Posts

Showing posts from July 8, 2021

जगतगुरु रामभद्राचार्य के बयान से सियासत में आया भूचाल, यूपी सरकार को जानें क्यों कहा सोशल मीडिया की सरकार

Image
जगदगुरु रामभद्राचार्य ने पहली बार योगी सरकार के खिलाफ बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले से असहमति जताई है। दरअसल बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जगदगुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने जगदगुरु से कई मामलों पर बातचीत की। संघ प्रमुख के अलावा दत्तात्रेय होसबोले, चंपत राय और तुलसी पीठ आचार्य रामचंद्र दास भी मौजूद थे। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने यूपी की सरकार को सोशल मीडिया की सरकार बता दिया। उन्होंने प्रदेश की सरकार के कामकाज को लेकर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने सरकार का कोई जमीनी आधार नहीं नजर आता है सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है। लेकिन उन्होंने यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की बात कही। आरएसएस प्रमुख से मुलाकात के बाद रामभद्राचार्य ने गोहत्या को पूरी तरह से रोकने की बात कही। जगदगुरु ने भागवत के बयान को गलत बताया। उनका कहना है कि मोहन भागवत का सभी भारतीयों का डीएनए एक ही होने वाली उचित नहीं है।

प्रमुख चुनाव : मतदान करने के लिए ये परिचय होगे मान्य, मतदान स्थल पर जानें किसका प्रवेश रहेगा वर्जित

Image
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले प्रपत्रों की सूची उपलब्ध कराई गई है, जिसमे मतदान हेतु मतदाताओं की पहचान के संबंध में विकल्प उपलब्ध कराया गया है। प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान हेतु मतदाताओं की पहचान के संबंध में मतदान स्थल पर निम्नलिखित पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र उसके पास होना अनिवार्य होगा, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र (एपिक), आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य/केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख यथा-पट्टा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड, आदि। अद्यतन फोटोयुक्त किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा भूतपूर्व स

डीएम के कड़े तेवर कहा 15 जुलाई तक पुल छोटे वाहनों के लिए चालू हो जाना चाहिए

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा लगातार प्रयास रत है कि सिटी स्टेशन के पास जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर बन रहा रेल उपर गामी पुल पर आवा गमन जल्द से जल्द चालू हो सके इसी के मद्देनजर आज फिर जिलाधिकारी ने सिटी रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन रेल उपरगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया । हलांकि जिलाधिकारी के कड़े तेवर के चलते निरीक्षण के दौरान कार्य तीव्र गति से होता पाया गया । इसके बावजूद उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण खंड जौनपुर जयप्रकाश गुप्ता को निर्देश दिया कि मजदूरों की संख्या और बढ़ाई जाए, जिससे किसी भी दशा में 15 जुलाई 2021 तक छोटे वाहनों के लिए चालू किया जा सके। इस अवसर पर जेई अनिल कुमार गंगवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

मानव जीवन में वृक्ष की होती है महत्वपूर्ण भूमिका, इसलिए वृक्षारोपण है जरूरी - मोहन प्रसाद वर्मा

Image
जौनपुर। शहर के अकबरपुर आदम निकट शीतला चौकिया मार्ग पर स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण का कार्य सम्पादित हुआ। पौधरोपण जाने-माने समाजसेवी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के पिता मोहन प्रसाद वर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने आम का एक फलदार वृक्ष लगाया। तत्पश्चात मंदिर गर्भगृह में एक सभा आयोजित हुई। मुख्य अतिथि मोहन प्रसाद वर्मा ने कहा कि समाज निर्माण के लिए युवाओं की शक्त जरूरत है उन्हे इसके लिए आगे आना चाहिए। इसके बाद उन्होंने तमाम तरह की नसीहतें दी और कहा कि वृक्ष से जीवन जीने के लिए आक्सीजन मिलती है एक वृक्ष तमाम जिन्दगियों को जीवन देता है। वृक्ष हमे फल के जरिए हमें आहार भी देता है। मानव के जीवन में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।इस अवसर पर महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, भानु प्रताप विश्वकर्मा, डा. ओमप्रकाश गुप्त आदि लोग वृक्षारोपण में अपना सहयोग देते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

बाप ने बेटी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट फिर हुआ फरार, घर में मचा कोहराम,पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

Image
प्रदेश के जनपद कन्नौज में एक पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी‚ जिससे बेटी ने मौके पर ही तड़प–तड़प कर दम तोड़ दिया। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस हत्या की बजह जानने में जुटी हुई है। जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के विजई नगला गांव में एक पिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ही 18 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से भाग निकला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच जुटी हुई है।  बताते चलें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर ग्राम पंचायत के विजई नगला निवासी वीर सिंह की 18 वर्षीय पुत्री शालिनी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। बुधवार की देर रात वीर सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी शालिनी को अप

