Posts

Showing posts from May 27, 2021

18 वर्ष से अधिक वालों को टीका लगाने का आदेश आया, जाने कब से लगेगी वैक्सीन

Image
जौनपुर। जिले में 18 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के संबंध में शासनादेश मिल चुका है। आगामी 01जून 21 से टीका करण का अभियान चलेगा। इसके चलते कोविन पोर्टल पर टीकाकरण केंद्रों को विकसित करने का काम तेज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने 18 से 44 वर्ष के टीका लगवाने के इच्छुक लोगों से खुद को covin.gov.in के माध्यम से कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए स्लाट बुक कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि स्लाट से ही पता चलेगा कि किस केंद्र पर कितने लोगों का टीकाकरण होगा।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार (30 मई) को कोविन पोर्टल पर टीकाकरण केंद्र प्रकाशित कर दिए जाएंगे। यह टीकाकरण पूर्णतया आनलाइन बुकिंग पर आधारित होगा। शुरुआत में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए मात्र 14-15 टीकाकरण केंद्र ही चलाए जाएंगे। इसके लिए हर दिन एक से डेढ़ हजार लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। टीकाकरण के दौरान 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए केंद्रों पर अलग से व्यवस्था रहेगी। टीका लगवाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराने के साथ स्लाट बु

सरकार कर रही है अनलाक पर विचार,जाने कब से हटेगा आंशिक कर्फ्यू

Image
एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद उत्तर प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू की अवधि एक बार फिर 31 मई ( सोमवार) को खत्म हो रही है। इसके बाद राज्य सरकार एक बार और अवधि बढ़ाने की जगह अनलॉक से प्रदेश की जनता को रियायत दे सकती है। इस पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में कहा जा रहा है कि पहले की अपेक्षा कोराना संक्रमण पर नियन्त्रण हुआ है। इसलिए रात के कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लाकडाउन से छूट देकर अनलाक की प्रक्रिया शुरू करने से कोई परेशानी नहीं है। यहां यह बताना जरूरी है कि प्रदेश में जब कोरोना अपने चरम पर था उस समय अन्य राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी आंशिक कर्फ्यू (लॉकडाउन) की अवधि को लगातार बढ़ाया जाता रहा। जिसका प्रदेश को लाभ मिला और कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गयी।  अब देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना का असर कम होता दिख रहा है, जिसके कारण कई राज्य पाबंदियां हटाए जाने पर विचार कर रहे हैं। खबर है कि दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्य अनलॉक की प्रक्रिया अपनाने पर विचार कर रहे हैं। 

जनपद में दिखा चक्रवाती तूफान यास का असरलगभग पूरे दिन हुईं वर्षात से प्रभावित दिखा जन जीवन

Image
जौनपुर। जनपद में आज लगभग एक बजे के आसपास चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव दिखने लगा मध्यम गति की हवा के झोंको के वर्षात शुरू हो गयी और पूरे दिन ही नहीं रात में भी मौसम वर्षात को लेकर गम्भीर बना हुआ था। हलांकि आज गुरूवार की सुबह से ही हवा के झोके चल रहे थे। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया था। तापमान में भी गिरावट दर्ज हो गयी थी। 40 डिग्री पर रहने वाला तापमान घटकर 24 पर पहुंच गया था। तूफान के उग्र रूप धारण करने की संभावना को लेकर जनपद में सतर्कता के साथ ही तहसील के अधिकारियों को विशेष नजर रखने का आदेश जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही जारी कर दिया था।  चक्रवात यास के चलते हो रही वर्षात के कारण नगर के तमाम मुख्य मार्ग सहित अधिकांश गलियां कीचड़ से लथपथ हो गई। थोड़ी सी चूक होने पर दोपहिया वाहन सवार फिसलकर गिरते दिखे। यहां बतादे कि अमृत पेय जल योजना के तहत शहर की कई मुख्य सड़कों सहित लगभग नगर की सभी गलियों को खोद दिया गया है लेकिन उसे बनाया नहीं गया जिसके कारण इस वर्षात में हर तरफ कचरा ही नजर आ रहा था। मौसम में आए इस बदलाव के चलते सरकारी  कार्यालयों में भी उपस्थिति काफी

