Posts

Showing posts from March 13, 2021

माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली 38वॉ वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस श्रृंगारोत्सव भण्डारे के साथ सम्पन्न

Image
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे के निकट श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 38वां वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस एवं भव्य श्रंगारोत्सव के दूसरे दिन सायंकाल बड़े धूम-धाम से विशाल भण्डारे  के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों को ताता लगा रहा।  सांय मन्दिर पर हवन पूजन  एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक- पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनाश कर सौभाग्य का उदय कर देती है। पूर्ण श्रद्धा अटल पूजन-अर्चन व नाम स्मरण भक्तों के जीवन प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है । काली परम करुणामयी एवं महाकल्याणी है। कलयुग में मां काली श्रृंगार पर दर्शन -पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 महाशिवरात्रि के दिन किया गया था। तभी से यह आयोजन निरंतर

बिकरू कान्ड में फंसे पुलिस के अधिकारी और सिपाही,कार्यवाही होने की प्रबल संभावना

Image
बहुचर्चित बिकरू कांड में जांच की आंच में फंसे अफसरों के अलावा 76 और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने के संभावना बढ़ गई है। एडवोकेट ने आधा दर्जन आईपीएस, 16 पीपीएस अधिकारियों समेत 54 पुलिस कर्मियों पर संलिप्तता का आरोप लगाकर सूची सौंप दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृह सचिव यूपी को पत्र भेजकर कार्रवाई कराने और गृह मंत्रालय को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है। गृह मंत्रालय में तैनात अनुभाग अधिकारी राकेश सिन्हा ने गृह सचिव को पत्र भेजा है। एडवोकेट सौरभ सिंह भदौरिया के मुताबिक गृह मंत्रालय में 76 पुलिस कर्मियों की शिकायत की गई थी। इसमें 6 आईपीएस भी हैं। यह वह अधिकारी हैं जिन्होंने समय-समय पर विकास दुबे और जयकांत बाजपेई की मदद की है। इसके अलावा बाकी के पुलिस कर्मियों ने निचले स्तर पर कानून से बचाने में दोनों कुख्यातों का साथ दिया है। एडवोकेट ने बताया कि अगले सप्ताह गृह सचिव ने बयान देने के लिए बुलाया है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित 20 सपाइयों पर दर्ज हुआ मुकदमा

Image
सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मुरादाबाद के एक होटल में पत्रकारों की पिटाई के मामले में अखिलेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है. अखिलेश यादव के अलावा नामजद रिपोर्ट में 20 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओ पर भी मुकदमा दर्ज है. गौरतलब है कि गुरुवार को अखिलेश यादव की मुरादाबाद की एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर बवाल हुआ था. पीसी के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. सपा कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. अखिलेश तय समय पर प्रेस कांफ्रेंस में दो घंटे की देरी से पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते समय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. पत्रकारों ने जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पारिवारिक संबंध और आजम खान पर सवाल पूछा, तो उनका गुस्सा भड़क गया. अखिलेश यादव के मंच से उतरने पर सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी थी. इस दौरान एक पत्रकार घायल होकर गिर गया. पत्रकार ने जब अखिलेश यादव से घटना की शिकायत की, तो अखिलेश यादव ने गुस्से में पत्रकारों पर बीजेपी के लिए क

वरूणा ट्रेन का संचालन शुरू होना कहीं प्राईवेटाईजेसन तो नहीं, उठने लगे सवाल

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के पश्चात केन्द्र सरकार एवं रेलवे बोर्ड देश के हर इलाके की ट्रेनो का संचालन शुरू कर दिया लेकिन देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आर्थिक नगरी कानपुर तक चलने वाली वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन न किये जाने पर सरकार और रेलवे बोर्ड दोनों को आवाम सवालों के कटघरे में खड़ा कर रही है।  बतादे कि वाराणसी से लखनऊ और कानपुर तक चलने वाली वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन कोरोना काल के पहले प्रतिदिन चलती थी तो इसका पूरा लाभ पूर्वांचल के लोगों को मिल रहा था। यात्री व्यापारी कर्मचारी आदि लोग सुबह लखनऊ कानपुर जा कर शाम को वापस अपने घरों को लौट जाते रहे है। इसका परिणाम यह था ट्रेन खचाखच भरी जाती थी और उसी तरह वापस भी होती रही। जन मानस के साथ रेलवे बोर्ड को भी बड़ा मुनाफा हो रहा था।  कोरोना महामारी आने के बाद ट्रेन का संचालन बन्द किया गया तो संचालन शुरू होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सूत्र की माने तो खबर यह आ रही है कि सरकार इस ट्रेन का प्राईवेटाईजेसन करने की फिराक में है इसके बाद इस ट्रेन का किराया तीन गुना बढ़ा कर प्राइवेट कम्पनी चलायेगी

जिलाधिकारी के हाथों मिला उपकरण तो खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे

Image
बीआरसी सिकरारा पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत लगे शिविर में 419 बच्चों को वितरित किया गया 605 उपकरण जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को बीआरसी सिकरारा परिसर में आयोजित दिव्यांग बच्चो को उपकरण वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 419 दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से जरूरत का उपकरण वितरण किया तो उनके खुशी का ठिकाना नही रहा।  इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को विशेष स्नेह, सहयोग व प्रशंसा की आवश्यकता है। दिव्यांग बच्चे प्रतिभा के धनी हैं, उन्हें कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के अलावा अन्य कलाओं व शिल्पों के प्रति रूचि होना भी जरूरी है। बच्चों में विभिन्न कौशल व कलाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विशेषकर दिव्यांग बच्चों को अपनी शारीरिक व मानसिक सीमाओं का विस्तार करते हुए अपनी कल्पनाओं को साकार रूप देने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के बाद दिव्यांग बच्चे की मां के हाथों से फीता कटवाकर शिविर का उद्घाट

बच्चों का मस्तिष्क कोरे कागज के समान, उन्हें संवारने में शिक्षक की भूमिका अहम - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
     जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा बच्चों का मस्तिष्क कोरे कागज के समान है उन्हें सजाने सँवारने में शिक्षकों की भूमिका अहम है। जिलाधिकारी ने उक्त उद्दगार शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव के तहत मिशन प्रेरणा संगोष्ठी व स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा शिक्षक उस जौहरी के समान है जो कोयले से हीरे की परख कर लेता है, संगोष्ठी में शिक्षकों व बच्चों द्वारा प्रभावपूर्ण तरीके से पीपीटी के द्वारा किए गए प्रजेंटेशन को देखकर तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी परिषदीय स्कूलों में पढ़े है लेकिन पिछले 15 से 20 वर्षों में जिस तरह से परिषदीय स्कूलों से लोगो का मोहभंग हुआ उससे लोगो का विश्वास उठ गया था लेकिन कायाकल्प योजना व मिशन प्रेरणा से जुड़कर  जिस तरह से शिक्षक मेहनत कर रहे है उसके परिणाम परिलक्षित हो रहे है। आने वाला समय परिषदीय स्कूलों का है ।वह दिन दूर नही जब लोग अपने बच्चों के एडमिशन के लिए हमारे पास भी सिफारिश करेंगे।  पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा बच्चे जिस विश्वास व साहस के साथ प्रस्तुतीकरण कर रहे है उसे दे

नई शिक्षा नीति में वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा-प्रो अजय वाघ

Image
जौनपुर। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर ऑनलाइन  सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के छठवें दिन बतौर वक्ता  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय अमरकंटक के   प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय वाघ ने नई शिक्षा नीति 2020 में  वोकेशनल पाठ्यक्रम की आवश्यकता विषय पर संबोधित किया।  उन्होंने कहा की भारत आत्म निर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है l नई शिक्षा नीति में वोकेशनल पाठ्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया है।  उन्होंने कहा कि भविष्य में आने वाले कार्य का स्वरूप बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे अतएव शिक्षा में लचीलापन होना चाहिए। लोक शिक्षा और प्रोफेशनल शिक्षा को एक दूसरे का पूरक होना होगा l उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता ऐसी हो जो कि उद्योगों के मानक अनुसार हो जिससे रोजगार के अवसर सुगम हो सके। शिक्षण संस्थानों को आज के उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप अपने पाठ्यक्रम का निर्माण करना होगा। कार्यक्रम समन्वयक प्रो मानस पांडे  ने प्रतिभागियों के स्वागत और धन्यवाद डाॅ धर्म

पत्नी ने पहले अपने पति से शारीरिक संबंध बनाया फिर कर दी उसकी हत्या अब पहुंची जेल

Image
औरत अपने पति की हर बात सहन कर लेती है, लेकिन उसकी बेवफाई को बर्दाश्त नहीं कर पाती और किसी भी हद तक चली जाती है। बेवफाई में हद पार करने का एक मामला महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह उस शख्स की पांचवी पत्नी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।  जानकारी के मुताबिक, महिला को अपने पति की बेवफाई का पता चला था। ऐसे में उसने बदला लेने की ठान ली। उसने अपने पति को बेहद मुहब्बत के साथ कुर्सी पर बैठाया और उसे पॉर्न वीडियो दिखाने लगी। वीडियो के हिसाब से उसने अपने पति को कुर्सी से बांध दिया और शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद उसने गला रेतकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।  जांच में मृतक की शिनाख्त लक्ष्मण मलिक के रूप में हुई, जो नागपुर में अकेले रहता था। बताया जा रहा है कि वह सेवानिवृत्त हो चुका था और पेंशन के पैसों को लेकर भी उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। इस बीच बीते 08 मार्च को पत्नी स्वाति नागपुर पहुंची और लक्ष्मण से अपनी बात मनवाने क

पंचायत के चुनाव में बसपा पांच लाख रुपये में खुले आम बेंच रही है अपने वोटरों को

Image
  जौनपुर। बसपा अपना बैनर देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से धनोपार्जन कर उनका शोषण करने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। जब किसी स्तर का चुनाव आता है बसपा से जुड़े  मतदाताओं की कीमत वसूलने से बाज नहीं आ रही है। प्रदेश में आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में एक बार फिर बसपा द्वारा पार्टी से जुड़े मतदाताओं की कीमत वसूलने का मामला सामने आ गया है। बसपा का एक बड़ा पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति से खुले आम पांच लाख रुपए की मांग करते हुए कहता है कि उपर से आदेश आया है। पार्टी का समर्थित बनाने के लिए पैसा देना ही होगा।  यहाँ बता दे कि शोसल मीडिया पर एक आडियो वायरल जो बसपा के कोआर्डिनेटर अमर जीत गौतम एवं वार्ड संख्या 18 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले डा इन्द्रसेन मौर्य का बताया जा रहा है। दोनों के बीच बात चीत में इतना तो स्पष्ट हो गया है बसपा के पदाधिकारी द्वारा खुल कर कहा गया कि प्रत्येक विधानसभा से 25 लाख रुपये उपर तक पहुँचाना है ऐसे में बसपा का समर्थित प्रत्याशी बनने के लिए पांच लाख रुपये लेना ही पड़ेगा ऐसा उपर से निर्देश है।  दूसरी ओर

प्यार मे पागल तीन बच्चों की माँ 15 वर्षीय छात्र के साथ घर से हुईं फरार

Image
एक मुहावरा है इश्क न जाने जात कुजात,भूख न देखे जूठा भात और नींद न देखे टूटी खाट इसी को चरितार्थ कर रही जनपद गोरखपुर की एक घटना आज कल चर्चा का बिषय बनी हुई है। जी हां गोरखपुर के थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्‍चों की मां सातवीं कक्षा के 15 वर्षीय  छात्र के साथ घर से फरार हो गई। लड़के के परिवार वालों ने पुलिस से अपने लड़के की तलाश हेतु गुहार लगाई है।अब पुलिस महिला और उसके साथ गायब हुए सातवीं के छात्र की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र की उम्र 15 वर्ष है। गांववालों का कहना है कि महिला और छात्र लम्‍बे समय से एक-दूसरे से मिलते जुलते रहे । लेकिन किसी ने कभी सोचा नहीं था दोनों इस तरह फरार हो जाएंगे। 11/12 मार्च की रात को अचानक दोनों गायब हो गए। गांव में तीन बच्‍चों की मां और सातवीं कक्षा के छात्र संग  गायब होने की सूचना से हल्‍ला मच गया। लड़के के परिवारवालों का कहना है कि दोनों की तलाश में दिन-रात एक कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो उन्‍होंने पुलिस को घटना की सूचना

दहेज़ के लिए पति ने दो बच्चों की मां को मार पीट कर घर से भगाया,जाने पूरी घटना क्या है

Image
सरकार ने कानून तो बना दिया कि दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है। लेकिन क्या इसका देश के किसी भी प्रदेश में इसका पालन हो रहा है यह एक बड़ा सवाल है जी हां ताजा मामला पश्चिम चंपारण से ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है। एक विवाहित का आरोप है कि पांच साल पहले घर वालों ने दहेज देकर शादी किया। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पति को अब फिर दहेज की याद आने लगी है। बताते दें कि जिले के धनहा थाने के कठार गांव में दो बच्चों की मां को दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। इस संबंध में उक्त महिला ने पति सहित आधा दर्जन लोगों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर जिला स्थित विशुनपुरा थाने के बड़हरा मठिया निवासी सुगी देवी की शादी पांच साल पहले भोला राम से हुई। शादी के समय मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया। जहां उसने दो ब'चों को जन्म दिया। इधर हाल के दिनों में उसके पति भोला राम  दहेज में एक बाइक की मांग करने लगे। इसकी जानकारी महिला ने मायके वालों को दी। लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने के का