एल-2अस्पताल में खाली स्थानों पर और 50 बेड की व्यवस्था करने का डीएम ने दिया निर्देश



   जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल में बने एल-2 कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मे जिलाधिकारी ने अस्पताल में लगे आठ वेंटीलेटर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट, अस्पताल में बने 100 बेड एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। 
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी अतिरिक्त खाली स्थान है उसमें 50 बेड की और व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने चतुर्थ तल पर  डॉक्टरों हेतु रुकने की व्यवस्था  का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाना बनाने की व्यवस्था के लिए यहीं पर एक रूम में किचन की व्यवस्था की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार से जानकारी प्राप्त की कि लिफ्ट में अगर कोई व्यक्ति फंस गया तो किस प्रकार से वह सहायता प्राप्त कर सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किसी कारणवश अगर कोई व्यक्ति फस जाता है तो उसमें 30 सेकंड के बाद अलार्म बज जाएगा, जिससे जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*

डीएम की अध्यक्षता मे राजमार्ग के ज़मीन अधिग्रहण के मामलें में निस्तारण शुरू, किसानों ने डीएम के सार्थक पहल पर लगाया जयकारा, किसानों के चेहरे खिले