Posts

Showing posts from August 31, 2020

ताजिया दफ़न को लेकर ताजिया दार व प्रशासन में झड़प, ताजिया हुआ दफ़न,तीन सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर । नगर कोतवाली क्षेत्र स्थिति बेगमगंज  में आज सोमवार को ताजिया दफन करने जा रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गयी। इस पर जहाँ  सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाए घरों से ताजिया लेकर निकल पड़े और बीच सड़क ही सदर इमामबाड़े के पास मातम करने लगे। वहीं प्रशासन भी बड़ी संख्या में पुलिस बल के लोगों को रोकने पहुंच गया।   इससे पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। मौके की नज़ाकत भांपते हुए  आनन फानन में  डीएम व एसपी ने समय रहते लोगों को समझा लिया और बारी बारी से ताजिया सदर इमामबाड़ा में दफन कराया। इस मामले में कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी थी एक सिपाही ने ताजिया को नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते बात अधिक बिगड़ने लगी थी। पुलिस अफवाह उड़ाने वालों को चिंह्नित करने में जुटी है। खबर मिली है कि इस मामले में प्रशासन की सहमति पर पुलिस ने तीन सौ लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया जाता है कि घरों में रखे गए ताजिया दफन करने के लिए सोमवार को एक व्यक्ति सदर इमामबाड़े पर पहुंचा तो वहां ताला बंद था। इसके चलते वह नदी की ओ...

पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा गोंद लिए गांव में गरीबों को एन एस एस ने बांटे मास्क

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा कुलाधिपति एवं  महामहिम  राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल के  निर्देश पर एवं कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य  के संरक्षण मे गोद लिए गए गांव देवकली में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए 1200 मास्क ग्रामीणों गरीबों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों में वितरित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव के  दिशा -निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में बनाए गए मास्क बैंक से वितरण किया गया। इस कार्य की सराहना माननीय कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय वर्मा, डॉ सुदर्शन यादव, अनिल कुमार यादव,स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, प्रीति यादव,सुप्रिया सिंह आदि मौजूद रहे।

जौनपुर प्रेस क्लब ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर व्यक्त किया शोक संवेदना

Image
जौनपुर। भारतीय राजनीति के पुरोधा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर आते ही जौनपुर प्रेस क्लब ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।  जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश की राजनीति में एक युग का अन्त हो गया है। देश के तमाम संवैधानिक पदों पर रहते हुए प्रणव दा ने राष्ट्र हित के लिए तमाम एतिहासिक काम किये थे। प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व प्रणव दा कांग्रेस ही नहीं देश के संकट मोचक की भूमिका में नज़र आते रहे हैं।  राकेश कान्त पाण्डेय अध्यक्ष सम्पादक मंडल ने अपनी शोक संवेदना मे कहा कि स्व प्रणव दा अपने 50 साल के राजनैतिक जीवन में हमेशा देश की सेवा में लीन रहे ।लोलारक दूबे उपाध्यक्ष पत्रकार संघ ने अपनी शोक संवेदना मे कहा कि स्व प्रणव दा ज्ञान के भन्डार थे उनके निधन से एक युग की राजनीति खत्म हो गयी है। आशीष पाण्डेय मंत्री प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व प्रणव दा कांग्रेस के संकट मोचक रहे हर समय कांग्रेस को बचाने का काम...

एल-2अस्पताल में खाली स्थानों पर और 50 बेड की व्यवस्था करने का डीएम ने दिया निर्देश

Image
   जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल में बने एल-2 कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मे जिलाधिकारी ने अस्पताल में लगे आठ वेंटीलेटर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट, अस्पताल में बने 100 बेड एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी अतिरिक्त खाली स्थान है उसमें 50 बेड की और व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने चतुर्थ तल पर  डॉक्टरों हेतु रुकने की व्यवस्था  का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाना बनाने की व्यवस्था के लिए यहीं पर एक रूम में किचन की व्यवस्था की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार से जानकारी प्राप्त की कि लिफ्ट में अगर कोई व्यक्ति फंस गया तो किस प्रकार से वह सहायता प्राप्त कर सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किसी कारणवश अगर कोई व्यक्ति फस जाता है तो उसमें 30 सेकंड के बाद अलार्म बज जाएगा, जिससे जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

