Posts

Showing posts from June 7, 2023

लखनऊ की कोर्ट में कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की हत्यारे विजय यादव का जौनपुर में कोई बड़ा अपराधिक इतिहास नहीं

Image
जौनपुर। लखनऊ के सिविल कोर्ट में पश्चिम यूपी के अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी बदमाश विजय यादव (25)  जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का रहने वाला है। आजमगढ़ जिले की सीमा से सटा गांव सुल्तानपुर उसका पैतृक गांव है। बुधवार शाम को इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में चर्चा शुरू हो गई।पुलिस ने उसके घर पर पहुंचकर पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली। पता चला कि विजय 2016 में एक किशोरी के भगाने के मामले में कुछ महीने तक हवालात में रहा है। हालांकि अब उस मामले में सुलह हो चुकी है। 2020 में उस पर महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र की सीमा से महज एक किमी पहले स्थित केराकत के सुल्तानपुर गांव निवासी श्यामा यादव के चार पुत्रों में विजय दूसरे नंबर का है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, बड़ा भाई दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। विजय मुंबई में रहता था। वह जरायम की दुनिया में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी न तो गांव के लोगों को है और न ही परिवार में किसी को कोई

आयकर विभाग की टीमों ने लखनऊ स्थित अमरावती ग्रुप के कई ठिकानों पर की छापेमारी

Image
लखनऊ आयकर विभाग की टीम के लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और नोएडा में पिनटेल, अमरावी और एक्सेला बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर की छापेमारी से हड़कंप की स्थित रही है। बताया जा रहा है कि कई ब्यूरोक्रेट्स ने इन कंपनियों के जरिए अपनी काली कमाई को रीयल एस्टेट के कारोबार में खपाने का काम किया है। लखनऊ में आयकर विभाग की जांच इकाई ने बुधवार तड़के बिल्डर एवं ऑटोमोबाइल्स कारोबारी के कुल 36 ठिकानों पर छापामारी करके जांच शुरू की है। इनमें बिल्डर के 25 और ऑटोमोबाइल्स कारोबारी 11 ठिकानों में आवास, कारोबार स्थल, शोरूम शामिल हैं। रियल इस्टेट कंपनी अमरावती के रवि पांडेय एवं रजनीकांत मिश्रा के गोमतीनगर विपुलखंड स्थित आवास, सुल्तानपुर रोड स्थित प्रोजेक्ट स्थल एवं निरालानगर में अमरावती कंपनी के कार्यालय आदि में जांच हुई। आयकर अफसरों की एक टीम वृंदावन कॉलोनी में अमरावती कंपनी के सिलसिले में जमीनों की खरीद फरोख्त के दस्तावेजों को खंगाल रही है। ऑटोमूवर्स कंपनी पर दो छापामारी आयकर विभाग के द्वारा ऑटोमोबाइल्स कंपनी ऑटोमूवर्स के मुखिया मंजीत सिंह तलवार एवं संजीत सिंह तलवार के निरालानगर स्थि

जौनपुर के इस बदमाश ने लखनऊ की कोर्ट में संजीव जीवा को किया ढेर, मौके से हुआ गिरफ्तार

Image
  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की दिन दहाड़े लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्‍या कर दी गई।अचानक हुई इस घटना से पूरे कोर्ट पर‍िसर में हड़कंप मच गया। राजधानी लखनऊ के कोर्ट में बुधवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग के दौरान एक बच्ची को भी गोली लगी है। हत्यारा वकील की ड्रेस में था। घटना के बाद पकड़े गए एक बदमाश की पहचान विजय यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। हमले में एक सिपाही लाल मोहम्मद भी घायल हुआ है। हमले में घायल डेढ़ साल की बच्ची को बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। हमलावर वकील की ड्रेस में था और कोर्ट परिसर के बाहर वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा ने वर्ष 1995 से संगीन घटनाओं को अंजाम दिया। संजीव जीवा अंतर राज्य गैंग का लीडर था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में दो दर्जन मुकदमे दर्ज

पेंशन हमारा अधिकार हर हाल में हासिल करेंगे: इं हरि किशोर तिवारी

Image
पूरे प्रदेश में जन जागरण हेतु जाएगा पेंशन रथ: डॉ प्रदीप सिंह 27 जून को चारबाग स्टेडियम लखनऊ में होगी हुंकार रैली: दयाराम गुप्ता चेयरमैन संघर्ष समिति जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बुधवार को संयुक्त मंच जौनपुर द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश संयोजक इं हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में जनपद में आये पेंशन भ्रमण रथ का पूरे उत्साह के साथ जिले में भव्य स्वागत किया गया। पेंशन भ्रमण रथ के साथ चल रहे प्रदेश पदाधिकारियों का जिले के समस्त विभागों के केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों तथा पेंशनर्स ने कुल्हनामऊ मोड़  से कलेक्ट्रेट परिसर तक सैकड़ों दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के साथ विभिन्न विभागों के कार्यालयों के समक्ष रुकते हुए पुरानी पेंशन बहाल करो के नारे के साथ लगभग 10 किमी लंबा काफिला निकाला। प्रदेश संयोजक हरि किशोर तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है इस संघर्ष वर्ष में हर हाल में हम इसे हासिल करेंगे। उन्होंने 27 जून को चारबाग स्टेडियम लखनऊ में आयोजित हुंकार रैली मे सभी से आने की अपील क

पंचायत में निर्णय:अब इस गांव में किसी भी व्यक्ति के निधन पर नहीं होगी तेरहवीं, इस मद का पैसा जानें कहां होगा खर्च

Image
जनपद वाराणसी स्थित हरहुआ विकास खंड के वाजिदपुर गांव में अब किसी भी व्यक्ति का निधन हो जाने के बाद उसकी तेरहवीं नहीं की जाएगी। इसके लिए मंगलवार को गांव में स्थित पंचायत भवन पर ग्रामीणों की एक सभा बुलाई गई। सभा में गांव के रहने वाले सभी लोगों द्वारा सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि तेरहवीं करने की बजाय तेहरवीं में खर्च होने वाले रुपए से गांव के रहने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा तेरहवीं के दिन गांव में पौधरोपण किया जाएगा।  दरअसल, वाजिदपुर गांव में मंगलवार सुबह ग्राम प्रधान लालमन यादव और जिला पंचायत सदस्य मूलचंद यादव की अगुवाई में गांव के सभी लोगों की एक सभा बुलाई गई। सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान लालमन यादव ने कहा कि आज के बाद गांव में किसी भी व्यक्ति के निधन हो जाने के बाद उसकी तेरहवीं नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस किसी परिवार में किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है उस परिवार में लोग पहले से ही दुखी रहते हैं उसके बाद भी तेरहवीं आयोजित की जाती है। तेरहवीं करने के लिए मृतक के परिजनों को काफी परेश

टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और विधायक समर्थको के बीच जमकर मारपीट,पुलिस जांच में जुटी

Image
जनपद भदोही स्थित गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा के पास मंगलवार की देर अर्ध रात को टोलकर्मी व मझवां विधायक समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के मुताबिक मझवां विधायक डॉ. विजय कुमार बिंद अपने समर्थकों के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच लालानगर टोल प्लाजा के पास टोलकर्मियों के साथ उनके समर्थकों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। अब टोलकर्मियों ने आरोप लगाया है कि विधायक समर्थकों ने एक मोबाइल तोड़ दिया और सेंसर को भी नुकसान पहुंचाया। मारपीट में करारी, भदैली बरौत प्रयागराज निवासी टोलकर्मी मनीष कुमार सिंह (32) बुरी तरफ जख्मी हो गए। जिसे गोपीगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, दोनों पक्षों को लेकर थाने आई। जिसमें टोलकर्मियों की ओर से विधायक समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी गई। वहीं विधाय

डॉ प्रमोद कुमार यादव पीयू में रज्जू भैया संस्थान के निदेशक नामित, शिक्षकों ने दी बधाई

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया भौतकीय विज्ञान अध्ययन एव शोध संस्थान के भौतिकी विभाग के डॉ  प्रमोद कुमार यादव को  रज्जू भैया संस्थान का नया निदेशक नामित किया गया है। यह नियुक्ति वरिष्ठता और चक्रानुक्रम के अनुसार 3 वर्षों के लिए की गई है। इस पद पर इसके पहले प्रो. देवराज सिंह थे। डॉ प्रमोद यादव इसके पूर्व संस्थान के संस्थापक निदेशक रह चुके हैं। डा प्रमोद कुमार यादव अल्ट्रासोनिक्स नॉन डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग आफ नेनोमेटेरियल के विषय विशेषज्ञ हैं। डा. यादव के 70 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं  तथा वर्तमान में अभी राज्य सरकार की दो शोध परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। डॉ यादव शोध कार्य हेतु स्पेन, जर्मनी, फ्रांस आदि देशों की यात्रा कर चुके हैं। डॉ प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य संस्थान को शोध क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु प्रयास करना और अकादमिक क्षेत्रों में गति देते हुए  कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य के नेतृत्व में विश्वविद्य

टीडी पीजी कालेज के प्रोफेसर प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी की उठी मांग

