Posts

Showing posts from June 21, 2020

कानपुर बालिका गृह की बड़ी घटना दो बच्चियाँ गर्भवती ,कोरोना जांच के समय हुआ खुलासा

Image
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ा मामला सामने आया है। यहां स्थित राजकीय बालिका गृह में दो नाबालिग लड़कियां प्रेग्नेंट हो गयी और आठ महीने तक इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी। मामला संज्ञान में तब आया जब बच्चियों की कोरोना जांच हुई। बड़ी बात तो ये है कि प्रेग्नेंट नाबालिगों में से एक एचआईवी से संक्रमित पाई गयी। कोरोना काल में कानपुर में बहुत बड़ा कांड- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम काण्ड के बाद अब कानपुर के एक बालिका गृह से बड़ा मामला सामने आया है। यहां स्वरूप नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल संरक्षण गृह की दो नाबालिग बच्चियां गर्भवती पाई गयी हैं। एक बच्ची तो एचआईवी से संक्रमित भी है। ऐसे में एक बार फिर आश्रय गृहों पर सवाल खड़े हो गए हैं। राजकीय बालिका गृह की 56 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए बालिका संरक्षण गृह में तीन दिन पहले बच्चियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। यहां रह रहे 91 लोगों के सैम्पल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में सैंपल भेजे गए। जांच के बाद जब रिपोर्ट आयी तो सब दंग रह गए। यहां 56 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गयीं, वहीं एक सुरक्षाकर्मी

दिल्ली आई खतरे में, हाई अलर्ट जारी, हो रही है गहन चेकिंग

Image
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है। राजधानी में बड़े खतरे की आशंका है। कहा जा रहा है कि आतंकी दिल्ली में घुसने की फिराक में हैं। इनपुट मिलते ही दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, , जम्मू-कश्मीर से आंतकी दिल्ली में घुसने की योजना में हैं। जिसके बाद पुलिस सतर्क है। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी जम्मू-कश्मीर के ये आतंकी बस, कार और टैक्सी के जरिए राजधानी दिल्ली में घुसने की फिराक में हैं। यह खबर मिलने के बाद गेस्ट हाउस से लेकर होटल्स और कश्मीर नंबर के वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। ताकि आतंकी के प्लान को नाकाम किया जा सके। वहीं दिल्ली के सभी बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट जारी किया गया है। नॉर्थ जिले के इलाकों पर खास नजर आतंकी के प्लान के मद्देनजर दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के इलाकों पर खास नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर से कुछ चार से पांच आतंकी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। ये आतंकी ट्रक में सवार होकर दिल्ली में एंट्री करने के लिए निकले हैं। जिसकी खबर सुरक्षा एजेंसियों को मिली है। इस खब

कोतवाली पुलिस से सवाल पीड़िता को न्याय कब ? आरोपियों की गिरफ्तारी से परहेज क्यों है, मामला अहमद खा मण्डी का है

Image
  जौनपुर । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खा मंडी में विगत 24 मई को एक दंपति ने सरेआम जहर खा कर के अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। घटना के बाबत पुलिस ने मुकदमा तो लिखा लेकिन पुलिस पर यह भी आरोप है कि वह आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है।  बतादे दंपति के चार छोटे छोटे बच्चे हैं दंपति की बड़ी लड़की ने घटना के पश्चात पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उक्त मोहल्ले के तीन मनचले उसे और उसकी मां को परेशान करते थे इसी कारण उसके मां-बाप ने जहर खाया था। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर 3 मनचलों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अब गिरफ्तारीसे परहेज कर रही है।  लेकिन घटना के तीन सप्ताह  बीतने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी जो  पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रहा है ।  पीड़ित  लड़की जारा ने कोतवाल और एसपी को प्रार्थना पत्र  देकर  आरोप लगाया है कि मोहल्ले के मनचले आरोपी उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं यही नहीं आज उक्त मोहल्ले का एक व्यक्ति भी कोतवाली मे पहुंचा और उसने तहरीर देक

सपा ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करते हुए सरकार से भी 10 लाख रूपये के सहयोग की किया मांग

Image
जौनपुर। तहसील मछली शहर के ग्राम बामी में बीते दिवस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत पर आज समाजवादी पार्टी   जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में मातम पुर्सी करने गयी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया। साथ ही सरकार से मांग किया है कि इस पीड़ित परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाये।  बतादे इस दुर्घटना में  जीतलाल की  पुत्री ‌व पुत्र जिनकी उम्र तकरीबन चार व पाच  साल थी  उज्जवल एवं शिक्षा पाल की आकाशीय बिजली गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद किए और परिवार को आगे भी उनको हर सम्भव मदद करने का वादा किया। जहां इस घटना से पूरे इलाके में शोक था वहीं लालबहादुर यादव के कहा मृतक परिवार को सरकार दे 10 लाख की आर्थिक मदद करे इस घटना के बाबत उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। गांव वालों ने सपा की सराहना करते हुए कहा कि जहां सरकार को इस दुखद घटना की जानकारी लेकर मदद करनी चाहिए वहीं समाजवादी पार्टी के लोग इस दुखद घड़ी मे परिवार के साथ खडे है। इस अवसर पर साथ मे अवधनाथ पाल,अनील दूबे, रामधारी पाल अंकित