यूपी में सरकार ने लगाया एस्मा, जाने कितने समय तक कर्मचारियों के हड़ताल पर लगी रोक

Image
यूपी में किसी भी विभाग के सरकारी कर्मचारी अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे. योगी सरकार ने 6 महीने तक एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट (एस्मा) लगा दिया है. एस्मा लगाए जाने के बाद अब सरकारी कर्मचारी कम से कम 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. सरकार ने आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1966 के तहत एस्मा लगाया है. राज्यपाल ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. इसके तहत यूपी सरकार के अधीन सभी लोक सेवाएं, प्राधिकरण, निगम समेत सरकारी विभागों में हड़ताल पर रोक लग गई है. अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने इसको लेकर आदेश भी जारी किया है. बतादें कि इससे पहले बीते साल भी सरकार ने एस्मा लगाया था. सरकारी कामों में किसी तरह की बाधा ना आए, इसलिए सरकार इसे लागू करती है. क्या है एस्मा? गौरतलब है कि, एस्मा भारतीय संसद द्वारा पारित अधिनियम है, जिसे 1968 में लागू किया गया था. संकट की घड़ी में कर्मचारियों के हड़ताल को रोकने के लिए ये कानून बनाया गया था. किसी राज्य सरकार या केंद्र सरकार की तरफ से ये कानून अधिकतम छह महीने के लिए लगाया जा सकता है. इस कानून के लागू होने के बाद यदि कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो उनका ये कदम अवैध और

प्रमुख सचिव गृह का आदेशः कोरोना काल में वित्त से जुड़े इन विभाग के कर्मचारियों को मिले छूट

Image
कोरोना कर्फ्यू के दौरान बैंक, बीमा और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनियों को आवश्यक सेवाओं में रखा गया है। ऐसे में इन कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को कर्फ्यू से छूट दी जाए। इसके निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों, डीआईजी, आईजी, एडीजी, मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को दिए हैं। अवस्थी ने केंद्र सरकार के पत्र का हवाला देते हुए लिखा है कि बैंकिंग उद्योग को गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने आवश्यक सेवाओं के प्रदाताओं के रुप में वर्गीकृत किया गया है। ऐसे में इन सेवाओं से जुड़े लोगों को उनके आईकार्ड के आधार पर आने जाने की अनुमति दी जाए।

प्राणायामों के अभ्यासों से निर्मित करें अपना सुरक्षा कवच- अचल हरीमूर्ति

Image
जौनपुर। वैश्विक महामारी के इस दौर में प्राणायामों का नियमित और निरन्तर अभ्यास एक बेहतरीन सुरक्षा कवच के रूप में जाना जानें लगा है और सामान्यतः हर व्यक्ति अपने अपने शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार  योगाभ्यास करना शुरू कर दिया है। यह बातें पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा  गुरुवार को अपने शिविर में योग शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए कही गई है।  श्री हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है पूरक,रेचक और कुम्भक क्रियाओं का नियमित अभ्यास करके हर व्यक्ति अपने श्वसन तंत्र को बिल्कुल मजबूत बना सकता है इसलिए कम से कम 10 मिनट तक इसका अभ्यास अवश्य करना चाहिए। पाचन-तंत्र के साथ मधुमेह, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से पूर्णतः समाधान हेतु कपालभाति प्राणायाम का अभ्यास अवश्य किया जाना चाहिए।  मनोदैहिक सन्तुलन बनाए रखने के लिए अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गगीथ प्राणायामों का अभ्यास प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम आधा घंटा अवश्य करना चाहिए और इसके अतिरिक्त दस मिनट का ध्यान और योगनिद्रा का अभ्यास करके हर व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर से अपने आपको कोरोना जैसी महामारी

