ताजिया दफ़न को लेकर ताजिया दार व प्रशासन में झड़प, ताजिया हुआ दफ़न,तीन सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर । नगर कोतवाली क्षेत्र स्थिति बेगमगंज में आज सोमवार को ताजिया दफन करने जा रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गयी। इस पर जहाँ सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाए घरों से ताजिया लेकर निकल पड़े और बीच सड़क ही सदर इमामबाड़े के पास मातम करने लगे। वहीं प्रशासन भी बड़ी संख्या में पुलिस बल के लोगों को रोकने पहुंच गया। इससे पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। मौके की नज़ाकत भांपते हुए आनन फानन में डीएम व एसपी ने समय रहते लोगों को समझा लिया और बारी बारी से ताजिया सदर इमामबाड़ा में दफन कराया। इस मामले में कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी थी एक सिपाही ने ताजिया को नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते बात अधिक बिगड़ने लगी थी। पुलिस अफवाह उड़ाने वालों को चिंह्नित करने में जुटी है। खबर मिली है कि इस मामले में प्रशासन की सहमति पर पुलिस ने तीन सौ लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया जाता है कि घरों में रखे गए ताजिया दफन करने के लिए सोमवार को एक व्यक्ति सदर इमामबाड़े पर पहुंचा तो वहां ताला बंद था। इसके चलते वह नदी की ओ...