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद वासियों ने सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए घरों में किया योग

Image
 जौनपुर । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जनपद में लोगों ने केन्द्र और प्रदेश सरकारो की अपील का अनुपालन करते हुए अपने घरों पर रह कर योग किया और योग दिवस मनाया इस क्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने अपने आवास पर परिजनों के साथ योग किया। साथ उन्होंने योग से लाभ की जानकारियां सार्वजनिक किया और कहा कि योग करने से व्यक्ति स्वस्थ रहने के प्रशन्न चित्त भी रहता है। योग शरीर के अन्दर रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है इस लिए हर मानव के लिए योगा जरूरी है । जिला प्रशासन के अधिकारी जिलाधिकारी ने अपने आवास पर योग करते हुए संदेश दिया कि करे योग और रहे निरोग। इसके अलावां तमाम अधिकारी गण पुलिस अधीक्षक आदि ने घरों पर रह कर योग क्रियायें किया है।   इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को कुछ संदेश भी दिया, तथा योग के फायदे बताये।  योग कुछ पाने के लिए नहीं बल्कि यह देखने के लिए किया जाना चाहिए कि क्या छोड़ा या कम किया जा सकता है। योग अब ए

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय: अब शिक्षिकायें सवालों के कटघरे में ,बीएसए ने की वार्ता

Image
जौनपुर । एस टी एफ द्वारा जौनपुर बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में सेवारत संविदा कर्मी आनन्द सिंह को गिरफ्तार किये जाने के बाद से जनपद में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में फर्जीवाड़े से लगायत घोटाले की चर्चाओं के बीच अब कार्यरत शिक्षिकाओं पर सवाल उठने लगे हैं। जन चर्चा है कि शिक्षिकायें ड्यूटी किये बगैर ही सरकारी खजाने से बेतन आहरित कर रही है। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी और शिकायत कर्ताओ के बीच काफी अन्तर है। लेकिन सच का खुलासा तो जांचोपरान्त ही संभव होगा।  खबर है कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मुफ्तीगंज में बतौर शिक्षिका तैनात रिमझिम सिंह विगत वर्ष नवम्बर माह से विद्यालय नहीं आ रही है और लगातार सरकारी खजाने से आनन्द सिंह की कृपा से वेतन आहरित कर रही है।  इनके सन्दर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कि इन्हें नोटिस दी जा चुकी है लगता है कि ये नौकरी नहीं करना चाहती है। वेतन के बिषय में कुछ भी बताने से परहेज किया। इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि शिक्षिका पर लगा आरोप सत्य के करीब है।  लीना गुप्ता केराकत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में वार्

पहली वर्षात ने खोली सरकारी दावों की पोल,जिले की सीमा में जर्जर है गड्ढे में तब्दील राष्ट्रीय मार्ग

Image
जौनपुर । सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के चाहे जितने दावे करे लेकिन सच्चाई आज भी उतनी ही दूर नजर आती है। इस मौसम की पहली वर्षात ने सरकारी दावों की  पोल खोल कर रख दिया है । जब नेशनल हाईवे की सड़कें गड्ढा युक्त है तो गांव गली की सड़कों का हश्र क्या होगा सहज अनुमान लगाया जा सकता है । हलांकि की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मरम्मत कराने का दावा ठोकते हुए गड्ढा युक्त सड़क के लिए माल बाहक वाहनों खास कर ट्रक आदि को जिम्मेदार ठहराते हैं।  यहाँ बतादे कि राष्ट्रीय मार्ग लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर जनपद जौनपुर की सीमा क्षेत्र में जलालपुर बाजर से भदोही जनपद की सीमा तक लगभग 15 किलोमीटर सड़क विगत कई वर्षों से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है उसकी न तो आज तक मरम्मत करायी गयी न ही सड़क को गड्ढा मुक्त किया गया। जिहका परिणाम है कि बड़े छोटे सभी वाहन हिचकोले खाते हुए ऐन केन प्रकारेण बनते बिगड़ते इस पार करते है । वर्षा ऋतु की पहली वर्षात होते ही सड़क पर कचरा मिट्टी का मलवा फैल गया है जिससे वाहनों सहित सभी यात्रियों को भारी कठिनाई हो रही है।  सड़क पर स्थित रामपुर बाजार जिसे सर