भारत को दुनियां में नयी पहचान दिया था पंडित नेहरू जी ने- फैसल हसन तबरेज

Image
कांग्रेसियो ने मनाया भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरू की 57वीं पुण्य तिथि  जौनपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की 57वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फ़ैसल हसन तबरेज ने कहा कि भारतीय इतिहास के पन्नो में पंडित नेहरू जी का नाम स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज है, नेहरू जी ने आज़ादी के आंदोलन में गांधी जी के साथ बढ़ चढ़ के भाग लिया और संघर्ष करते हुए जीवन के कई साल जेल में बिताए, आज़ादी के बाद उन्होंने देश की बाग डोर संभाली और जिस देश मे सुई तक नहीं बनती थी उस देश को उन्होंने अपनी दूरदर्शिता से एक नई दिशा और दुनियां मे पहचान दी, आज उन्हीं की बनाई हुई बुनियाद पर भारत मजबूती के साथ खड़ा हुआ है। इस मौके पर प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र निषाद ने कहा कि नेहरू जी ने कहा था कि "यदि पूंजीवादी समाज की शक्तियों को अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो वो अमीर को और अमीर और गरीब को और गरीब बना देंगी" आज उनकी कही हुई बातें भाजपा की सरकार में सत्य साबित हो रही हैं जहाँ अमी

जेल के 06 बन्दी कोरोना से है आइसोलेट, 98 बन्दी अन्तरिम जमानत पर रिहा - शिवानी रावत

Image
महिला बन्दीयो के साथ जेल में रह रहे बच्चों की जानें कैसे देखभाल करता है जेल प्रशासन जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर के  अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवानी रावत की अध्यक्षता में आज पूर्वाह्न 1ः30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार, जौनपुर का वर्चुवल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर, सुनील दत्त मिश्रा, जेल पीएलवीगण दीपक, सुरेन्द्र, विमल, विकास व त्रिभुवन यादव एवं अन्य पुरूष एवं महिला बन्दीगण उपस्थित रहे। प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत द्वारा इस अवसर पर पूॅंछे जाने पर डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1027 बन्दी जेल में  निरूद्ध हैं, जिसमें से 52 महिला बन्दी हैं, तथा 03 महिला बन्दियों की अवस्था 60 वर्ष से अधिक है। महिला बन्दियों के साथ रह रहे 06 बच्चों के खानपान, शिक्षा, खेलकूद एवं उचित देखभाल इत्यादि हेतु जेल

एंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर पर कोरोना समीक्षा बैठक कर डीएम ने जानें क्या दिया आदेश

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोरोना के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जियाउल हक द्वारा बताया गया कि जनपद में विकास खण्ड रामपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो कि संख्या  अधिक है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विकास खण्ड में कोरोना के नए मामले आते ही  डी.पी.आर.ओ को सूचित करें। आर.आर.टी और आशा कार्यकत्री को दवा की प्रचुर मात्रा उपलब्ध कराई जाए, जिससे लक्षणयुक्त मरीजों को तत्काल दवा उपलब्ध करा सके।उन्होंने   जनपद में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि टीकाकरण कार्य मे और तेजी लाई  जाए। जिलाधिकारी द्वारा सभी सी.एच.सी और पी.एच.सी की रंगाई- पुताई के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सी.एच.सी, पी.एच.सी की दीवाल पर कंट्रोल रूम का नंबर,टीकाकरण कहां-कहां होता है, डॉक्टरों, फार्मासिस्ट तथा ए.एन.एम का नंबर अवश्य अंकित करा दिया जाए,  जिससे किसी मरीज को असुविधा ना हो। प्रभारी अधिकारी आर.आर टीम से लक्षणयुक्त मरीजों को दवा वितरण की जानकारी प्राप्त की।  इस अवसर पर अ

निकाह से पहले दूल्हे की इस बात से नाराज दूल्हन ने कहा बारात लेकर वापस जाओ नहीं तो बुला लूंगी पुलिस करा दूंगी हवालत में