प्रमुख चुनाव : नामांकन के बाद इन पांच ब्लाको में निर्विरोध निर्वाचित हो गये प्रमुख

Image
जौनपुर। क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए जनपद के सभी 21 विकास खण्ड मुख्यालययों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के आज तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। तीन बजे के बाद जिले के पांच विकास खण्डों में प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए है शेष 16 विकास खण्डों में दस जुलाई को मतदान कराया जायेगा। निर्विरोध प्रमुख चयनित होने वाले विकास खण्डों में रामनगर तारा देवी भाजपा,बरसठी अनिल शुक्ला भाजपा, केराकत से सरोजा देवी भाजपा,डोभी से विद्या देवी भाजपा, बक्शा से मनोज कुमार यादव निर्दल निर्वाचित घोषित किए गये है। इस तरह भाजपा ने चार ब्लकों पर कब्जा कर लिया है।  इसके अलांवा 16 विकास खण्डों पर नामांकन के पश्चात पत्रो की जांच की गयी इस चुनाव में सपा और भाजपा का सीधा मुकाबला हो रहा है। सबसे कड़ा मुकाबला शाहगंज सोंधी, खुटहन ,करंजा कला, जलालपुर और सिकरारा, सिरकोनी तथा धर्मापुर  बदलापुर, मड़ियाहूं विकास खण्डों में माना जा रहा है। इन विकास खण्डों में परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से सत्ताधारी दल के जन प्रतिनिधियों का इनवालमेन्ट माना जा रहा है। खबर यह भी है कि कई ब्लाक ऐसे भी है जहां सपा से टक्कर लेने

अपहृत नाबालिग को बरामद कर पुलिस ने अपहरण कर्ता को भेजा सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना सरायख्वाज क्षेत्र स्थित ग्राम पाल्हामऊ से एक हिन्दू नाबालिग लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण कराने के प्रयास खबर पर थाना सरायख्वाज पुलिस ने 36 घन्टे में नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए अपहरण कर्ता एवं उसको सहयोग करने वाले उसके मौलाना भाई को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।  बता दे कि बीते 06 जुलाई 21 को पाल्हामऊ निवासी महिला ने तहरीर दिया कि मुस्लिम समुदाय के अख्तर पुत्र इब्राहि‍म नामक युवक उसके नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है उसका धर्मांतरण करा कर उसके साथ जुल्म कर सकता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुअसं 211/21 से धारा 363 , 366 भादवि के तहत पंजीकृत कर खोज बीन शुरू किया आज लड़की को बरामद करते हुए अपहरण कर्ता अख्तर पुत्र इब्राहि‍म और उसे सहयोग करने वाले उसके भाई मौलाना फैज पुत्र इब्राहि‍म को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में जेल रवाना कर दिया।  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि फैज ने इस अपहरण काण्ड में अपने भाई को पैसा देने से अपहरण करने तक में सहयोगी रहा है। युवक ने स्वीकार किया कि वह आजमगढ़ से गोण्डा जा रहा था वहीं धर्मांतरण कर

क्षेत्र पंचायत प्रमुख के नामांकन से पहले सत्ताधारी दल के दो विधायक आमने सामने, समर्थको में आधी रात को खूनी जंग

Image
जौनपुर। जनपद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले ही सत्तारूढ दल के दो जन प्रतिनिधियों के समर्थको के बीच अर्ध रात्रि को खूनी जंग ने जिले की कानून व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। हलांकि घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है और पुलिस विधिक कार्यवाई भी कर रही है लेकिन दो जन प्रतिनिधयों के बीच की जंग के सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। यहां बता दे कि जनपद के विकास खण्ड जलालपुर प्रमुख पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है चुनाव लड़ने के लिए दो दावेदार मैदान में है  एक भाजपा से केराकत विधायक दिनेश चौधरी के परिवार से कमलेश कुमारी तो दूसरी जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग से जनपद के महा घोटाले बाज शिक्षा माफिया बेदीराम परिवार से बदामा देवी का नाम था। दोनों भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किये थे। भाजपा ने केराकत विधायक परिवार की कमलेश कुमारी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज बेदीराम ने जफराबाद विधायक के सह पर बागी प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया

क्राइम ब्रांच का बनकर व्यापारियों से 60 लाख रुपए की ठगी, घटना की जांच शुरू जानें क्या है पूरा मामले