कर्बला ताजिया न पहुंचाने का गम दिखा आजादारो में

Image
जौनपुर ।  दक्षिण पट्टी थाना सरायख्वाजा ब्लॉक करंजकला में इमामबाड़ा हुसैनिया में ताजिया नहीं रखा गया गांव के आजादारो  ने अपने घरों पर रहकर ही मजलिस की इमामबाड़ा हुसैनिया मुतव्लली अबुल कासिम( शादाब) ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करना पड़ा इसके बाद  उनकी आंखों में आंसू आ गया और उन्होंने कहा इस मंजर को देखकर ऐसा लगता है की मौत ही बेहतर है क्योंकि अपनी जिंदगी में अभी तक 10 मोहर्रम का यह मंजर नहीं देखा गया मौला आका हुसैन का ताजिया ना रखा गया हो और कर्बला ना गया हो। गांव के और आजादारो ने अपने दर्द का इजहार किया जिसमें मोहम्मद हसन एडवोकेट, बाकिर अली,अली मोहम्मद, मोहम्मद रागिब, मोहम्मद अहसन, मसूद अली, इत्यादि मौजूद रहे।

पी ओ डूडा सब पर भारी,लगा रहा है पीएम आवास योजना में जिले के गरीबों को चूना

Image
           पी ओ  डूडा अनिल कुमार वर्मा  सरकार से शासन प्रशासन तक की गयी शिकायतों पर इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही का न होना सरकार सवालों के कटघरे में नजर आती है जौनपुर। आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे पी ओ डूडा अनिल कुमार वर्मा के भ्रष्ट कारनामों से लाभार्थियों सहित विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग के कर्मचारी गण परेशान एवं पीड़ित है। टाप टू बाटम हर स्तर पर शिकायती पत्र लगातार दे रहे हैं लेकिन अधिकारी की सेहत पर कोई असर नहीं है। खबर है कि सरकार के किसी मंत्री का वरदहस्त प्राप्त करने के बाद पी ओ डूडा पूरी तरह से बेलगाम हो कर धनोपार्जन की लूट में जुटा हुआ है। जनपद के प्रभारी मंत्री तक पी ओ डूडा के भ्रष्ट कृत्यों पर फटकार लगायी उसका कोई असर नहीं पड़ा बल्कि और भी ढिठाई के साथ शोषण अभियान चला रहा है। यहाँ बतादे कि जनपद में सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यो के निरीक्षण एवं अभ्यर्थियों के बाबत पात्रों की छानबीन के लिए आउट सोर्सिंग पर जूनियर इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारी गण रखें गये है इन कर्मचारियों से उ...

पत्रकारिता की आड़ में गर्म गोस्त का कारोबारी कथित पत्रकार अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
 जौनपुर। जनपद जौनपुर मूल के निवासी एवं राज्य मुख्यालय लखनऊ के मान्यता प्राप्त पत्रकार तथा पत्रकारिता की आड़ में गर्म गोस्त के धन्धे में लिप्त होकर पत्रकारिता को भी कलंकित करने वाले  52 वर्षीय कतील शेख को लखनऊ के गोमती नगर थाने की पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल की सीखचों में कैद कर दिया है।   मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ समय पहले एक गरीब परिवार की 24 वर्षीया लड़की  शिवानी लखनऊ में रोजगार की तलाश के दौरान कतील शेख से टकरा गयी। इसने उस लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने पटाया फिर नशीला पदार्थ खिला कर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा । जबकि कतील पहले से दो बीबियों का पति  और तीन बच्चों का पिता है। तीसरी शादी का झांसा देकर युवती को अपने हबस का शिकार बना लिया था।  पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम के साथ थाना गोमती नगर मे मुकदमा पंजीकृत कराया इसके बाद पुलिस ने 30 अगस्त 20 को कतील शेख को गिरफ्तार कर उसके अपराध के तहत जेल रवाना क...

प्राइवेट अस्पतालों पर सीएम का शिकंजा शासन द्वारा निर्धारित फीस से अधिक ली तो होगी कार्यवाही

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसते हुए कहा है कि निजी चिकित्सालयों में इलाज के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क न लिया जाए। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों तथा अन्य बीमारियों के मरीजों को घरों पर रहने की अनुमति न दी जाए। अपने गृह जनपद गोरखपुर में रविवार को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, सड़कों के निर्माण, स्वच्छता और सेनेटाइजेशन के सम्बन्ध में बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टेस्टिंग और बेडों की संख्या बढ़ाने तथा कोरोना से बचाव की दिशा में प्रभावी कार्यवाही व जन जागरूकता लाने का निर्देश दिया और बीआरडी मेडिकल काॅलेज के बाल रोग चिकित्सा संस्थान में जल्द से जल्द कोविड अस्पताल चालू करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने सुपरस्पेशियलिटी भवन में ऑक्सीजन प्लान्ट एक्टिवेट कराकर 50 और बेडों की सुविधा जल्द शुरू की जाए। मुख्यमंत्री ने इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम से होम आइसोलेशन मे...