Image
निकाह से पहले दहेज में बुलट की मांग करने वाले दूल्हे को दुल्हन ने ही सबक सिखा दिया। निकाह से इनकार करते हुए बारात लौटा दी। पंचायत भी हुई दुल्हन को काफी समझाने की कोशिश की गई पर वह निकाह को राजी नहीं हुई। दूल्हा पक्ष ने समझाने की कोशिश की तो भड़की दुल्हन ने पुलिस बुलाने की चेतावनी दे डाली। दुल्हन का गुस्सा देखकर बिचौलिया भी चुप हो गया। बाद में बिना दुल्हन के बारात बैरंग लौट गई। वहीं दूल्हे भी अपने बयान में अपनी बुलट मांगने की गलती मानी है और इसके लिए अपनी मां की जिद को जिम्मेदार बताते हुए निकाह न होने का अफसोस जताया।  मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव परतापुर चौधरी का है। गांव के खलील खां ने बताया कि सीबीगंज के गांव सनौआ निवासी छोटे खां के बेटे जीशान से बेटी कुलसुम बी का रिश्ता तय हुआ था। पांच फरवरी को मंगनी की गई थी। जिसमें नकदी, कपड़े, फल, मेवा, चांदी के सिक्के, अनाज और 44 जोड़ी कपड़े आदि सामान दिया। 3,13,786 रुपए खर्च हुए। 26 मई को बारात आनी थी। दूल्हा जीशान खां ने बुलेट बाइक की मांग की थी। एजेंसी पर बुलेट बुक कर दी गई पर कोरोना के चलते बुलेट नहीं मिल सकी। ब

सीएम योगी के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक ने जानें फेसबुक पर क्या पोस्ट किया कि पार्टी में मची खलबली

Image
भाजपा के पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने फेसबुक पर प्रदेश के मुखिया योगी के स्थान पर पूर्व आइएएस अधिकारी अरविंद शर्मा को बेहतर विकल्प का पोस्ट डालकर खलबली मचा दी है। इसे लेकर पार्टी स्तर पर अंदर ही अंदर पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।  भाजपा नेता व पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने विगत दिवस 25 मई मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट जारी किया। उसमें उनकी तरफ से लिखा गया कि उनकी भाजपा पार्टी में बड़े फ़ेरबदल की चर्चा जोरों पर है। हाल ही में स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति लेने वाले गुजरात कै़डर के आइएएस अधिकारी अरविंद शर्मा को डिप्टी सीएम बनाने की भी चर्चा आम है। शर्मा जी के बारे में सुना है कि वह प्रशासनिक नौकरी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बेहद करीब थे । गुजरात और देश से जुड़े कई बड़े मामलों में उनसे राय भी ली जाती रही है। अगर अरविंद शर्मा जैसे ईमानदार प्रशासनिक अधिकारी और सहज सरल स्वभाव के व्यक्ति के हाथ सूबे की कमान सौंप दी जाए तो हमें लगता है कि इस उत्तर प्रदेश के भी दिन पुनः अच्छे हो जांएगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करत

ट्रक डम्फर की सीधी टक्कर में ट्रक मे आग लगने से चालक खलासी की मौत

Image
जौनपुर। प्रयागराज जौनपुर मार्ग पर फतेहगंज बाजार के पास बीती अर्ध रात्रि को ट्रक व डम्फर  के बीच हुई आमने सामने टक्कर से ट्रक में  भीषण आग लग गयी। जिससे ट्रक के चालक व खलासी की झुलसने से मौत हो गयी है। आस पास के ग्रामीण लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। डम्फर में फंसे चालक को बड़ी मुश्किल से   बाहर निकाल कर अस्पताल भेजवाया गया।   खबर है कि उक्त मार्ग पर चल रहे कार्य के लिए मिट्टी लदा डम्फर मछलीशहर की ओर से जौनपुर की ओर सीहीपुर जा रहा था। सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अपने दाहिने साइड में जाकर डम्फर में  जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना हो गयी । सूचना पर बक्शा पुलिस व सिकरारा पुलिस मौके पर पहुँच राहत व बचाव कार्य किया।फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घण्टे बाद मौके पर पहुची। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर  कार्यवाई में जुटी हुई है। आज गुरुवार को प्रातः क्रेन से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया  है।