Image
प्रदेश के झांसी-ग्वालियर के बीच तीन व्यापारियों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। तीन व्यापारियों से करीब 60 लाख की ठगी की गई है। मिली जानकारी के मुताबित इस कांड का मास्टर माइंड व्यापम कांड में निलंबित जवान सतेन्द्र कुमार गु्र्जर निकला है। संतेन्द्र कुमार गुर्जर का रिश्तेदार जो आरपीएफ ग्वालियर में पदस्थ है। उसको नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसी के साथ देने वालें आरपीएफ के कारखास एएसआई समेत दो को संस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर ग्वालियर की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। जिस आधार पर वह भी जांच के घेर में आ गए हैं। इस कार्यवाई को लेकर आरपीएफ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।  क्राइम ब्रांच के नाम पर की ठगी मिली जानकारी की के मुताबित झांसी ग्वालियर के मध्य वर्दीधारी ही ठग बन गए और व्यापारियों के साथ लाखों की ठगी की घटना को अंजाम दे डाला। इन लोगों ने डबरा स्टेशन पार करने के बाद खुद को राजस्थान क्राइम ब्रांच का बताकर झाँसी के बड़ा बाजार में रहने वाले राकेश अग्रवाल, सागर अग्रवाल व संजय कुमार गुप्ता से 60 लाख की ठगी कर डाली थी। व्यापारियों से कहा कि यह

थाना के सामने महिला को आई लव यू कहना जाने कितना मंहगा पड़ा, चर्चा का बिषय

Image
हौसला बुलंद रोमियो का दुस्‍साहस तो देखिए ठीक थाने के ही सामने महिला संग छेड़खानी वो भी शराब के नशे में कर बैठे। इसके बाद जो हुआ उसकी गवाह जनता भी बनी और अब आप भी बनने जा रहे हैं। जी हां, ऐसे लोगों की बीच सड़क न सिर्फ पिटाई हुई बल्कि थाने ले जाकर फ‍िटनेस भी पुलिस ने बनाया और वाहन भी सीज कर दिया।   पूरा मामला अहरौला थाने के सामने बोलेरो सवार चार रोमियो का है। जहां महिला को आई लव यू बोलना भारी पड़ गया। अहरौला आजमगढ़ में बीती रात 10 बजे थाने से करीब 10 कदम पहले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अहरौला कस्‍बे की तरफ से आ रही एक बोलेरो में चार लोग सवार नशे में चले जा रहे थे। बोलेरो जैसे ही थाने से 50 कदम पहले पहुंची कि उसी समय अस्पताल से एक महिला बाहर निकली और उसी समय थाने के गेट से एक महिला आरक्षी ड्यूटी करके कस्बे की तरफ अपने क्वार्टर पर जा रही थी। इस दौरान बोलेरो सवार मनचलों ने महिला को अकेली पाकर आई लव यू बोल दिया और कुछ अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया। जिसके बाद महिला ने तत्काल समय ना गवाते हुए थाने के सामने से निकल रही महिला आरक्षी को मदद के लिए गुहार लगाई। तब तक महिला

आखिर आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों के नियुक्तियों पर सरकार ने ब्रेक क्यों लगाया ?

Image
यूपी में आंगनबाड़ी में चल रही 53 हजार कार्यकत्रियों व सेविकाओं की नियुक्तियों पर ब्रेक लग गया है। लगभग डेढ़ दर्जन जिले ही आवेदन पत्र ले पाए हैं जबकि बाकी जिले अभी आरक्षण की स्थिति साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। शासन से भेजे गए पत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आरक्षण को लेकर प्राविधान नहीं किया गया है। वहीं बाकी आरक्षण की स्थिति भी साफ नहीं की गई है। बाकी जिलों ने शासन को पत्र लिख कर पूछा है कि ज्यादातर जिलों में एसटी वर्ग के लोग उपलब्ध नहीं है लेकिन आदेश में एसटी की जनसंख्या न होने पर एससी से पदों के भरे जाने के बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है। वहीं परियोजना स्तर से पहले से एससी, ओबीसी कोटा अपूर्ण होने की स्थिति में नए केन्द्रों में एससी, ओबीसी का अवशेष कोटा समायोजित करते हुए जिला स्तर पर आरक्षण का कोटा पूरा किया जाएगा या फिर नया कोटा बनाया जाएगा? बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने मार्च में आदेश जारी करते हुए जिलों को अपने स्तर से रिक्तियों की संख्या आरक्षणवार तय करने का आदेश दिया था। भर्ती मई के दूसरे हफ्ते तक पूरी की जानी थी। यह भर्तियां 2011 के बाद ह