जगतगुरु रामभद्राचार्य के बयान से सियासत में आया भूचाल, यूपी सरकार को जानें क्यों कहा सोशल मीडिया की सरकार



जगदगुरु रामभद्राचार्य ने पहली बार योगी सरकार के खिलाफ बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले से असहमति जताई है। दरअसल बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जगदगुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने जगदगुरु से कई मामलों पर बातचीत की। संघ प्रमुख के अलावा दत्तात्रेय होसबोले, चंपत राय और तुलसी पीठ आचार्य रामचंद्र दास भी मौजूद थे। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने यूपी की सरकार को सोशल मीडिया की सरकार बता दिया। उन्होंने प्रदेश की सरकार के कामकाज को लेकर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने सरकार का कोई जमीनी आधार नहीं नजर आता है सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है। लेकिन उन्होंने यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनने की बात कही। आरएसएस प्रमुख से मुलाकात के बाद रामभद्राचार्य ने गोहत्या को पूरी तरह से रोकने की बात कही। जगदगुरु ने भागवत के बयान को गलत बताया। उनका कहना है कि मोहन भागवत का सभी भारतीयों का डीएनए एक ही होने वाली उचित नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत