जल निगम, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग को पूर्व में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। अभी कुछ दिनों पहले प्रशासन की तरफ से 25 सितंबर तक कार्य पूरा करने की समय सीमा दी गई थी वह भी पूरी हो गई। लेकिन काम में कोई प्रगति नही नजर आयी है। विनियमित क्षेत्र के अवस्थापना निधि से जेसीज से ओलंदगंज मार्ग की आधा किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए 2.36 करोड़ रुपये स्वीकृत है। इसका लोक निर्माण विभाग से टेंडर कराकर 50 फीसदी धनराशि अवमुक्त भी की जा चुकी है। इसमें दोनों पटरी पर 210 मीटर व 210 मीटर पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम किया गया। सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्धारित एलाइमेंट में नाला निर्माण किए जाने से विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का काम किया जा

31 अक्टूबर से छपरा सूरत साप्ताहिक ट्रेन केराकत स्टेशन पर रूकेगी, जानें क्या है टाइम टेबल

Image
  जौनपुर।जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने अवगत कराया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 09065/09066 सूरत- छपरा- सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले केराकत रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अनुसार 31 अक्टूबर 2023 से केराकत स्टेशन पर गाड़ी सं 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 09.15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09.17 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी। इसी के क्रम में गाड़ी सं० 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस केराकत  स्टेशन पर 12.05 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.07 बजे सूरत के लिए प्रस्थान करेगी। केराकत की क्षेत्रीय जनता सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को केराकत स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे थे। जन भावनाओं को ध्यान में रखकर केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष स्थानीय सांसद ने केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी थी जिसके परिणाम स्वरूप रेल प्रशाशन द्वारा सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को केराकत स्टेशन पर ठहराव दि

एसपी ने फिर थानाध्यक्षो के स्थानांतरण का चलाया डन्डा, जानें किसका कद घटा और किसका बढ़ा रूतबा

Image
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के नाम पर तीन निरीक्षकों और दो उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए तत्काल नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। स्थानांतरण के इस क्रम में पहली गाज थानाध्यक्ष खुटहन पर गिरी एक रात पूर्व दो बदमाशो को मुठभेड़ के साथ गिरफ्तार करने के इनाम के तौर पर निरीक्षक योगेंद्र सिंह को थाना खुटहन से हटाकर साइबर सेल का प्रभारी बना दिया है। जबकि निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को थाना मीरगंज से थाना प्रभारी तेजी बाजार बनाया गया है। निरीक्षक देवेंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना प्रभारी निरीक्षक  मीरगंज की जिम्मेदारी देदी है। थानाध्यक्ष तेजी बाजार राम प्रवेश कुशवाहा को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बना  दिया गया । थाना लाइन बाजार की अधीनस्थ पुलिस चौकी चौकियां धाम प्रभारी रोहित मिश्रा को थानाध्यक्ष खुटहन बना दिया गया है। सभी स्थानांतरित निरीक्षक और उप निरीक्षक को तत्काल अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का हुक्म दिया गया।

सपा की पीडीए साइकिल यात्रा के दौरान सपा नेता राजन यादव की मौत, अखिलेश सहित सपाईयो ने शोक प्रकट किया

Image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हजारों सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) साइकिल यात्रा शुरू की और शाम को करीब चार बजे जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में सभी को बराबरी का हक देने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है जिससे आबादी के हिसाब से सबको अधिकार मिल सके। उन्होंने वादा किया कि 2024 में अगर वह जीते और उनकी पार्टी सरकार में भागीदार रही तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। पहले जैसी व्यवस्था लागू होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान का पालन नहीं कर रही है। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इकाना स्टेडियम, एचसीएल, पलासियो, डायल 100, अमूल और पराग प्लांट, लोहिया संस्थान का भवन और कैंसर अस्पताल सपा के शासन काम में ही बने हैं। प्रारंभ होने पर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि  ‘ एक्सप्रेव वे पर पहले से ही इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गए थे हालांकि, एक लेन बंद होने से

फिर मुठभेड़ में दो बदमाशो को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना खुटहन,शाहगंज एवं सरपतहा थाने की संयुक्त टीम ने एक मुठ़भेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा कारतूस मोबाइल व गांजा बरामद करते हुए विधिक कार्यवाई किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनो बदमाशो के बायें पैर में गोली लगने की पुष्टि की है। इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डाॅ. अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खुटहन योगेन्द्र सिह मय हमराह व थाना प्रभारी शाहगंज आदेश कुमार त्यागी मय हमराह व थानाध्यक्ष सरपतहा  बिनोद कुमार सिह मय हमराह के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान दो अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को 30 अक्टूबर की भोर 03.30 बजे लक्ष्मी मोड़ से आगे 500 मीटर ग्राम सुइथाखुर्द से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। बदमाशो की शिनाख्त अमजद शेख पुत्र अनवर शेख निवासी पटैला थाना खुटहन और सारिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन के रूप में हुई है। घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के पा

लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत भाजपा मतदाताओ में अपनी पैठ बनाने के लिए शुरू किया वोटर चेतना अभियान

Image
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नए मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में वोटर चेतना अभियान शुरू कर दिया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े इस विशेष अभियान के अंतर्गत भाजपा आज 30 अक्टूबर से पांच नवंबर और 25 नवंबर से तीन दिसंबर तक घर-घर संपर्क के माध्यम से हर दरवाजे पर दस्तक देगी तथा नए मतदाताओं से संपर्क साध कर अपनी चुनावी संभावनाओं को मजबूत करेगी।  पार्टी की कोशिश है कि जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराकर उन्हें मताधिकार दिलाया जाए ताकि नवमतदाता भाजपा से भावनात्मक रिश्ते का जुड़ाव महसूस कर सकें। विवाह या अन्य किसी कारण से बूथ से अन्यत्र जा चुके या दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य भी पार्टी इस अभियान के माध्यम से करेगी।  प्रदेश के सभी बूथों पर पार्टी के बूथ अध्यक्षों और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) द्वारा मतदाता सूची का अवलोकन, सत्यापन और वाचन किया गया। अभियान को धारदार बनाने के लिए भाजपा अपने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की ताकत इसमें