Image
जौनपुर। टी0डी0 कालेज जौनपुर के प्रोफेसर प्रदीप सिंह का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच टी0डी0 कालेज के पुरातन छात्र और पूर्व छात्र नेता गौरव सिंह हलचल ने वाराणसी रेन्ज के डी0आई0जी0 अखिलेश चैरसिया से मिलकर प्रो0 प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर एक पत्रक सौंपा और ये मांग किया कि छात्रा के साथ जघन्य अपराध में संलिप्त प्रोफेसर प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी की जाये और इस प्रकरण की क्राइम ब्रांच या किसी अन्य थाने से विवेचना कराई जाये। चूंकि लाइन बाजार थाने के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चैकी टी0डी0 कालेज के चैकी इंचार्ज के द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना लाइन बाजार में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस निवेदन को संज्ञान में लेते हुए डी0आई0जी0 वाराणसी में पुलिस अधीक्षक जौनपुर से वार्ता की और यह निर्देश दिया कि अभियोग में कुछ प्रमुख धाराओं को जोड़कर प्रो0 प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया जाय। और इसकी विवेचना निष्पक्ष करायी जाय। आपको बताते चलें कि प्रदीप सिंह का एक वीडियो लगभग 10-15 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के कार्यालय म

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने दो थाना प्रभारियों का विकेट गिराया कर दिया लाइन हाजिर

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने आज बुधवार को फिर दो थानेदारो का विकेट गिरा दिया है। थाना कोतवाली मड़ियाहूं प्रभारी ओम नरायन सिंह की लम्बी शिकायत के बाद उन्हे लाइन हाजिर करते हुए  सुधीर आर्या को मड़ियाहूं का कोतवाल बना दिया है। ये वही आर्या है जब थाना लाइन बाजार के प्रभारी थे तो इन्ही के कार्यकाल में थाना परिसर से पुलिस विभाग की सरकारी गड़ी चोरी हो गयी थी जिससे पुलिस विभाग की खासी किरकिरी हुई थी। आज तक साफ नहीं हो सका कि चोरी गयी गाड़ी मिली या नहीं इसका पता नहीं चल सका है। दूसरे थाना प्रभारी बदलापुर विनीत राय को निलंबित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने पीआरओ अवनीश राय को थाना बदलापुर का प्रभारी बना दिया है। विनीत राय के उपर कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है सूत्र की माने तो जल्द कुछ और थाना प्रभारियों नाम स्थानान्तरण की लिस्ट में चल रहा है। कई थाना प्रभारी को लाइन की सेवा में आने की संभावना है 

पुलिसिया मुठभेड़ में सुबह पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Image
राजगढ़ थाना क्षेत्र के चुनार मार्ग बसेमरी बंधा के पास  जंगल मे बुधवार की सुबह पुलिस की 25 हजार के इनामी पशु तस्कर से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने  से पशु तस्कर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।  थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर सेमरी बंधा के पास जंगल में बुधवार की सुबह चार बजे पशु तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी।   पशु तस्कर लल्लू उर्फ नवी हुसैन  निवासी ग्राम खोराडीह थाना राजगढ़ जो थाना राजगढ़ का हिस्ट्रिशीटर है । जिसप 25 हजार का इनाम घोषित है। सुबह मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेरेबंदी की तो पशु तस्कर  ने पुलिस पर फायर किया। जिसके बाद पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई। जो तस्कर के बाएं पैर में लगी।  जिसे इलाज के लिए सीएचसी राजगढ़ में दाखिल किया गया है।  पुलिस ने जंगल से दो अन्य पशु तस्कर गनीराम उर्फ रामसागर निवासी खोराडीह  थाना राजगढ़ व अंगद चौहान निवासी ग्राम रामपुर थाना चार्ट जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया है। गनी राम पर भी 25 हजार का इनाम घोषित है।  इसनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस,   11 हजार रुपये , एक चाकू एक कुल्हाड़ी,  छह मवे

विधवा का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करता था शारीरिक शोषण, अब मामला पुलिस के पास

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में एक युवक ने विधवा महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसका यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही यह वीडियो अपने साथी भेजा तो वह भी उसे वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन उत्पीड़न करने लगा। दोनों वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार वर्ष से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। अब परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। एएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला करहल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव की रहने वाली युवती की शादी फर्रुखाबाद जिले में हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद पति की मौत हो गई। इसके कुछ समय बाद गांव के ही एक युवक ने उससे बातचीत करने लगा। वह उसे ढांढस बंधाता। इस पर वह उसे अपना हितैषी समझने लगी। धीरे-धीरे बात बढ़ी और युवक के साथ उसके शारीरिक संबंध बन गए। इस दौरान आरोपी ने महिला की अश्लील वीडियो बना लिया।  आरोपी ने यह वीडियो कन्नौज के रहने वाले अपने एक साथी के मोबाइल पर भेजा। इसके बाद दोनों ब्लैकमेल करके दोनों उसका यौन शोषण करने लगे। अब वह उनकी बात न मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं। परेशान होकर पी